बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित आज अपना 55वां जन्मदिन मना रही हैं। 15 मई 1967 को मुंबई में महाराष्ट्रीयन फ़ैमिली में पैदा हुई माधुरी बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक है. महज 16 साल की उम्र में फिल्म अबोध से फिल्मों में कदम रखने वाली माधुरी दीक्षित ने बॉलीवुड में खुद को बड़े मुकाम तक पहुंचाया है. माधुरी काफी समय से फिल्मों से दूर है लेकिन फिर भी वो बेहद शानदार लाइफ जीती है. तो आइये आज माधुरी के जन्मदिन पर जानते है उनके लाइफ स्टाइल और नेट वर्थ के बारे में.
बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित का फ़िल्मी करियर काफी शानदार था. वही रिपोर्ट के अनुसार माधुरी की कुल नेटवर्थ करीब 250 करोड़ हैं. माधुरी एक फिल्म को करने के लिए 4-5 करोड़ चार्ज करती हैं. वही फिल्मों में एक्ट्रेस होने के सिवा माधुरी को रियलिटी शो में बतौर भी देखा गया है वो रियलिटी शो को जज करने के लिए एक सीजन के लिए करीब 24-25 करोड़ लेती हैं. इसके सिवा माधुरी कई ब्रांड एंडोर्स भी करती हैं और एक ब्रांड को एंडोर्स करने के लिए माधुरी लगभग 8 करोड़ रुपए चार्ज करती हैं.
माधुरी दीक्षित को महंगी गाड़ियों का शौक है उनके पास व्हाइट ऑडी, टोयोटा इनोवा क्रिस्टल, रोल्स रॉयस और स्कोडा रैपिड जैसी लग्जरी कार का कलेक्शन है. माधुरी दीक्षित मुंबई के लोखंडवाला में एक बेहद आलीशान घर में रहती हैं. उनके पास कई रियल एस्टेट प्रॉपर्टी भी है. माधुरी का मुंबई में पालाटियल में भी बंगला है। वही हरियाणा के पंचकूला में माधुरी दीक्षित की कोठी थे जिसे उन्होंने साल 2019 में बेच दिया.
माधुरी दीक्षित ने अपने फ़िल्मी करियर के पिक पर अमेरिकन डॉक्टर श्रीराम नेने से 17 अक्टूबर 1999 को शादी की थी। माधुरी और श्रीराम के दो बेटे हैं। जिनके नाम अरिन और रायन हैं। शादी के बाद माधुरी पति संग USA शिफ्ट हो गयी थी लेकिन फिर शादी के बाद 12 साल तक USA में रहने के बाद अब माधुरी और डॉ. नेने अपने दोनों बच्चों के साथ मुंबई शिफ्ट हो गए है.
माधुरी दीक्षित ने साल 1984 में फिल्म अबोध से बॉलीवुड में कदम रखा था. लेकिन उन्हें साल 1988 में आई अनिल कपूर की फिल्म तेजाब से पहचान मिली थी। माधुरी ने 90 के दशक में कोयला, हम आपके हैं कौन, बेटा जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। फ़िलहाल माधुरी दीक्षित ने नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज द फेम गेम से ओटीटी प्लेटफॉर्म में डेब्यू किया है। वही एक्ट्रेस अमेजन प्राइम वीडियो की फीचर फिल्म मेरे पास मां हैं में भी नजर आने वाली हैं।
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…