अर्जून से लेकर अरबाज तक मलाइका की लाइफ
बॉलीवुड की आइटम गर्ल मलाइका अरोड़ा न केवल एक खूबसूरत एक्ट्रेस हैं, बल्कि एक मॉडल, डांसर, वीजे, प्रोड्यूसर और टीवी प्रिजेंट्रेटर भी हैं। उनके चाहने वाले उन्हें ‘मल्ला’ के नाम से बुलाते हैं मलाईका एक बेहतरीन डांसर हैं और गानों में अपने बेहतरीन डांस के जरिए लाखों लोगों का दिल चुराया है । वह पूरी तरह से फिटनेस के लिए हमेशा सतर्क रहती हैं और बॉलीवुड की सबसे फिट एक्ट्रेसेस में से एक हैं। आइए जानते है मलाइका के बारे में
मलाइका अरोड़ा का जन्म 23 अक्टूबर 1973 को महाराष्ट्र राज्य के ठाणे शहर में हुआ था। मलाइका के पिता का नाम अनिल अरोड़ा है. जो मर्चेंट नेवी में कार्यरत थे । इनकी माँ का नाम जॉइस पोलीकार्प है। मलाइका के पिता पंजाबी परिवार से एवं माता मलयालम परिवार से ताल्लुक रखते है।जब मलाइका मात्र ग्यारह साल की थी तब उसके माता-पिता का तलाक हो गया और वह अपनी माँ और बहन अमृता के साथ चेंबूर चली गई ।मलाइका अरोरा ने बॉलीवुड में अपने करियर बनाने से पहले बतौर मॉडल के रूप में शुरुआत की थी। मॉडलिंग करियर शुरू करने से पहले वह बसंत टॉकीज के सामने बोरला सोसाइटी, चेंबूर में रहती थीं
मलाइका अरोड़ा ने अपनी शुरूआती शिक्षा होली क्रॉस हाई स्कूल ठाणे से प्राप्त की इस स्कूल में उन्होंने नौवीं कक्षा तक पढ़ाई पूरी की थी।उसके बाद उन्होंने अपनी माध्यमिक शिक्षा चेंबूर के स्वामी विवेकानंद स्कूल से पूरी की।उसके बाद उन्होंने आगे की पढ़ाई के लिए जय हिंद कॉलेज , चर्चगेट में दाखिला लिया और अपनी कॉलेज की शिक्षा प्राप्त की।
जब एमटीवी ने भारत में अपना नया नया काम करना शुरू किया, तो मलाइका को वीजे के रूप चुना गया था। उन्होंने पहली बार ‘क्लब एमटीवी’ शो की मेजबानी भी की थी । मलाइका कई ब्रांडों के विज्ञापनों में दिखाई देती है । वे बल्ली सागू और जस अरोड़ा के साथ “गुड नालो इश्क मीठा” एल्बम गीत में भी दिखाई दीमलाइका को असली पहचान साल 1998 में मिली जब फिल्म’ दिल से’ के गाने छैय्या छैय्या में उन्होंने चलती ट्रैन के ऊपर डांस किया था ।वह गाना एवं मलाइका का डांस लोगो को बहुत पसंद आया था और तभी से मलाइका की लोगो की नजरो में एक अलग ही पहचान बन गई थी।मलाइका को बतौर मुख्य अभिनेत्री के रूप में साल 2008 में आयी फिल्म EMI में चुना गया , जो बॉक्स-ऑफिस पर एक बड़ी फ्लॉप साबित हुई।उसके बाद उन्होंने अपने पूर्व पति के प्रोडक्शन हाउस के साथ सलमान खान की फेमस फिल्म दबंग का निर्माण किया, जिसमें उन्होंने आइटम नंबर, ‘मुन्नी बदनाम हुई’ किया।वह काँटे,ईएमआई, हाउसफुल 2 दबंग 2 जैसी कई फिल्मों में दिखाई दीं।मलाइका ने नच बलिए 1, नच बलिए 2, जरा नचके दिखा और झलक दिखला जा जैसे शो को भी जज किया। वह इंडिया नेक्स्ट टॉप मॉडल शो में जज भी रह चुकी हैं। और यह इंडियाज गॉट टैलेंट की जज भी रह चुंकी है
