Entertainment News

मिया खलीफा से लेकर सनी लियोनी तक ये पोर्नस्टार कर चुकी है शादी

किसी समय में पॉर्न की दुनिया पर राज करने वाली मिया खलीफा ने हाल ही में अपने पति रॉबर्ट सैंडबर्ग से तलाक लेने की अनाउंसमेंट की है. दोनों ने साल 2019 में शादी की थी. मिया ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के ज़रिये फैन्स के साथ तलाक को खबर शेयर की है. मिया खलीफा ही नहीं मिया से पहले भी कई टॉप पोर्नस्टार्स शादी कर चुकी है. कुछ की शादी चली तो कुछ ने लिया तलाक तो आइये जानते है इस लिस्ट में कौन कौन सी पोर्न स्टार शामिल है.

मिया खलीफा (Mia Khalifa)

Pornstar Mia Khalifa has married

एडल्ट फिल्म स्टार मिया खलीफा ने साल 2014 में पॉर्न फिल्‍मों की दुनिया में कदम रखा था लेकिन कुछ महीनों बाद ही मिया ने इससे छोड़ दिया था. मिया ने साल 2019 में स्वीडन के शेफ रॉबर्ट सैंडबर्ग से सगाई की थी और दो महीने बाद जून में शादी कर ली, लेकिन अब शादी के दो साल बाद मिया खलीफा ने अपने पति से अलग होने का फैसला किया है. इंस्टाग्राम पर मिया ने पोस्ट शेयर कर बताया कि ‘हमने अपनी शादी को बचाने के लिए सब कुछ किया, लेकिन एक साल की थैरिपी और कशिशों के बाद हमें पता चला कि हमारे अंदर एक-दूसरे को लेकर प्‍यार खत्म हो गया है। हालांकि, हम हमेशा एक-दूसरे को प्यार और सम्मान देते रहेंगे।

सनी लियोनी (Sunny Leone)

Pornstar Sunny Leone has married

पॉपुलर पोर्नस्टार और बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी पोर्न की दुनिया की नंबर-1 पॉर्न स्‍टार रह चुकी हैं. सनी ने अपनी दुनिया में खूब नाम कमाया है. सनी ने साल 2011 में पॉर्न फिल्‍मों के ऐक्‍टर रह चुके हैं डेनियल वीबर से शादी की थी. सनी अब पोर्न फिल्मो से दूर बॉलीवुड इंडस्ट्री में काम कर रही है. सनी और डेनियल तीन बच्‍चों के पैरेंट्स हैं।

मिया मालकोवा (Mia Malkova)

Pornstar Mia Malkova has married

राम गोपाल वर्मा की शॉर्ट फिल्‍म ‘गॉड, सेक्‍स एंड ट्रुथ’ में मिया मालकोवा नजर आई थीं. मिया मालकोवा को उनकी दोस्‍त नताशा मालकोवा पॉर्न फिल्‍मों की दुनिया में लेकर आईं थी. नताशा और मिया स्‍कूल के दिनों से पक्‍की सहेलियां थी. मिया ने अपने साथी पॉर्नस्‍टार डैनी माउंटेन से शादी की थी लेकिन अब दोनों साथ नहीं है. वही मिया अब पॉर्न फिल्‍मों से दूर सिर्फ आम ऐक्‍ट्रेस की तरह जिंदगी बिता रही है.

टोरी ब्लैक (Tori Black)

Pornstar Tori Black has married

टोरी ब्‍लैक एक अमेरिकी पॉर्न एक्ट्रेस हैं, उनका असली नाम मिशेल चैपमैन है. कुछ सालों तक पोर्न इंडस्ट्री में काम करने के बाद टोरी ने पॉर्न फिल्‍मों को अलविदा कहकर दिया और लिंडेल एंडरसन नाम के शख्‍स से शादी कर ली थी. टोरी आज दो बच्‍चों की मां हैं.

बीबी जोन्स (BiBi Jones)

Pornstar BiBi Jones has married

अमेरिकी पोर्नोग्राफिक ऐक्‍ट्रेस और मॉडल बीबी जोन्स का नाम ब्रिटनी बेथ भी है. बीबी 19 साल की उम्र में पॉर्न स्‍टार बनी थी. ब्रिटनी ने जिम गार्डिना से शादी रचाई थी लेकिन अब  तलाक हो चुका है. बीबी दो बच्‍चे की माँ है. अब बीबी पोर्न फिल्मों से दूर है और अब मॉडलिंग करती हैं.

Aakanksha Sharma

Recent Posts

Krishna ji Aarti | श्री कृष्ण जी की आरती

Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…

5 दिन ago

अनंत अंबानी – राधिका मर्चेंट से नागा चैतन्य-शोभिता तक, 2024 में इन कपल्स ने रचाई शादी

कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…

1 सप्ताह ago

Shivji Aarti | श्री शिव जी की आरती

Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…

2 सप्ताह ago

Hanuman ji Aarti | श्री हनुमान जी की आरती

Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…

2 सप्ताह ago

Mokshada Ekadashi 2024 : कब है मोक्षदा एकादशी 2024, शुभ मुहूर्त, पूजन विधि और उपाय

मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…

2 सप्ताह ago

श्री रामचन्द्र जी की आरती | Ramchandra ji Aarti

Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…

2 सप्ताह ago