Mohit Malik to become father after ten years of marriage, shared the good news
टीवी के जाने माने एक्टर मोहित मलिक और उनकी पत्नी अदिति मलिक शादी के 10 साल बाद अगले साल अपने पहले बच्चे का स्वागत करेंगे दोनों माता-पिता बनने वाले हैं. मोहित ने यह ख़ुशख़बरी अपने सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ शेयर की है.
हाल ही मे मोहित ने अदिति के साथ इंस्टाग्राम पर एक फोटो पोस्ट की है, जिसमें अदिति का बेबी बंप नज़र आ रहा है और मोहित अदिति पर प्यार बरसातें दिखे. इस तस्वीर के साथ मोहित ने अपने आने वाले बच्चे के बेहद प्यारा कैप्शन भी लिखा – जब मैं तुम्हारे ऊपर हाथ रखता हूं, मैं हमें चुनने के लिए शुक्रिया बोलता हूं। इस ख़ूबसूरत और ख़ुश करने वाले एहसास के लिए शुक्रिया भगवान, जिसे हम महसूस कर रहे हैं. सबके साथ इसे शेयर करके बेहद ख़ुश हूं. जब हम 2 से 3 हो जाएंगे, मेरा यक़ीन और गहरा हो रहा है कि हम एक ही हैं.
वही बॉम्बे टाइम्स की रिपोर्टे के अनुसार मोहित ने बताया था कि – मोहित एक शूट कर रहे थे, जब अदिति ने उन्हें यह ख़ुशख़बरी दी. मोहित ने आगे कहा कि उनकी वाइफ ने बस यही कहा कि टेस्ट पॉज़िटिव है. एक मिनट के लिए मोहित घबरा गए थे। मोहित को लगा वो कोविड-19 का टेस्ट पॉज़िटिव निकलने की बात कर रही है. मोहित ने आगे बताया कि हंसते हुए उनकी वाइफ ने बताया कि वो प्रेग्नेंट है और हम माता-पिता बनने वाले हैं। इस ख़बर को हज़म करने में मोहित को दो दिन लगे। मोहित उससे बार-बार चेक करने के लिए कहते. मोहित का कहना है कि वह इस खबर के बाद से काफी ज्यादा खुश हैं. साथ ही बताया कि अदिति की डिलीवरी मई 2021 में होगी.
वही अदिति ने भी अपनी एक फोटो शेयर करके लिखा- हमें तुम्हारी ज़रूरत है, हमारे यह जानने से पहले ही भगवान को पता चल गया. हमारी रूह मिलीं. आओ, साथ में बड़े होएं. बेबी मलिक.
साथ ही आपको बता दें कि मोहित और अदिति की मुलाकात बनूं मैं तेरी दुल्हन के सेट पर हुई थी कुछ महीनों तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद, उन्होंने दिसम्बर 2010 में शादी कर ली थी. वही मोहित अभी लखनऊ की लव स्टोरी में लीड रोल निभा रहे हैं और अदिति का अपना रेस्ट्रां का बिज़नेस है.
Women's Day Wishes: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस हर साल 8 मार्च को मनाया जाता है। यह दिन महिलाओं…
Maha Shivratri Wishes: महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर, भगवान शिव की महिमा का गुणगान करते…
Chitragupt Aarti: सभी भक्तों को श्री चित्रगुप्त महाराज के चरणों में सादर प्रणाम। न्याय के…
Kunj Bihari Aarti: जय श्री कृष्ण! प्रेम और भक्ति के सागर, हमारे प्यारे बांके बिहारी,…
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…