बॉलीवुड अभिनेत्री महिमा चौधरी से जुड़ी चौकाने वाली खबर सामने आई है। महिमा ब्रेस्ट कैंसर का शिकार हो चुकी है। एक्टर अनुपम खेर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर ये जानकारी दी हैं। अनुपम खेर द्वारा शेयर किए गए वीडियो में महिमा का बिल्कुल अलग लुक नजर आ रहा है, वीडियो में देखा जा सकता है कि कीमोथेरेपी के वजह से उनके सिर के बाल झड़ चुके हैं। वही महिमा कैंसर से उबर रही है और फैंस महिमा के जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं। महिमा से पहले भी कई सेलेब्स ऐसे है जो कैंसर की बीमारी से जूझ चुके हैं आइए जानते है।
ऐक्ट्रेस छवि मित्तल के लिए पिछले कुछ हफ्ते बेहद तकलीफ भरे रहे। ब्रेस्ट कैंसर डिटेक्ट होने के बाद छवि मित्तल टेंशन में आ गई थीं। लेकिन उन्होंने हिम्मत और हौसले से काम लिया और फैंस का भी दिल जीत लिया। छवि मित्तल की हाल ही ब्रेस्ट कैंसर सर्जरी हुई और अब उनकी रेडियोथैरपी चल रही है।
बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस और भाजपा सांसद किरण खेर को लेकर पिछले साल चौकाने वाली खबर सामने आयी है. दरअसल साल 2021 में पता लगा था कि किरण खेर ब्लड कैंसर से पीड़ित हुई थी और उनका इलाज मुंबई के अस्पताल में चल रहा था। किरण के पति अनुपम खेर और बेटे सिकंदर खेर ने ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी कर ये सूचना सभी को दी थी।
बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना की वाइफ ताहिरा कश्यप भी कैंसर से लड़ चुकी है और कैंसर की जंग जीत चुकी हैं. ताहिरा को ब्रेस्ट कैंसर था. इसके लिए उन्होंने काफी इलाज करवाया। कीमोथेरेपी भी करवानी पड़ी, इस दौरान उनके सिर के सारे बाल भी चले गए थे. लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और कैंसर की जंग लड़ कर जीती।
बॉलीवुड एक्ट्रेस मनीषा कोइराला भी कैंसर से पीड़ित थी. 42 साल की उम्र में, उन्हें डिम्बग्रंथि के कैंसर का पता चला था जिसका मनीषा ने न्यूयॉर्क में इलाज कराया। कई सर्जरी और कीमोथेरेपी के बाद, साल 2015 में मनीषा कैंसर से मुक्त हो गयी थी.
बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे भी कैंसर से लड़ चुकी है. साल 2018 में सोनाली को ‘मेटेस्टिक’ कैंसर का पता चला था, जिसके बाद सोनाली ने अमेरिका में अपना 5 महीने तक इलाज करवाया और कैंसर की जंग जीत कर वापस आयी.
दिग्गज एक्टर राजकपूर की बेटी और ऋषि कपूर की बहन रितु नंदा भी कैंसर से पीड़ित थी. लेकिन वो इस जंग से नहीं लड़ पाई और साल 2020 जनवरी में 71 साल की उम्र में रितु नंदा का कैंसर की वजह से निधन हो गया था.
सूर्य की विषम स्थितियाँ जब भी सूर्य नीच का या पाप ग्रहों से संबंधित अथवा…
भारत को विभिन्न त्योहारों और उत्सवों का देश माना जाता है। हर दिन देश के…
भारत अपनी समृद्ध संस्कृति, परंपराओं और विविधताओं के लिए प्रसिद्ध है, यहां हर त्योहार हर्षोल्लास…
सर्वपितृ अमावस्या के दिन पितरों की विदाई की जाती है। आश्विन माह के कृष्ण पक्ष…
बॉलीवुड में कई सितारों के बच्चों ने साल 2024 में एक्टिंग में डेब्यू किया है।…
मिस यूनिवर्स बनने जा सपना तो हर कोई देखता है। मगर कुछ ही लोगों के…