पूरी दुनिया में इस समय कोरोना वायरस का कहर जारी है भारत में भी इस महामारी के चलते लॉक डाउन लगा दिया गया है। लेकिन इसी बीच बॉलीवुड इंडस्ट्री की तरफ से कुछ खुशखबरीया भी सुनने को मिली है। टीवी और बॉलीवुड जगत के कुछ ऐसे स्टार्स है जिन्होने इस कोरोना वायरस के कहर के बीच शादी रचा ली हैं।तो आइए जानते है इस लिस्ट में कौन कौन सेलिब्रिटीज शामिल है।
ससुराल सिमर का एक्टर मनीष रायसिंघन ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस संगीता चौहान से बड़े ही सिंपल तरीके से 30 जून को शादी रचाई है। मुंबई के गुरद्वारे में हुई इस शादी में महज 5-6 लोग ही शामिल हुए।यहां तक कि दोनों ने वर्चुअल संगीत सेरेमनी और महेंदी का आयोजन भी किया, जिसमें दोनों के करीबी दोस्त समेत परिवार वाले वीडियो कॉल पर मौजूद रहे। दोनों पहली बार ‘एक श्रृंगार स्वाभिमान के सेट पर मिले थे।
टेलीविज़न का एक खूबसूरत कपल पूजा बनर्जी और कुणाल वर्मा ने लम्बे समय तक रिलेशनशिप में रहने के बाद 15 अप्रैल को एक बिग फैट वेडिंग प्लान की थी मगर कोरोना की वजह ऐसा हो नहीं पाया। लेकिन पूजा ने एक पिक्चर शेयर करते हुए बताया की ‘आज हमारी शादी होनी थी, लेकिन मौजूदा हालात को देखने हुए हमने सभी सेरेमनी कैंसल कर दी है। हमने एक महीने पहले शादी रजिस्टर करवाई थी और इस तरह अब हम शादीशुदा हैं।’ पूजा और कुणाल ने एक दूसरे को तकरीबन 12 साल तक डेट करने के बाद साल 2017 में सगाई की थी।
बॉलीवुड एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविकऔर इंडिया के क्रिकेटर हार्दिक पांड्या ने इसी साल 1 जनवरी को सगाई कर सभी को चौका दिया था। वही लॉक डाउन के दौरान इस कपल ने अपने पेरेंट्स बनने की गुड न्यूज शेयर कर सभी को एक बार फिर हैरान कर दिया। हार्दिक ने नताशा के बेबी शावर की तस्वीर शेयर करते हुए ये गुड न्यूज़ शेयर की इन्ही तस्वीरों में एक तस्वीर में नताशा और हार्दिक शादी करते हुए नजर आ रहे है लगता है दोनों ने लॉक डाउन के दौरान घर में सिंपल तरीके से शादी कर ली।
बिग बॉस सीजन 2 और एमटीवी रोडीज सीजन 5 के विनर आशुतोष कौशिक ने अलीगढ़ की अर्पिता तिवारी के साथ लॉक डाउन के दौरान 26 अप्रैल को शादी कर ली। सहारनपुर के रहने वाले आशुतोष की शादी बेहद सादगी से घर की छत पर हुई जिसमे दोनों परिवारों के कुछ लोग ही मौजूद थे।आशुतोष ने शादी में खर्च होने वाले पैसे पीएम केयर्स फंड में दे दिए।
टेलीविज़न एक्टर अंकित शाह ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड और सिंगर आशिमा नायर से 30 जून को शादी थी। 15 अगस्त 2019 को अंकित और आशिमा ने सगाई करने के बाद जून 2020 मे ग्रांड वेडिंग प्लान की थी लेकिन महामारी की वजह से ऐसा हो नहीं पाया लेकिन फिर भी दोनों ने तय डेट पर आर्य समाज मंदिर में शादी की और शादी में चुनिंदा मेहमान शामिल हुए थे।
मराठी एक्टर अक्षय वाघमारे और अंडरवर्ल्ड डॉन अरुण गवली की बेटी योगिता गवली की शादी भी लॉकडाउन में ही हुई। सेंट्रल मुंबई के दागाडी चॉल में मौजूद शिव मंदिर में दोनों की शादी हुई है। शादी समारोह के दौरान दोनों के परिवार के कुछ लोग ही शामिल हुए और सब ने सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन के नियमों का पालन किया।
तेलुगु एक्टर निखिल सिद्धार्थ ने 14 मई को अपनी गर्लफ्रेंड पल्लवी वर्मा से हैदराबाद के एक फॉर्म हाऊस में शादी की। निखिल और पल्लवी की शादी पहले 16 अप्रैल को होनी थी। पर, लॉकडाउन के कारण इसे टाल दिया गया था। बाद में 14 मई की डेट भी दोनों टालना चाहते थे। पर, बाद में दोनों परिवारों की सहमति के बाद दोनों शादी के लिए तैयार हो गए।पल्लवी पेशे से डॉक्टर है।
कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी के बेटे निखिल गौड़ा की लॉक डाउन वाली शादी काफी चर्चा में रही।कन्नड़ फिल्मों के मशहूर एक्टर और राजनीतिज्ञ निखिल गौड़ा ने अपनी गर्लफ्रेंड रेवती से लॉकडाउन के बीच 17 अप्रैल को शादी की थी। लेकिन इस शादी में लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की धज्जियां उड़ाई गई। इस शादी में 100 से अधिक लोग शामिल हुए, जिसमें कई नेता, एक्टर और हाई प्रोफाइल गेस्ट्स मौजूद थे।
फिल्म ‘बाहुबली’ के भल्लालदेव यानि राणा दग्गुबाती ने लॉक डाउन के दौरान गर्लफ्रेंड मिहिका बजाज से सगाई कर ली। 21 मई को दोनों ने शानदार अंदाज में परिवार की मौजूदगी में सगाई कर ली है। राणा दग्गुबाती और मिहिका बजाज की शादी 8 अगस्त को तय हो गई है और अब शादी की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं।मिहिका होम डेकॉर के बिजनेस में हैं. ड्यू ड्रॉप डिजाइन के नाम से उनका एक स्टूडियो है. इसके अलावा वो वेडिंग प्लानिंग और इवेंट्स भी ऑर्गेनाइज करती हैं।
मलयालम एक्टर मणिकंदन आर. अचारी ने 26 अप्रैल को अंजलि से एक मंदिर में शादी कर ली जिसमे परिवार के कुछ लोग ही मौजूद थे
सूर्य की विषम स्थितियाँ जब भी सूर्य नीच का या पाप ग्रहों से संबंधित अथवा…
भारत को विभिन्न त्योहारों और उत्सवों का देश माना जाता है। हर दिन देश के…
भारत अपनी समृद्ध संस्कृति, परंपराओं और विविधताओं के लिए प्रसिद्ध है, यहां हर त्योहार हर्षोल्लास…
सर्वपितृ अमावस्या के दिन पितरों की विदाई की जाती है। आश्विन माह के कृष्ण पक्ष…
बॉलीवुड में कई सितारों के बच्चों ने साल 2024 में एक्टिंग में डेब्यू किया है।…
मिस यूनिवर्स बनने जा सपना तो हर कोई देखता है। मगर कुछ ही लोगों के…