मलाइका की सबसे पहली मुलाकात बॉलीवुड एक्टर डॉयरेक्टर और प्रोड्यूसर अरबाज खान से एक कॉफी एड की शूटिंग के दौरान हुई और दोनों ने उसके बाद एक दूसरे को डेट करना शुरू कर दिया था।कुछ समय के बाद दोनों ने 1998 में शादी कर ली थी ।अरबाज से शादी के बाद से तलाक होने तक, उन्हें मलाइका अरोड़ा खान के नाम से जाना जाता था।18 साल के लंबे रिश्ते के बाद, उन्होंने मार्च 2016 में अलग होने फैसला किया। 11 मई 2017 में इन दोनों ने तलाक ले लिया मलाइका अरोड़ा एवं अरबाज खान का एक बेटा भी है जिसका नाम अरहान है जो 2002 में पैदा हुआ था। बांद्रा फैमिली कोर्ट में हुए समझौते के अनुसार अरहान की कस्टडी मलाइका के पास है। जबकि बांद्रा फैमिली कोर्ट में हुए समझौते के अनुसार अरबाज के पास अपने बेटे से मिलने का अधिकार है।
अफेयर मलाइका के तलाक की सबसे बड़ी वजह मानी जाती है अर्जुन कपूर के साथ उनका अफेयर होना। दरअसल सलमान अर्जुन को उनके स्ट्रगलिंग डेज में ट्रेनिंग दे रहे थे। इस वजह से सलमान के घर अर्जुन के घर आना जाना होता रहता था। अर्जुन का अफेयर सलमान की बहन अर्पिता के साथ शुरु हुआ था। लेकिन तभी अर्जून अर्पिता की भाभी मलायका को भी डेट करने लगे थे। इसका पता जब फैमिली को चला तो उन्होंने अरबाज और मलाइका के रिश्ते को सुधारने की बहुत कोशिश की लेकीन बात नहीं बनी और इन दोनों ने 2017 में तलाक ले लिया। मलाइका ने 2018 आते आते अर्जुन के साथ अपना रिश्ता ऑफिसियल कर दिया।और आज ये अकेले है और इनका प्यार इनके साथ है।
1998: दिल से .. छैय्या छैय्या गाने में डांसर के रूप में
2002: माँ तुझे सलाम
2002: कांटे ,लिसा के रूप में
2007 : हे बेबी में हे बेबी
2007: ओम शांति ओम के दीवानगी दीवानगी गाने
2008: फिल्म EMI में नैन्सी के रूप
2009: हेलो इंडिया (कैमियो अपीयरेंस)
2010 : हाउसफुल में पूजा के रूप में2010: दबंग फिल्म बदनाम हुई गाने में डांसर के रूप में
2012: में हाउसफुल 2 के गाने अनारकली डिस्को चली में डांसर के रूप में
2012: दबंग -2 फिल्म में बजाए पांडेय जी सिटी गाने में डांसर के रूप में
2014: हैप्पी न्यू ईयर (कैमियो अपीयरेंस), इत्यादि
2005-06: नच बलिये में जज के रूप में
2008: ज़रा नचके दिखा में जज के रूप में
2008 नचले वे में सरोज खान के साथ
2009 : परफेक्ट ब्राइड में जज के रूप में
2010 & 2015 :झलक दिखला जा में जज के रूप में
2012 से अभी तक : इंडियाज गॉट टैलेंट में जज के रूप में
2017 से अभी तक : इंडियाज नेक्स्ट टॉप मॉडल में जज के रूप में
2019 :एमटीवी सुपरमॉडल ऑफ द ईयर में जज के रूप में
2020 :इंडियाज बेस्ट डांसर में जज के रूप म
Women's Day Wishes: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस हर साल 8 मार्च को मनाया जाता है। यह दिन महिलाओं…
Maha Shivratri Wishes: महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर, भगवान शिव की महिमा का गुणगान करते…
Chitragupt Aarti: सभी भक्तों को श्री चित्रगुप्त महाराज के चरणों में सादर प्रणाम। न्याय के…
Kunj Bihari Aarti: जय श्री कृष्ण! प्रेम और भक्ति के सागर, हमारे प्यारे बांके बिहारी,…
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…