बॉलीवुड में हाल ही में कई सेलेब्स ने शादी की है वही कई सेलेब्स ऐसे है जो जल्द ही शादी करने वाले है. वही बॉलीवुड में कई सेलेब्स ऐसे है जो एक दूसरे के साथ रिलेशनशिप में है लेकिन वो शादी नहीं करने वाले बिना शादी के ये सेलेब्स अपने पार्टनर के साथ ख़ुशी से जीवन बिता रहे है तो आइये जानते है ऐसे कौन से सेलेब्स है.
मलाइका के डांस और फिटनेस के सभी दिवाने है. मलाइका को अपने करियर के शुरुआत में बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के भाई बॉलीवुड एक्टर अरबाज़ ख़ान से प्यार हुआ था जिसके बाद दोनों ने शादी की.दोनों के दूसरे के साथ काफी लम्बे समय के बाद अचानक से साल 2016 में अलग हो गये थे. दोनों का एक बेटा है अरहान खान. अरबाज़ से अलग होने के बाद मलाइका को बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर से प्यार हुआ जिसके बाद दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे है साल 2019 में दोनों ने अपने रिलेशन को पब्लिकली कबूला था. दोनों साथ में अक्सर वक़्त बिताते नज़र आते है. लेकिन फिलाहल दोनों एक दूसरे के साथ बिना शादी किये ही खुशहाल ज़िंदगी बीता रहे है.
बॉलीवुड एक्टर अरबाज खान ने पहले मलाइका अरोड़ा से शादी की थी लेकिन शादी के लम्बे वक़्त के बाद अचानक दोनों एक दूसरे से अलग हो गए थे. मलाइका से अलग होने के बाद अरबाज को इटालियन मॉडल जॉर्जिया एंड्रियानी से हुआ जिसके बाद लम्बे समय से दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे और एक दूसरे के साथ अक्सर दिखाई देते है. वही दोनों बिना शादी किए लिव इन में एक साथ ख़ुशी से रह रहे है.
बॉलिवुड ऐक्टर अर्जुन रामपाल ने हाल ही में खुलासा किया है कि वो और गैब्रिएला शादी नहीं करेंगे. कपल का मानना है कि वो बिना शादी किये भी एक दूसरे के साथ बेहद खुश है. लम्बे समय से अर्जुन और गैब्रिएला लिव-इन रिलेशनशिप में है। दोनों का एक बेटा है, जिसका जन्म साल 2019 में हुआ था. गैब्रिएला से पहले साल 1998 में अर्जुन ने मेहर जेसिया से शादी की थी ये शादी साल 2019 में टूट गयी थी. अर्जुन और मेहर के दो बच्चे है.
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…