Entertainment News

मनीष रायसिंघन से नताशा स्टानलोविक इन स्टार्स ने की लॉक डाउन में शादी

पूरी दुनिया में इस समय कोरोना वायरस का कहर जारी है भारत में भी इस महामारी के चलते लॉक डाउन लगा दिया गया है। लेकिन इसी बीच बॉलीवुड इंडस्ट्री की तरफ से कुछ खुशखबरीया भी सुनने को मिली है। टीवी और बॉलीवुड जगत के कुछ ऐसे स्टार्स है जिन्होने इस कोरोना वायरस के कहर के बीच शादी रचा ली हैं।तो आइए जानते है इस लिस्ट में कौन कौन सेलिब्रिटीज शामिल है।

मनीष रायसिंघन और संगीता चौहान (Manish Raisinghan & Sangeeta Chauhaan)

Manish Raisinghan and Sangeera Chauhaan wedding picture.

ससुराल सिमर का एक्टर मनीष रायसिंघन ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस संगीता चौहान से बड़े ही सिंपल तरीके से 30 जून को शादी रचाई है। मुंबई के गुरद्वारे में हुई इस शादी में महज 5-6 लोग ही शामिल हुए।यहां तक कि दोनों ने वर्चुअल संगीत सेरेमनी और महेंदी का आयोजन भी किया, जिसमें दोनों के करीबी दोस्त समेत परिवार वाले वीडियो कॉल पर मौजूद रहे। दोनों पहली बार ‘एक श्रृंगार स्वाभिमान के सेट पर मिले थे।

पूजा बनर्जी और कुणाल वर्मा (Puja Banerjee and Kunal Verma)

Puja Banerjee and Kunal Verma in mata ki choki

टेलीविज़न का एक खूबसूरत कपल पूजा बनर्जी और कुणाल वर्मा ने लम्बे समय तक रिलेशनशिप में रहने के बाद 15 अप्रैल को एक बिग फैट वेडिंग प्लान की थी मगर कोरोना की वजह ऐसा हो नहीं पाया। लेकिन पूजा ने एक पिक्चर शेयर करते हुए बताया की ‘आज हमारी शादी होनी थी, लेकिन मौजूदा हालात को देखने हुए हमने सभी सेरेमनी कैंसल कर दी है। हमने एक महीने पहले शादी रजिस्‍टर करवाई थी और इस तरह अब हम शादीशुदा हैं।’ पूजा और कुणाल ने एक दूसरे को तकरीबन 12 साल तक डेट करने के बाद साल 2017 में सगाई की थी।

नताशा स्टेनकोविक हार्दिक पांड्या (Natasa Stankovic & Hardik Pandya)

Hardik Pandya and Natasa Stankovic

बॉलीवुड एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविकऔर इंडिया के क्रिकेटर हार्दिक पांड्या ने इसी साल 1 जनवरी को सगाई कर सभी को चौका दिया था। वही लॉक डाउन के दौरान इस कपल ने अपने पेरेंट्स बनने की गुड न्यूज शेयर कर सभी को एक बार फिर हैरान कर दिया। हार्दिक ने नताशा के बेबी शावर की तस्वीर शेयर करते हुए ये गुड न्यूज़ शेयर की इन्ही तस्वीरों में एक तस्वीर में नताशा और हार्दिक शादी करते हुए नजर आ रहे है लगता है दोनों ने लॉक डाउन के दौरान घर में सिंपल तरीके से शादी कर ली।

आशुतोष कौशिक और अर्पिता तिवारी (Ashutosh Kaushik & Arpita Tiwari)

बिग बॉस सीजन 2 और एमटीवी रोडीज सीजन 5 के विनर आशुतोष कौशिक ने अलीगढ़ की अर्पिता तिवारी के साथ लॉक डाउन के दौरान 26 अप्रैल को शादी कर ली। सहारनपुर के रहने वाले आशुतोष की शादी बेहद सादगी से घर की छत पर हुई जिसमे दोनों परिवारों के कुछ लोग ही मौजूद थे।आशुतोष ने शादी में खर्च होने वाले पैसे पीएम केयर्स फंड में दे दिए।

अंकित शाह और आशिमा नायर (Ankit Shah and Aashima Nair)

