एक्ट्रेस मधुरीमा तुली आज किसी पहचान की मोहताज नहीं। कुमकुम भाग्य से लेकर बिग बॉस तक मधुरीमा ने अपने किरदार के लिए खूब सुर्खिया बटोरी है। आज मधुरिमा अपना 35 वा बर्थडे परिवार के साथ सेलिब्रेट कर रही है। मधुरिमा ने अपना बर्थडे माँ पापा और भाई श्रीकांत के साथ घर पर ही सिंपल तरीके से सेलिब्रेट किया।
मधुरीमा इन दिनों काफी खुश है क्योकि हाल ही में रिलीज़ उसी वेब सीरीज अवरोध में उनके किरदार को काफी सराहना मिली। आपको बता दे मधुरिमा तुली ने अपने करियर की शुरुआत में एड फिल्मों में काम किया था। कॉलेज के दिनों में उन्हें मिस उत्तरांचल का खिताब भी जीता था. जिसके बाद उन्होंने कई फेमस ब्रांड्स के लिए एड फिल्मो में काम किया।
2008 में मधुरिमा ने टीवी शो ‘श्री’ से टेलीविज़न की दुनिया में कदम रखा। उसके बाद वो कस्तूरी, ‘परिचय’, झांसी की रानी, और ‘रंग बदली ओढ़नी’ में नज़र आईं। एकता कपूर में शो कुमकुम भाग्य और चंद्रकांता से मधुरिमा को खूब पहचान मिली।
टीवी शो के अलावा मधुरिमा ने फिल्मो में भी काम किया। वे रणबीर कपूर की फिल्म ‘बचना ए हसीनों में’ नजर आईं. इसके अलावा टॉस, वॉर्निंग, बेबी, हमारी अधूरी कहानी, नाम शबाना और द ब्लैक प्रिंस जैसी फिल्मों भी काम कर चुकी है। मधुरिमा हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और इंग्लिश फिल्मों का भी हिस्सा रह चुकी हैं।
मधुरिमा बिग बॉस 13 का हिस्सा रह चुकी है। शो में मधुरिमा और उनके बॉयफ्रेंड विशाल आदित्य सिंह के साथ झगड़ा खूब चर्चा में रहा । मधुरिमा और विशाल की पहली मुलाकात सीरियल ‘चंद्रकांता’ के सेट पर हुई थी। शो के दौरान दोनों की नजदीकियां बड़ी और दोनों एक दूसरे को डेट करने लगे। बिग बॉस में मधुरिमा ने गुस्से में विशाल को फ्राई पैन से पीटा जिसे न तो विशाल और ना ही फैंस कभी भूल सकते है
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…