टीवी जगत के स्टार्स किसी भी चीज़ में बॉलीवुड सेलेब्स से कम नहीं है. टीवी के सेलेब्स भी लग्जरी लाइफ जीना पसंद करते है. कई स्टार्स ऐसे है जिन्होंने टीवी इंडस्ट्री में बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है और लग्जरी लाइफ जीना पसंद करते है वही ये सेलेब्स महंगी गाड़ियों का शोक रखते है. हाल ही में कई सेलेब्स ऐसे है जिन्होंने कार खरीदी है. मनीष पॉल से अंकिता लोखंडे तक कई टीवी सेलेब्स के पास लग्जरी कार है तो आइये जानते है.
टीवी के पॉपुलर होस्ट मनीष पॉल ने अपनी नयी लग्जरी गाड़ी को लेकर चर्चा में बने हुए है. हाल ही में मनीष ने नई लग्जरी कार Mercedes GLS 400 खरीदी है, जिसकी एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. आपको बतादें कि मनीष पॉल की इस गाड़ी की कीमत ऑन रोड करीब 1.34 करोड़ रुपये बताई जा रही है.
टेलीविज़न की पॉपुलर एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने भी हाल ही में नई लग्जरी कार खरीदी है. अंकिता लोखंडे और उनके हसबैंड विक्की जैन ने एक मिलकर शानदार ‘Mercedes-Benz V-Class’ कार खरीदी है, वही इस कार की कीमत लगभग 1.10 करोड़ रुपये है. इससे पहले अंकिता 1.1 करोड़ की कीमत वाली जगुआर एक्स जे और लगभग 1.74 करोड़ रुपये वाली पोर्शे 911 कार खरीद चुकी है.
टेलीविजन की मशहूर एक्ट्रेस अवनीत कौर भी इस लिस्ट में शामिल है. अवनीत ने बेहद कम उम्र में काफी बड़ा मुकाम हासिल किया है. महज 20 साल की उम्र ने साल 2022 में अवनीत ने अपनी ड्रीम कार खरीदी है. हाल ही में अवनीत ने सफेद रंग की रेंज रोवर गाड़ी खरीदी है, इस गाड़ी की कीमत 1.2 करोड़ रुपए हैं।
टीवी शो ये रिश्ता क्या कहलाता है से पॉपुलर हुए एक्टर रोहन मेहरा ने पिछले साल वैलेंटाइन डे के मौके पर खुद को तोहफा दिया था. रोहन मेहरा ने खुद को एक ब्रांड न्यू कार रेंज रोवर गिफ्ट की थी, इसकी कीमत 1.2 करोड़ रुपए हैं। रोहन मेहरा ने अपने सोशल मीडिया पर चमचमाती कार की झलक दिखाई थी.
टीवी की बोल्ड और पॉपुलर एक्ट्रेस निया शर्मा ने पिछले साल अपने लिए नयी कार खरीदी थी. निया शर्मा ने वोल्वो एक्ससी 90 डी5 इंस्क्रिप्शन कार खरीदी है, जिसकी कीमत भारत में करीब 87.98 लाख रुपये है.
बिग बॉस 13 में नज़र आयी टीवी एक्ट्रेस आरती सिंह ने पिछले साल अपनी पहली कार खरीदी थी जो उनके लिए बेहद खास है. आरती ने इस पल का जश्न मनाया था और सोशल मीडिया पर भी फैंस के साथ अपनी खुशी शेयर करते हुए उन्होंने बताया था खुद के लिए उन्होंने ‘महिंद्रा थार’ खरीदी है. इस कार की कीमत करीब 14 लाख रुपए है.
स्टार प्लस के पॉपुलर शो अनुपमा की अनुपमा यानि रुपाली गांगुली ने भी हाल ही में पिछले साल कार खरीदी थी. रूपाली गांगुली ने भी नई महिंद्रा थार खरीदी है जिसकी कीमत करीब 14 लाख रुपए है.
टीवी शो क्यूं उथे दिल छोड़ आए फेम एक्ट्रेस ग्रेसी गोस्वामी ने पिछले साल अपने 18वें जन्मदिन पर खुद को एक खास तोहफा दिया था. अपने जन्मदिन के मौके पर ग्रेसी ने खुद को एक काले रंग की लग्जरी बीएमडब्ल्यू कार गिफ्ट की थी.
टीवी शो कुमकुम भाग्य में नज़र आयी एक्ट्रेस शिखा सिंह ने कार भी पिछले साल खरीदी थी. शिखा सिंह ने चमचमाती नई बीएमडब्ल्यू कार खरीदी है जिसकी जानकारी उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर दी थी.
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…