बॉलीवुड एक्ट्रेस और 1994 की मिस वर्ल्ड रह चुकी ऐश्वर्या राय बच्चन का बॉलीवुड में सफल करियर रहा है. ऐश्वर्या ने अपने अभिनय से लाखों लोगों के दिलों पर अपना राज बनाया है. ऐसे में उनके चाहने वाले उनसे जुड़ी सभी बातें जानने की दिलचस्पी रखते है तो ऐसे में आइये आज जानते है ऐश्वर्या राय बच्चन की जीवनी.
ऐश्वर्या राय का जन्म 1 नवंबर, 1973 को मैंगलूर, कर्नाटक में हुआ था। ऐश्वर्या के पिता का नाम कृष्णराज राय जो पेशे से मरीन इंजीनियर है और माता का नाम वृंदा राय है जो एक लेखक हैं। ऐश्वर्या के एक बड़े भाई भी हैं जिनका नाम आदित्य राय है और वे मर्चेंट नेवी में इंजीनियर हैं। इसके सिवा वो ऐश्वर्या की फिल्म ‘दिल का रिश्ता’ के सह-निर्माता भी थे।
ऐश्वर्या राय की प्रारंभिक कक्षा 7 तक की शिक्षा हैदराबाद, आंध्र प्रदेश में हुई थी। इसके बाद उनका परिवार मुंबई आकर बस गया था. मुंबई में ऐश्वर्या ने शांता-क्रूज स्थित आर्य विद्या मंदिर और बाद मे डीजी रूपारेल कॉलेज, माटूंगा में पढा़ई की. पढ़ाई के दौरान उन्होंने मॉडलिंग भी की. ऐश्वर्या को नौवीं कक्षा में मॉडलिंग का पहला प्रस्ताव कैमलिन कंपनी की ओर से मिला था. इसके बाद वो कोक, फूजी और पेप्सी के विज्ञापन में दिखीं थी. साल 1994 में उन्होंने मिस वर्ल्ड का ख़िताब जीता था.
ऐश्वर्या राय बच्चन ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 1997 में मणिरत्नम की फिल्म ‘इरुवर’ से की थी. ये उनकी सफल फिल्म थी हालाँकि तमिल में निपुण ना होने की वजह से फिल्म में उनकी आवाज को किसी और ने डब किया था. इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड फिल्म ‘और प्यार हो गया’ से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया इस फिल्म को खास सफलता नहीं मिली. ऐश्वर्या को बॉलीवुड में साल 1999 में आयी फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ से सफलता मिली थी. इसके लिए उन्हें फिल्म फेयर का सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार भी दिया गया. इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड में कई हिट फिल्में दी थी.
ऐश्वर्या राय ने बॉलीवुड में इरूवर, और प्यार हो गया, हम दिल दे चुके सनम, ताल, जोश, हमारा दिल आपके पास है, मोहब्बतें, देवदास, दिल का रिश्ता, खाकी, रेनकोट, उमराव जान, धूम 2, गुरू, प्रोवोक्ड, द लास्ट लीजन, जोधा अकबर, सरकार राज, रावन, रोबोट, गुजारिश जैसी कई हिट दी है.
मिस वर्ल्ड और एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय ने अभिषेक बच्चन संग 20 अप्रैल साल 2007 में शादी की थी. अभिषेक और ऐश्वर्या एक बेटी के पेरेंट्स है. इस कपल की बेटी का नाम आराध्या बच्चन है जिसमे साल 2011 में जन्म लिया था.
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…