From Mohit Raina to Tarun Khanna, these actor became popular by playing the character of Mahadev
टेलीविज़न पर हमे कई सेलेब्स अलग अलग भगवान के किदरा में देखने को मिले है. वही दर्शक भी भगवानों के किरदार में सेलेब्स को खूब पसंद करते है. वही अब सावन का पवन महीना शुरू हो चुका है सावन के महीने में भगवान शिव की पूजा की जाती है तो आइये इस मौके पर जानते है की किन किन टीवी एक्टर्स ने भगवान शिव का किरदार निभाया है.
भगवान शिव का किरदार निभाने वाले कई एक्टर्स है लेकिन मोहित रैना ने इस किरदार से खूब पॉपुलैरिटी हासिल की थी. मोहित रैना को देवों के देव महादेव में भगवान शिव के किरदार में देखा गया था और उन्होंने अपने इस किरदार को बखूबी निभाया था. इस शो में उनका अभिनय इतना दमदार थी कि मोहित ने कई अवॉर्ड भी अपने नाम किए. वही दर्शकों के दिल में बतौर शिव मोहित छवि भी बस गई है.
90 के देश में दूरदर्शन पर प्रसारित होने वाला शो ओम नमः शिवाय में एक्टर समर जय सिंह ने शिव का किरदार निभाया था. इस धारावाहिक को 90 के दशक में खूब पसंद भी किया गया था. वही शिव के रोल में समर जय सिंह लोगों को इस कदर पसंद आया कि लोग रियल लाइफ में भी समर जय सिंह को भगवान शिव ही समझने लगे थे.
सोनी चैनल पर प्रसारित होने वाला शो ‘नीली छतरी वाले’ में हिमांशु सोनी ने भगवान शिव का किरदार निभाया था. इस शो में दर्शकों को भगवान और भक्त के बीच एक इंट्रेस्टिंग कहानी दिखाई गयी थी जो दर्शको को खूब पसंद आयी. इस शो में शिव का किरदार निभा कर हिमांशु सोनी काफी पॉपुलर हुए थे.
टीवी शो ‘सिया के राम’ वैसे तो राम और सीता की कहानी पर आधारित था, लेकिन इस शो में भगवान शिव का किरदार भी दिखाया गया था. इस शो में भगवान शिव का किरदार एक्टर रोहित बक्शी ने निभाया था. रोहित को इस किरदार में काफी पसंद क़िया गया था.
पवनपुत्र हनुमान को भगवान भोलेनाथ का ही अंश माना जाता हैं. ऐसे में जब सीरियल ‘संकटमोचन महाबली हनुमान’ बनाया गया था, तो उस शो में भगवान शिव का किरदार एक्टर अमित मेहरा ने निभाया था. अमित को इस रोल में काफी पसंद किया गया था.
टीवी शो श्री गणेश काफी लम्बे समय तक दशकों का पसंदीदा शो बना रहा लॉक डाउन के समय इस शो ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। वही इस शो में सुनील शर्मा ने भगवन शिव का रोल प्ले किया था और इस रोल में वो काफी जचे थे.
एक्टर संतोश शुक्ला ने शो ‘जय जय शिव शंकर’ में शिव का किरदार निभाया था, लेकिन उन्हें इस किरदार से ज्यादा पॉपुलैरिटी नहीं मिल पाई थी. संतोष शुक्ल इसके सिवा भगवान विष्णु का भी किरदार निभा चुके है वही उन्हें बिग बॉस शो में भी देखा गया था.
स्टार प्लस पे प्रसारित किया गया टीवी शो ‘महाभारत’ में कृष्ण का किरदार निभा कर फेमस हुए सौरभ राज जैन भगवान शिव का रोल भी प्ले कर चुके हैं. सौरभ टीवी शो ‘महाकाली: अंत ही आरंभ है’ में शिव का किरदार निभा चुके है. वही सौरभ के हर किरदार की तरह शिव के किरदार में भी खूब पसंद किया गया.
एक्टर तरुण खन्ना को छोटे पर्दे पर सब से अधिक बार भगवन शिव का किरदार निभाते देखा गया है. तरुण ने छोटे पर्दे पर कम से कम आठ बार महादेव शिव का किरदार निभाया है. दर्शक भी तरुण को महादेव के किरदार में खूब पसंद करते है.
एक्टर कपिल आर्य को जग जननी माँ वैष्णो देवी शो में शिव के किरदार में देखा गया था. कपिल को इस शो में उनके अभिनय के लिए दर्शकों ने खूब पसंद किया था.
Women's Day Wishes: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस हर साल 8 मार्च को मनाया जाता है। यह दिन महिलाओं…
Maha Shivratri Wishes: महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर, भगवान शिव की महिमा का गुणगान करते…
Chitragupt Aarti: सभी भक्तों को श्री चित्रगुप्त महाराज के चरणों में सादर प्रणाम। न्याय के…
Kunj Bihari Aarti: जय श्री कृष्ण! प्रेम और भक्ति के सागर, हमारे प्यारे बांके बिहारी,…
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…