ये रिश्ता क्या कहलाता है की कीर्ति यानि हमारी प्यारी मोहिना कुमारी सिंह इस समय अपनी शादीशुदा जिंदगी काफी एन्जॉय कर रही है। टेलीविज़न दुनिया से दूर होकर भी मोहिना कुमारी अपने फैंस के दिलो में खास जगह बनाये हुए है। बेशक आप उन्हें अब छोटे परदे पर मिस जरूर कर रहे होंगे मगर वो अपनी लेटेस्ट फोटोज और वीडियोस से अपने फैंस को अपनी जिंदगी के बारे में जानकारी देते रहती है।
राजकुमारी मोहिना ने 14 अक्टूबर 2019 को सुयश रावत संग शादी की थी। शादी के बाद से ही मोहिना कुमारी सिंह पति सुयश रावत के साथ रिश्तेदारों और दोस्तो की शादी अटेंड कर चुकी है साथ ही कई फॅमिली फंक्शन्स और आध्यात्मिक प्रोग्राम्स में भी नजर आ चुकी है। हाल ही में मोहिना और सुयश अपने फ्रेंड रोहन गाँधी और पेनाज़ दमानिया की शादी में पहुंचे।रोहन मोहिना के काफी अच्छे दोस्त है और वो मोहिना और सुयश की सगाई और शादी में भी आये थे वही मोहिना भी रोहन और पेनाज़ की सगाई भी अटेंड कर चुकी है।
इस शादी की कई फोटोज मोहिना ने शेयर की है जिनमे वो पति सुयश के साथ ब्लैक एंड वाइट ड्रेस के कॉम्बिनेशन में नजर आ रही है। मोहिना ने फ्लोरल बॉर्डर वाली ब्लैक साड़ी पहनी थी पर्ल नैकलैस और मैचिंग एयरिंग मोहिना के लुक को क्लासी टच दे रहे थे वही पति सुयश ने अपनी सफेद शर्ट ब्लैक पैंट के ऊपर एक बेज कोट पहना था। उन्होंने अपने लुक को ब्लैक बो से कम्पलीट किया।
एक दूसरे की आँखो में आँखे डाले स्माइल करते हुए दोनों बहुत जच रहे थे। वही एक अन्य फोटो में मोहिना विंटेज कार के आगे पोज़ दे रही है ।
मोहिना अक्सर अपने पति सुयश रावत और इन लॉज़ के साथ फोटोज शेयर करते रहती है हाल ही में उन्होंने अपनी सासूमाँ और जेठानी के साथ एक बूमरैंग शेयर किया था। मोहिना ने इसे “सास बहू सागा” कैप्शन दिया । मोहिना ने उदयपुर के उसी रिसॉर्ट का एक और वीडियो शेयर किया था जिसमे वो पति सुयश रावत और बच्चे के साथ खेलते हुए नजर आ रही है।
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…