Entertainment News

महिमा चौधरी से छवि मित्तल तक इन सेलेब्स को हुआ कैंसर

बॉलीवुड अभिनेत्री महिमा चौधरी से जुड़ी चौकाने वाली खबर सामने आई है। महिमा ब्रेस्ट कैंसर का शिकार हो चुकी है। एक्टर अनुपम खेर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर ये जानकारी दी हैं। अनुपम खेर द्वारा शेयर किए गए वीडियो में महिमा का बिल्कुल अलग लुक नजर आ रहा है, वीडियो में देखा जा सकता है कि कीमोथेरेपी के वजह से उनके सिर के बाल झड़ चुके हैं। वही महिमा कैंसर से उबर रही है और फैंस महिमा के जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं। महिमा से पहले भी कई सेलेब्स ऐसे है जो कैंसर की बीमारी से जूझ चुके हैं आइए जानते है।

छवि मित्तल (Chhavi Mittal)

Chhavi Mittal got cancer

ऐक्ट्रेस छवि मित्तल के लिए पिछले कुछ हफ्ते बेहद तकलीफ भरे रहे। ब्रेस्ट कैंसर डिटेक्ट होने के बाद छवि मित्तल टेंशन में आ गई थीं। लेकिन उन्होंने हिम्मत और हौसले से काम लिया और फैंस का भी दिल जीत लिया। छवि मित्तल की हाल ही ब्रेस्ट कैंसर सर्जरी हुई और अब उनकी रेडियोथैरपी चल रही है।

किरण खेर (Kirron Kher)

Kirron Kher got cancer

बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस और भाजपा सांसद किरण खेर को लेकर पिछले साल चौकाने वाली खबर सामने आयी है. दरअसल साल 2021 में पता लगा था कि किरण खेर ब्लड कैंसर से पीड़ित हुई थी और उनका इलाज मुंबई के अस्पताल में चल रहा था। किरण के पति अनुपम खेर और बेटे सिकंदर खेर ने ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी कर ये सूचना सभी को दी थी।

ताहिरा कश्यप (Tahira Kashyap)

Tahira Kashyap is cancer survivor

बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना की वाइफ ताहिरा कश्यप भी कैंसर से लड़ चुकी है और कैंसर की जंग जीत चुकी हैं. ताहिरा को ब्रेस्ट कैंसर था. इसके लिए उन्होंने काफी इलाज करवाया। कीमोथेरेपी भी करवानी पड़ी, इस दौरान उनके सिर के सारे बाल भी चले गए थे. लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और कैंसर की जंग लड़ कर जीती।

मनीषा कोइराला (Manisha Koirala)

Manisha Koirala is cancer survivor

बॉलीवुड एक्ट्रेस मनीषा कोइराला भी कैंसर से पीड़ित थी. 42 साल की उम्र में, उन्हें डिम्बग्रंथि के कैंसर का पता चला था जिसका मनीषा ने न्यूयॉर्क में इलाज कराया। कई सर्जरी और कीमोथेरेपी के बाद, साल 2015 में मनीषा कैंसर से मुक्त हो गयी थी.

सोनाली बेंद्रे (Sonali Bendre)

Sonali Bendre is cancer survivor

बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे भी कैंसर से लड़ चुकी है. साल 2018 में सोनाली को ‘मेटेस्टिक’ कैंसर का पता चला था, जिसके बाद सोनाली ने अमेरिका में अपना 5 महीने तक इलाज करवाया और कैंसर की जंग जीत कर वापस आयी.

रितु नंदा (Ritu Nanda)

Ritu Nanda died from cancer

दिग्गज एक्टर राजकपूर की बेटी और ऋषि कपूर की बहन रितु नंदा भी कैंसर से पीड़ित थी. लेकिन वो इस जंग से नहीं लड़ पाई और साल 2020 जनवरी में 71 साल की उम्र में रितु नंदा का कैंसर की वजह से निधन हो गया था.

Akansha Sharma

Recent Posts

Krishna ji Aarti | श्री कृष्ण जी की आरती

Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…

13 घंटे ago

अनंत अंबानी – राधिका मर्चेंट से नागा चैतन्य-शोभिता तक, 2024 में इन कपल्स ने रचाई शादी

कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…

4 दिन ago

Shivji Aarti | श्री शिव जी की आरती

Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…

1 सप्ताह ago

Hanuman ji Aarti | श्री हनुमान जी की आरती

Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…

1 सप्ताह ago

Mokshada Ekadashi 2024 : कब है मोक्षदा एकादशी 2024, शुभ मुहूर्त, पूजन विधि और उपाय

मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…

1 सप्ताह ago

श्री रामचन्द्र जी की आरती | Ramchandra ji Aarti

Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…

1 सप्ताह ago