Entertainment News

मंदिरा बेदी से मयंती लैंगर तक आईपीएल में इन महिला एंकर ने बिखेरा अपना जलवा

दुनिया की सबसे लोकप्रिय, बड़ी और महंगी कहे जाने वाली इंडियन प्रीमियर लीग का पहला सीजन 2008 में खेला गया था, साल 2008 से लेकर अब तक कई बार आईपीएल टूर्नामेंट आयोजित किया गया है. फील्ड के अंदर तो खेल को लेकर रोमांच बना रहता है लेकिन कुछ समय से फील्ड के बाहर भी आईपीएल को लेकर काफी रोमांच रहता है. फील्ड के बाहर महिला एंकर आईपीएल को होस्ट कर के अपने ग्लैमरस अंदाज में इसे और भी रोमांचक बनाती है. मंदिर बेदी से लेकर शिबानी दांडेकर तक कई एंकर आईपीएल में अपना जलवा बिखेर चुकी है तो आइये जानते है.

मंदिरा बेदी (Mandira Bedi)

Mandira Bedi is glamorous female anchor of IPL

भारत की टेलीविजन क्वीन और देश की पहली महिला क्रिकेट एंकर मंदिरा ने आईपीएल के दूसरे टूर्नामेंट में साल 2009 में एंकरिंग कर अपना जलवा बिखेरा था. आईपीएल से पहले मंदिर ने साल 2003 और 2007 के आईसीसी विश्वकप में बतौर होस्ट काम कर चुकी है. इसके सिवा मंदिर साल 2004 और 2006 की चैंपियंस ट्रॉफी की एंकरिंग भी कर चुकी हैं.

मयंती लैंगर (Mayanti Langer)

Mayanti Langer is glamorous female anchor of IPL

भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी स्टुअर्ट बिन्नी की पत्नी मयंती लैंगर आईपीएल में ग्लैमरस का कई साल से तड़का लगा रही है. पिछले 2 साल से स्क्रीन पर नजर ना आने वाली मयंती लैंगर एक बार फिर आईपीएल 2022 में अपना जलवा बिखेरने वाली है. आईपीएल के सिवा मयंती ने साल 2010 में हुए फीफा वर्ल्ड कप, कॉमनवेल्थ गेम्स, साल 2011 में हुए आईसीसी वनडे विश्वकप, साल 2014 में हुई इंडियन सुपर लीग और साल 2015 में हुए आईसीसी वनडे विश्वकप के अलावा साल 2019 के भी वनडे विश्वकप में भी अपना जलवा दिखाया है.

अर्चना विजया (Archana Vijaya)

Archana Vijaya is glamorous female anchor of IPL

भारतीय स्पोर्ट्स की जनि मानी महिला एंकर अर्चना विजया ने आईपीएल में पहली बार साल 2011 में एकरिंग की थी और वह साल 2015 तक इससे जुड़ी रहीं। अर्चना अधिकतर क्रिकेट से जुड़े हुए शो करती नज़र आती है.

शिबानी दांडेकर (Shibani Dandekar)

Shibani Dandekar is glamorous female anchor of IPL

पुणे की मॉडल, एक्ट्रेस, वीजे और सिंगर शिबानी दांडेकर ने साल 2011 से 2015 तक आईपीएल के 5 सीजन में बतौर एंकर भूमिका निभाई है. शिबानी ने अपनी एंकरिंग के जरिए क्रिकेट को एक अलग ही तरह से प्रस्तुत किया था जिसने सभी को काफी प्रभावित किया।

रोशेल राव (Rochelle Rao)

Rochelle Rao is glamorous female anchor of IPL

किंगफिशर कैलेंडर की मॉडल गर्ल रोशेल ने साल 2016 में आईपीएल के छठे संस्करण की होस्टिंग की थी. रोशेल काफी कम ही समय के लिए आईपीएल से जुड़ी थी. रोशेल को फिल्मों और टीवी के कई शो में देखा जा चुका है. जिसमे बिग बॉस 9 और झलक दिखला जा 6 जैसे शो शामिल है.

करिश्मा कोटक (Karishma Kotak)

Karishma Kotak is glamorous female anchor of IPL

करिश्मा कोटक ने साल 2013 में हुए इंडियन प्रीमियर लीग के 6 वें सीजन में एंकरिंग शुरू की थी. करिश्मा के साथ उस समय शिबानी दांडेकर और रोशेल मारिया राव भी थी. करिश्मा ने 16 साल की उम्र में मॉडलिंग की शुरुआत की थी और करिश्मा साल 2006 के किंगफिशर कैलेंडर में भी नजर आ चुकी है.

Akansha Sharma

Recent Posts

2025 के अलग अलग राज्य के बैंक अवकाश | Holidays 2025

भारत को विभिन्न त्योहारों और उत्सवों का देश माना जाता है। हर दिन देश के…

1 महीना ago

Hindu Festivals 2025 | 2025 में भारतीय त्योहार व बैंक अवकाश | Festivals Calendar 2025

भारत अपनी समृद्ध संस्कृति, परंपराओं और विविधताओं के लिए प्रसिद्ध है, यहां हर त्योहार हर्षोल्लास…

1 महीना ago

आखिर क्यों 16 श्राद्ध के अंतिम दिन सभी का श्राद्ध करते हैं ?

सर्वपितृ अमावस्या के दिन पितरों की विदाई की जाती है। आश्विन माह के कृष्ण पक्ष…

2 महीना ago

शनाया कपूर से लेकर इब्राहिम अली तक, इन स्टारकिड्स का डेब्यू कब होगा ?

बॉलीवुड में कई सितारों के बच्चों ने साल 2024 में एक्टिंग में डेब्यू किया है।…

2 महीना ago

19 साल की उम्र में मिस यूनिवर्स 2024 खिताब जीतने वाली रिया सिंघा कौन है ?

मिस यूनिवर्स बनने जा सपना तो हर कोई देखता है। मगर कुछ ही लोगों के…

2 महीना ago

जिंदल हाउस से लेकर डिक्सन हाउस तक, दिल्ली के आलिशान घर

दिल्ली सिर्फ दिल वालों की नहीं है। बल्कि शोहरत और आलिशान घर वालों की भी…

2 महीना ago