कोरोना काल के बाद से तो ओटीटी प्लेटफार्म दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर हो गया है. वही बॉलीवुड इंडस्ट्री के पॉपुलर सेलेब्स को ओटीटी प्लेटफार्म ने अपनी ओर आकर्षित किया है. कई सेलेब्स ओटीटी प्लेटफार्म पर अपना डेब्यू कर चुके है तो वही माधुरी दीक्षित से शाहिद कपूर तक कई स्टार्स ऐसे है जो नए साल पर ओटीटी में अपना डेब्यू करने वाले है. तो आइये जानते है कौन से सेलेब्स इस लिस्ट में शामिल है.
माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit)
बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित ने बॉलीवुड और दर्शकों के दिल बनाई है. माधुरी काफी समय से बॉलीवुड से दूर है. वही अब माधुरी दीक्षित जल्द ही साल 2022 में अपना ओटीटी डेब्यू करने वाली है. माधुरी ‘फाइंडिंग अनामिका’ वेब शो से डिजिटल डेब्यू करेंगी। इस थ्रिलर वेब शो को नेटफ्लिक्स पर दिखाया जायेगा.
अजय देवगन (Ajay Devgn)
बॉलीवुड के पॉपुलर एक्टर अजय देवगन ने बॉलीवुड को कई बेहतरीन फिल्में दी है. वही अब अजय देवगन जल्द ही 2022 में ओटीटी पर भी धमाल मचाने वाले है. अजय डिज्नी प्लस हॉटस्टार की सीरीज ‘रुद्र-द एज ऑफ डार्कनेस’ से ओटीटी डेब्यू करने वाले है. ये वेब सीरीज लूथर नाम की इंग्लिश सीरीज का हिंदी रीमेक है.
अपारशक्ति खुराना (Aparshakti Khurana)
बॉलीवुड में अपनी दमदार एक्टिंग से दर्शकों के दिलों पर राज करने वाले अपारशक्ति खुराना भी इस साल ओटीटी डेब्यू करने वाले है. अपारशक्ति खुराना विक्रमादित्य मोटवानी की वेब सीरीज से डेब्यू करेंगे जिसका नाम होगा ‘साल 1947 से 1989 तक’.
सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha)
ऐक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा अमेजन प्राइम की ‘फॉलन’ वेब सीरीज से 2022 में ओटीटी की दुनिया में भी प्रवेश करने वाली है. इसके अलावा उनके पास एक और वेब सीरीज है जिसका नाम अभी तय नहीं है.
शाहिद कपूर (Shahid Kapoor)
बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर इसी साल डायरेक्टर्स राज और डीके की जोड़ी के साथ ओटीटी में अपना डेब्यू करने वाले है. हालाँकि अभी उनकी वेबस्टोरी का नाम और उसी जुड़ी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आयी है.
आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapur)
बॉलीवुड के हैंडसम हंक आदित्य रॉय कपूर ‘द नाइट मैनेजर’ के हिंदी रीमेक से अपना ओटीटी डेब्यू करेंगे। सूत्रों की माने तो आदित्य रॉय कपूर इस सीरीज में टॉम हिडलेस्टन की भूमिका निभाएंगे।