Mahima Chaudhary to Chhavi Mittal, these celebs got cancer
बॉलीवुड अभिनेत्री महिमा चौधरी से जुड़ी चौकाने वाली खबर सामने आई है। महिमा ब्रेस्ट कैंसर का शिकार हो चुकी है। एक्टर अनुपम खेर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर ये जानकारी दी हैं। अनुपम खेर द्वारा शेयर किए गए वीडियो में महिमा का बिल्कुल अलग लुक नजर आ रहा है, वीडियो में देखा जा सकता है कि कीमोथेरेपी के वजह से उनके सिर के बाल झड़ चुके हैं। वही महिमा कैंसर से उबर रही है और फैंस महिमा के जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं। महिमा से पहले भी कई सेलेब्स ऐसे है जो कैंसर की बीमारी से जूझ चुके हैं आइए जानते है।
ऐक्ट्रेस छवि मित्तल के लिए पिछले कुछ हफ्ते बेहद तकलीफ भरे रहे। ब्रेस्ट कैंसर डिटेक्ट होने के बाद छवि मित्तल टेंशन में आ गई थीं। लेकिन उन्होंने हिम्मत और हौसले से काम लिया और फैंस का भी दिल जीत लिया। छवि मित्तल की हाल ही ब्रेस्ट कैंसर सर्जरी हुई और अब उनकी रेडियोथैरपी चल रही है।
बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस और भाजपा सांसद किरण खेर को लेकर पिछले साल चौकाने वाली खबर सामने आयी है. दरअसल साल 2021 में पता लगा था कि किरण खेर ब्लड कैंसर से पीड़ित हुई थी और उनका इलाज मुंबई के अस्पताल में चल रहा था। किरण के पति अनुपम खेर और बेटे सिकंदर खेर ने ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी कर ये सूचना सभी को दी थी।
बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना की वाइफ ताहिरा कश्यप भी कैंसर से लड़ चुकी है और कैंसर की जंग जीत चुकी हैं. ताहिरा को ब्रेस्ट कैंसर था. इसके लिए उन्होंने काफी इलाज करवाया। कीमोथेरेपी भी करवानी पड़ी, इस दौरान उनके सिर के सारे बाल भी चले गए थे. लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और कैंसर की जंग लड़ कर जीती।
बॉलीवुड एक्ट्रेस मनीषा कोइराला भी कैंसर से पीड़ित थी. 42 साल की उम्र में, उन्हें डिम्बग्रंथि के कैंसर का पता चला था जिसका मनीषा ने न्यूयॉर्क में इलाज कराया। कई सर्जरी और कीमोथेरेपी के बाद, साल 2015 में मनीषा कैंसर से मुक्त हो गयी थी.
बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे भी कैंसर से लड़ चुकी है. साल 2018 में सोनाली को ‘मेटेस्टिक’ कैंसर का पता चला था, जिसके बाद सोनाली ने अमेरिका में अपना 5 महीने तक इलाज करवाया और कैंसर की जंग जीत कर वापस आयी.
दिग्गज एक्टर राजकपूर की बेटी और ऋषि कपूर की बहन रितु नंदा भी कैंसर से पीड़ित थी. लेकिन वो इस जंग से नहीं लड़ पाई और साल 2020 जनवरी में 71 साल की उम्र में रितु नंदा का कैंसर की वजह से निधन हो गया था.
Women's Day Wishes: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस हर साल 8 मार्च को मनाया जाता है। यह दिन महिलाओं…
Maha Shivratri Wishes: महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर, भगवान शिव की महिमा का गुणगान करते…
Chitragupt Aarti: सभी भक्तों को श्री चित्रगुप्त महाराज के चरणों में सादर प्रणाम। न्याय के…
Kunj Bihari Aarti: जय श्री कृष्ण! प्रेम और भक्ति के सागर, हमारे प्यारे बांके बिहारी,…
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…