फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी फिर जल्द ही अपने नए सीजन के साथ लोगो का मनोरंजन करने आने वाला है. हाल ही रोहित शेट्टी का शो खतरों के खिलाडी सीजन 11 को लेकर खूब चर्चा बनी हुई है. ‘खतरों के खिलाड़ी 11’ सीजन की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। कई सेलेब्स को इस शो के लिए अप्रोच किया गया है. तो आइए आज जानते है कि खतरों के खिलाडी सीजन 11 में कौन कौन सी हस्तियां शामिल होंगी. वही रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस शो की शूटिंग इस साल आबू धाबी में अगले महीने से होगी.
टीवी एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी को अक्सर शो में आदर्श पत्नी और बहु के रूप में देखा गया है. लेकिन अब जल्द ही दिव्यांका टीवी पर स्टंट करती नज़र आएँगी. सूत्रों के अनुसार दिव्यांका खतरों के खिलाडी सीजन 11 में नज़र आने वाली है. हाल ही में खबर आयी है कि दिव्यांका ने खतरों के खिलाडी के खिलाडी शो को साइन कर लिया है.
बिग बॉस सीजन 14 के फर्स्ट रनर अप रहे राहुल वैद्य भी इस शो में नज़र आ सकते है. सूत्रों के अनुसार बिग बॉस शो खत्म होने के कुछ हफ्तों बाद ही राहुल से इस शो के लिए कांटेक्ट किया गया था, इसके साथ ही राहुल वैद्य ने भी रोहित शेट्टी के टीवी शो खतरों के खिलाड़ी करने का फैसला किया है।
बिग बॉस सीजन 14 से अपनी पेचान बनाने वाली निक्की तम्बोली भी इस शो अपनी शिरकत कर सकती है. बिग्ग बोस में निक्की सेकंग रनर अप थी इस शो से निक्की को काफी पॉपुलैरिटी हासिल हुई है. जिस के बाद अब वो खतरों के खिलाडी शो में आ कर अपना जलवा दिखाएंगी.
एक्टर और बिग बॉस 14 सीजन में नज़र आए अभिनव शुक्ल भी इस शो में देखने को मिल सकते है. अभिनव शुक्ला को बिग बॉस 14 के सबसे सभ्य खिलाड़ी के रूप में जाना जाता है, फैंस ने शो में अभिनव को काफी पसंद किया था. सूत्रों के अनुसार फैंस के पसंदीदा अभिनव शुक्ल ने खतरों के खिलाडी सीजन 11 के लिए हां भी करदी है तो वो जल्द इस शो में नज़र आएंगे.
टीवी एक्टर अर्जुन बिजलानी (Ajrun Bijlani) छोटे पर्दे के उन सितारों में से एक हैं जो कि फैंस के दिलों पर राज करते हैं. फैंस अर्जुन को काफी पसंद करते है, अर्जुन जल्द ही खतरों का सामना करते देखा जाने वाला है. अर्जुन ने हाल ही में जानकारी दी थी कि वह रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ में भाग लेंगे.फैंस अर्जुन स्टंट करते हुए देखने के लिए काफी बेसब्र है.
टीवी शो महाभारत में कृष्ण बन कर दर्शको के दिलो पर राज करने वाले सौरभ राज जैन जल्द ही खतरों के खिलाडी में नज़र आएंगे. सौरभ भी इस शो में स्टंट कर फैंस को हैरान करने को तैयार है.
रोडीज से मशहूर हुए हैंडसम हंक वरुण सूद के लिए खतरों के खिलाड़ी 11 के मेकर्स ने अप्रोच किया है.
डीजे वाले बाबू गाने से पॉपुलर हुई सिंगर आस्था गिल भी इस लिस्ट में शामिल है. सूत्रों के मुताबिक आस्था भी इस शो का हिस्सा बनेंगी. खतरों के खिलाडी सीजन 11 की टीम ने आस्था को शो का ऑफर दिया था तो वही खबरे है की आस्था ने शो के लिए हामी भर दी है.
टीवी शो कसौटी ज़िंदगी की शो में कोमोलिका का किरदार निभाने वाली उर्वशी ढोलकिया, भी खतरों के खिलाडी के 11वें सीजन का हिस्सा होंगी उर्वशी ढोलकिया को आखिरी बार अपने एक्स बॉयफ्रेंड अनुज सचदेवा के साथ नच बलिए 9 में देखा गया था. वही सूत्रों के अनुसार बिग बॉस 6, नच बलिए 9 में भाग लेने के बाद अब वह खुद को चुनौती देना चाहते हैं और इस शो के लिए एक्शन स्टंट करना चाहते हैं ।
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…