कोरियोग्राफर-कम-डांसर से अभिनेत्री बनी मोहिना कुमारी सिंह रीवा के महाराज पुष्पराज सिंह जूदेव के बेटी है और असल जिंदगी में एक राजकुमारी है।राजघरानो ,में इस तरह के शौक के लिए जगह नहीं होती है लेकिन मोहिना की दादी, कच्छ की महारानी प्रवीण कुमारी ने उन्हें डांस करने के लिए प्रेरित किया था। मोहिना अपने राजघराने की पहली लड़की थी जिसने रियलिटी शो में पार्टिसिपेट किया था ।कई राजघरानो को मोहिना का इस तरह डांस इंडिया डांस में जाना पसंद नहीं आया था लेकिन उनके पिता ने उनके सपनो और डांस के प्रति उनके जूनून का सपोर्ट किया ।
मोहिना ने कहा था कि वह एक निपूर्ण डांसर के रूप में जानी जाना चाहती है, न कि केवल एक राजकुमारी के रूप में।मोहिना ने कहा था “समय आ गया है कि शाही परिवार सदियों पुराने नियमों को रोकें और अपना नजरिया बदलें। मुझे पता था कि जिस दिन से मैंने इस शो के लिए ऑडिशन दिया, उस दिन मेरे परिवार के लिए यह फैसला मानना आसान नहीं था । मेरे पिता महाराज पुष्पराज सिंह ने मुझे नृत्य सीखने की स्वीकृति दी क्योंकि उन्हें लगा कि यह सिर्फ एक शौक है, लेकिन उन्होंने मुझे चेतावनी दी थी कि मुझे किसी दिन इसे रोकना होगा”।
हमारे कुछ व्यूवर्स का कहना है की मोहिना और सुयश की आगे में काफी डिफ्रेंस लगता है लेकिन हम आपको बता दे मोहिना का जन्म 18 जुलाई 1988 को हुआ था और वो 31 साल की है वही सुयश रावत का जन्म 15 अगस्त 1987 को हुआ था मतलब दोनों की उम्र में सिर्फ 11 महीने का ही अंतर है।मोहिना हमेशा से ही अरेंज्ड मैरिज ही करना चाहती थी वह इंडस्ट्री के व्यक्ति से शादी नहीं करना चाहती थी आपको बता दे मोहिना और सुयश की शादी अर्रेंगेड मैरिज है। मोहिना के भाई दिव्यराज सिंघ ने सुयश के भाई को मोहिना के बारे में बताया दोनों के परिवार वाले एक दूसरे को पसंद आ गए और इनका रिश्ता पक्का हो गया ।
अपने पति सुयश रावत के बारे में बात करते हुए मोहिना ने कहा “हम निश्चित रूप से बर्फ और आग का कॉम्बिनेशन हैं, वह बर्फ है और मैं स्पष्ट रूप से आग हूं। वह मेरे जीवन में शांति और धैर्य लाये है। मैं विचित्र और पागल हु और वो मुझे शांत रखते है। मुझे प्यार है कि सुयश कितने शांत है, और यह आश्चर्यजनक है। मै कभी इतने ईमानदार और शौर्यवान व्यक्ति से नहीं मिली मैंने लोगों को सुविधा के अनुसार शिथिल होते देखा है।लेकिन सुयश सही मायनों में बहुत ही अच्छे , ईमानदार और शिष्ट है।
सुयश से अपनी पहली मुलाकात के बारे में मोहिना ने कहा “जब मैं उनसे पहली बार मिली तो उनकी ईमानदारी से बहुत प्रभावित हुई वह कितने ईमानदार और सच्चा है।कूल होने का मतलब स्वैग और ऐटिट्यूड होना नहीं है यह वास्तव में तब होता है जब आप स्वयं हो सकते हैं। अपनेप्रियजनों को वैसा ही रहने दे जैसे वे है और सुयश बिल्कुल वास्तविक है ।
कुछ लोग मोहिना के इंडस्ट्री छोड़ने से खुश नहीं है इसपर मोहिना कहती है में जिंदगी और जीवन को वैसे ही लेती हु जैसे वह आती है। मैंने हमेशा वही किया है जो मुझे जीवन में चाहिए था। मै एक डांसर, एक्टर इंटरनेट सेंसेशन बनना चाहती थी और में वही सब कर रही हु। मेरा दिल और दिमाग सिंक में है और इसी तरह मैंने अपना सारा जीवन जिया है।इसलिए, मैंने सोचा कि देहरादून में शिफ्ट होने के बाद मैं अपने करियर के साथ क्या करुँगी , लेकिन मुझे यकीन है, मैं काम करुँगी ।मैं मुंबई में इंडस्ट्री से कॉन्टेक्ट कभी नहीं तोड़ूगी जिसने मुझे ये बनाया है । में टीन ऐज से लेकर 30 की उम्र तक इस इंडस्ट्री का हिस्सा रही हु और आगे भी इससे जुड़े रहने की कोशिश करुँगी ।
मोहिना ने हाल ही में एक लाइव चैट में बताया था की वो अपने पति सुयश जी से बहुत प्यार करती है और इस नई लाइफ को एन्जॉय कर रही है। मोहिना के अनुसार उनके ससुराल वाले बहुत अच्छे है वो हर दिन किसी न किसी की मदद करते रहते है। मोहिना अपने ससुराल में बहुत खुश है ।
भारत को विभिन्न त्योहारों और उत्सवों का देश माना जाता है। हर दिन देश के…
भारत अपनी समृद्ध संस्कृति, परंपराओं और विविधताओं के लिए प्रसिद्ध है, यहां हर त्योहार हर्षोल्लास…
सर्वपितृ अमावस्या के दिन पितरों की विदाई की जाती है। आश्विन माह के कृष्ण पक्ष…
बॉलीवुड में कई सितारों के बच्चों ने साल 2024 में एक्टिंग में डेब्यू किया है।…
मिस यूनिवर्स बनने जा सपना तो हर कोई देखता है। मगर कुछ ही लोगों के…
दिल्ली सिर्फ दिल वालों की नहीं है। बल्कि शोहरत और आलिशान घर वालों की भी…