बॉलीवुड सेलेब्स अनलॉक होने के बाद से ही छुट्टियां मनाने निकल पड़े है, और ऐसा लगता है की बॉलीवुड सेलेब्स का मालदीव्स पसंदीदा हॉलिडे डेस्टिनेशन बन चुका है. कई सेलेब्स मालदीव्स में अपनी छुट्टियां मना चुके है वही बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत भी अब मालदीव्स अपनी छुट्टियां मनाने पहुंची है साथ ही अपने मम्मी पापा की 31 शादी की एनिवर्सरी भी सेलिब्रेट करेंगी. रकुल अपनी फैमिली के साथ मालदीव्स में खूब इंजॉय कर रही हैं और साथ ही सोशल मीडिया पर अपने फैन्स से भी वकेशन की तस्वीरें शेयर कर रही हैं.
रकुल मालदीव्स में फॅमिली वेकेशन एन्जॉय कर रही है साथ ही रकुल सोशल मीडिया पर भी एक्टिव है और अपने वेकेशन की पिक्चर लगातार शेयर कर रही है. और फैंस भी रकुल की पिक को काफी पसंद कर रहे है और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे. साथ ही लाखों लाइक भी मिल रहे है.
साथ ही रकुल अपनी वेकेशन पर अंडरवॉटर डाइविंग करती भी नजर आई साथ ही रकुल ने कैप्शन लिखा: पानी के अंदर जाने का अनुभव बेहद खूबसूरत है. पानी के अंदर जाने से मुझे ये एहसास हुआ कि धरती का तीन-चौथाई भाग कितना खूबसूरत है और उसके बारे में हम कितना कम जानते हैं.
रकुल के वेकेशन की बेहद खूबसूरत फोटोज भी देखने को मिली फोटो में रकुल धूप का मज़ा केटी नज़र आयी तो किसी में बीच पर योग पोज़ देती दिखी. वही रकुल की खूबसूरत फोटोज उनके पापा ने क्लिक की थी. वही रकुल ने अपने भाई के साथ भी पिक शेयर की हॉलीडेज में रकुल अपने भाई की काफी एन्जॉय कर रही. फोटो में उनका स्टाइल और अंदाज फैंस को खूब पसंद आ रहा है और फोटोज पर फैंस कमेंट कर के तारीफे कर रहे है.
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…