Ankit Shah and Aashima Nair wedding

टेलीविज़न एक्टर अंकित शाह ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड और सिंगर आशिमा नायर से 30 जून को शादी थी। 15 अगस्त 2019 को अंकित और आशिमा ने सगाई करने के बाद जून 2020 मे ग्रांड वेडिंग प्लान की थी लेकिन महामारी की वजह से ऐसा हो नहीं पाया लेकिन फिर भी दोनों ने तय डेट पर आर्य समाज मंदिर में शादी की और शादी में चुनिंदा मेहमान शामिल हुए थे।

अक्षय वाघमारे और योगिता गवली (Akshay Waghmare & Yogita Gawli)

मराठी एक्टर अक्षय वाघमारे और अंडरवर्ल्ड डॉन अरुण गवली की बेटी योगिता गवली की शादी भी लॉकडाउन में ही हुई। सेंट्रल मुंबई के दागाडी चॉल में मौजूद शिव मंदिर में दोनों की शादी हुई है। शादी समारोह के दौरान दोनों के परिवार के कुछ लोग ही शामिल हुए और सब ने सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन के नियमों का पालन किया।

निखिल सिद्धार्थ और पल्लवी वर्मा (Nikhil Siddharth & Pallavi Varma)

Nikhil Siddhart and Pallavi Varma wedding.

तेलुगु एक्टर निखिल सिद्धार्थ ने 14 मई को अपनी गर्लफ्रेंड पल्लवी वर्मा से हैदराबाद के एक फॉर्म हाऊस में शादी की। निखिल और पल्लवी की शादी पहले 16 अप्रैल को होनी थी। पर, लॉकडाउन के कारण इसे टाल दिया गया था। बाद में 14 मई की डेट भी दोनों टालना चाहते थे। पर, बाद में दोनों परिवारों की सहमति के बाद दोनों शादी के लिए तैयार हो गए।पल्लवी पेशे से डॉक्टर है।

निखिल गौड़ा रेवती (Nikhil Gowda & Revati)

कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी के बेटे निखिल गौड़ा की लॉक डाउन वाली शादी काफी चर्चा में रही।कन्नड़ फिल्मों के मशहूर एक्टर और राजनीतिज्ञ निखिल गौड़ा ने अपनी गर्लफ्रेंड रेवती से लॉकडाउन के बीच 17 अप्रैल को शादी की थी। लेकिन इस शादी में लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की धज्जियां उड़ाई गई। इस शादी में 100 से अधिक लोग शामिल हुए, जिसमें कई नेता, एक्टर और हाई प्रोफाइल गेस्ट्स मौजूद थे।

राणा दग्गुबाती मिहिका बजाज (Rana Daggubati & Miheeka Bajaj)

Miheeka Bajaj Rana Daggubati engagement

फिल्म ‘बाहुबली’ के भल्लालदेव यानि राणा दग्गुबाती ने लॉक डाउन के दौरान गर्लफ्रेंड मिहिका बजाज से सगाई कर ली। 21 मई को दोनों ने शानदार अंदाज में परिवार की मौजूदगी में सगाई कर ली है। राणा दग्गुबाती और मिहिका बजाज की शादी 8 अगस्त को तय हो गई है और अब शादी की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं।मिहिका होम डेकॉर के बिजनेस में हैं. ड्यू ड्रॉप डिजाइन के नाम से उनका एक स्टूडियो है. इसके अलावा वो वेडिंग प्लानिंग और इवेंट्स भी ऑर्गेनाइज करती हैं।

मणिकंदन अचारी (Manikandan R. Achari & Anjaly)

Manikandan R. Achari & wife Anjali wedding picture.

मलयालम एक्टर मणिकंदन आर. अचारी ने 26 अप्रैल को अंजलि से एक मंदिर में शादी कर ली जिसमे परिवार के कुछ लोग ही मौजूद थे

Sunita Sharma

Recent Posts

Krishna ji Aarti | श्री कृष्ण जी की आरती

Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…

5 दिन ago

अनंत अंबानी – राधिका मर्चेंट से नागा चैतन्य-शोभिता तक, 2024 में इन कपल्स ने रचाई शादी

कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…

1 सप्ताह ago

Shivji Aarti | श्री शिव जी की आरती

Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…

2 सप्ताह ago

Hanuman ji Aarti | श्री हनुमान जी की आरती

Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…

2 सप्ताह ago

Mokshada Ekadashi 2024 : कब है मोक्षदा एकादशी 2024, शुभ मुहूर्त, पूजन विधि और उपाय

मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…

2 सप्ताह ago

श्री रामचन्द्र जी की आरती | Ramchandra ji Aarti

Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…

2 सप्ताह ago