Mandir Bedi to Rekha, these actresses lost their life partner at a young age
बॉलीवुड हो या टेलीविज़न कई बार कुछ रिश्ते की हैप्पी एंडिंग नहीं होती है. कभी प्यार करने वाले जोड़े का ब्रेकअप हो जाता है तो कभी शादीशुदा कपल का तलाक लेकिन कुछ जोड़ियों की एंडिंग में उनका हमसफर इस दुनिया को ही छोड़ जाता है. तो आइये आज जानते है कौन कौन सी बॉलीवुड एक्ट्रेस ने बेहद कम उम्र में अपने हमसफ़र को खोया है.
मंदिरा बेदी ने इसी साल अपने पति राज कौशल को हमेशा के लिए खो दिया है. दिरा बेदी के पति और एड फिल्ममेकर राज कौशल का अचानक 30 जून को महज 49 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ने के कारण निधन हो गया था। पति के जाने से मंदिरा बेदी टूट गई थीं लेकिन हालांकि उन्होंने अपने परिवार के लिए खुद को मजबूत बनाया और अब अपने बच्चों को संभाल रही हैं।
विविजयता पंडित ने साल 1990 में प्लेबैक सिंगर-कंपोजर आदेश श्रीवास्तव से शादी की थी. दोनों दो बेटों अनिवेश और अवितेश के पेरेंट्स बने. लेकिन साल 2015 में आदेश श्रीवास्तव का कैंसर के चलते निधन हो गया और विजयता पंडित विधवा हो गईं थी.
बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस रेखा ने साल 1990 में दिल्ली बेस्ड बिजनेसमैन मुकेश अग्रवाल से शादी की थी. लेकिन शादी के एक साल बाद ही मुकेश बिजनेस में नुकसान और निजी जीवन की परेशानी के चलते आत्महत्या कर के इस दुनिया को अलविदा कह गए, रेखा महज 35 साल की थीं जब वो विधवा हो गई थीं।
बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री लीना चंदावरकर ने सुनील दत्त की फिल्म मन का मीत से हिंदी सिनेमा में कदम रखा था. लीना चंदावरकर ने साल 1975 में सिद्धार्थ बंदोदकर से शादी की थी. शादी के कुछ दिनों बाद ही सिद्धार्थ की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. लीना सिर्फ 25 साल की थीं जब उनके पति का निधन हो गया था। फिर 1980 में लीना ने दिग्गज एक्टर व सिंगर किशोर कुमार से शादी की. शादी के 7 साल बाद दिल का दौरा पड़ने से किशोर ने भी दुनिया को अलविदा कह दिया था उस समय लीना 37 साल की थी.
अक्षय कुमार की फिल्म ‘सौगंध’ से शांतिप्रिया ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था. साल 1999 में उन्होंने एक्टर सिद्धार्थ रे से शादी कर ली थी. सिद्धार्थ बाजीगर फिल्म में काजोल के साथ ‘छुपाना भी नहीं आता’ गाने में नजर आए थे. शांतिप्रिया महज 35 साल की थीं जब उनके पति का निधन हो गया था। शादी के पांच साल बाद 2004 में सिद्धार्थ का हार्ट अटैक की वजह से निधन हो गया था.
Women's Day Wishes: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस हर साल 8 मार्च को मनाया जाता है। यह दिन महिलाओं…
Maha Shivratri Wishes: महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर, भगवान शिव की महिमा का गुणगान करते…
Chitragupt Aarti: सभी भक्तों को श्री चित्रगुप्त महाराज के चरणों में सादर प्रणाम। न्याय के…
Kunj Bihari Aarti: जय श्री कृष्ण! प्रेम और भक्ति के सागर, हमारे प्यारे बांके बिहारी,…
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…