Entertainment News

मिस यूनिवर्स हरनाज संधू हुई बॉडी शेमिंग का शिकार, इस बीमारी के कारण बढ़ा वजन

साल 2021 में हुए 70वें मिस यूनिवर्स के ख़िताब को 21 साल के लंबे इंतजार के बाद भारत की बेटी हरनाज संधू ने अपने नाम किया था. 21 साल की सिख परिवार में जन्मी हरनाज संधू के फैशन सेंस, स्टाइल स्टेटमेंट, लुक को फैंस से बेशुमार प्यार मिला था. उनके मिस यूनिवर्स बनने से पूरे देश ने एक साथ मिलकर जश्न मनाया था. हरनाज मिस यूनिवर्स बनने के बाद से लगातार सुर्खियों में बनी रहती है. वही हाल ही में हरनाज अपने ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर चर्चा में बनी हुई है.

मिस यूनिवर्स का ताज जीतने के करीब चार महीने बाद हरनाज संधू अपने ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर सुर्खियां अपने नाम कर रही है. दरअसल,मिस यूनिवर्स हरनाज की कुछ लेटेस्ट तस्वीरें सामने आयी है इन तस्वीरों में हरनाज़ का वजन पहले की तुलना में बढ़ा हुआ दिखा जिससे लेकर हरनाज़ सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई हैं। वही वो बॉडीशेमिंग का भी शिकार हो रही है.

Why Miss Universe Harnaaz gained weight?

हाल ही में हरनाज़ ने लैक्मे फैशन वीक 2022 से अपने वीडियोज और फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर किये है जिसके बाद उनके बढ़े वजन की वजह से यूज़र्स उन्हें काफी ट्रोल कर रहे यही लेकिन ट्रोलिंग पर नाराज़गी ज़ाहिर करते हुए हरनाज़ ने ट्रोलर्स का मुँह बंद कर दिया है. हरनाज़ ने एक इंटरव्यू में ट्रोलर्स पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मुझे इससे फर्क नहीं पड़ता है। हर किसी को अपनी जिंदगी अपने हिसाब से जीने का हक है। उन्होंने आगे कहा कि मैं अपनी बॉडी की इज्जत करती हूं। मुझे बॉडी शेमिंग से नफरत है। लोगों को पता नहीं कि मुझे ग्लूटेन से एलर्जी है। मुझे स्टिग्मा ब्रेक करना पसंद है।

इसके साथ ही हरनाज़ ने बताया कि उन्हें Celiac बीमारी है। Celiac एक इंटेस्टाइनल बीमारी है, जो शरीर में ग्लूटेन की पचा ना पाने की वजह से होती है. इस बीमारी से ग्रसित लोगों की बॉडी को खाना, विटामिंस और मिनरल्स एब्जॉर्ब करने में दिक्कत होती है। वही ग्लूटेन एलर्जी वाले लोगों के लिए अपने वजन को मेंटेन करना काफी मुश्किल होता है.

Harnaaz Kaur Sandhu gained weight due to Celiac disease

आपको बता दे कि मिस यूनिवर्स बनने से पहले हरनाज़ ने साल 2021 सितंबर में मिस डीवा यून‍िवर्स इंड‍िया 2021 के ताज पर अपना कब्जा जमाया था. हरनाज को साल 2018 में मिस मैक्स इमर्जिंग स्टार इंडिया 2018 के ताज से नवाजा गया था. हरनाज ने साल 2017 में मिस चंडीगढ़ का खिताब जीता था. वही हरनाज़ को ‘यारा दिया पू बरन’ और ‘बाई जी कुट्टंगे’ जैसी पंजाबी फिल्मों में भी देखा गया था. 

Harnaaz Kaur Sandhu Body Shamming
Akansha Sharma

Recent Posts

Krishna ji Aarti | श्री कृष्ण जी की आरती

Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…

5 दिन ago

अनंत अंबानी – राधिका मर्चेंट से नागा चैतन्य-शोभिता तक, 2024 में इन कपल्स ने रचाई शादी

कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…

1 सप्ताह ago

Shivji Aarti | श्री शिव जी की आरती

Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…

2 सप्ताह ago

Hanuman ji Aarti | श्री हनुमान जी की आरती

Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…

2 सप्ताह ago

Mokshada Ekadashi 2024 : कब है मोक्षदा एकादशी 2024, शुभ मुहूर्त, पूजन विधि और उपाय

मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…

2 सप्ताह ago

श्री रामचन्द्र जी की आरती | Ramchandra ji Aarti

Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…

2 सप्ताह ago