Entertainment News

मोहित रैना से तरुण खन्ना तक ये एक्टर महादेव का किरादर निभाकर हुए पॉपुलर

टेलीविज़न पर हमे कई सेलेब्स अलग अलग भगवान के किदरा में देखने को मिले है. वही दर्शक भी भगवानों के किरदार में सेलेब्स को खूब पसंद करते है. वही अब सावन का पवन महीना शुरू हो चुका है सावन के महीने में भगवान शिव की पूजा की जाती है तो आइये इस मौके पर जानते है की किन किन टीवी एक्टर्स ने भगवान शिव का किरदार निभाया है.

मोहित रैना (Mohit Raina)

Mohit Raina became popular by playing the character of Mahadev

भगवान शिव का किरदार निभाने वाले कई एक्टर्स है लेकिन मोहित रैना ने इस किरदार से खूब पॉपुलैरिटी हासिल की थी. मोहित रैना को देवों के देव महादेव में भगवान शिव के किरदार में देखा गया था और उन्होंने अपने इस किरदार को बखूबी निभाया था. इस शो में उनका अभिनय इतना दमदार थी कि मोहित ने कई अवॉर्ड भी अपने नाम किए. वही दर्शकों के दिल में बतौर शिव मोहित छवि भी बस गई है.

समर जय सिंह (Samar Jai Singh)

Samar Jai Singh became popular by playing the character of Mahadev

90 के देश में दूरदर्शन पर प्रसारित होने वाला शो ओम नमः शिवाय में एक्टर समर जय सिंह ने शिव का किरदार निभाया था. इस धारावाहिक को 90 के दशक में खूब पसंद भी किया गया था. वही शिव के रोल में समर जय सिंह लोगों को इस कदर पसंद आया कि लोग रियल लाइफ में भी समर जय सिंह को भगवान शिव ही समझने लगे थे.

हिमांशु सोनी (Himanshu Soni)

Himanshu Soni became popular by playing the character of Mahadev

सोनी चैनल पर प्रसारित होने वाला शो ‘नीली छतरी वाले’ में हिमांशु सोनी ने भगवान शिव का किरदार निभाया था. इस शो में दर्शकों को भगवान और भक्त के बीच एक इंट्रेस्टिंग कहानी दिखाई गयी थी जो दर्शको को खूब पसंद आयी. इस शो में शिव का किरदार निभा कर हिमांशु सोनी काफी पॉपुलर हुए थे.

रोहित बक्शी (Rohit Bakshi)

Rohit Bakshi became popular by playing the character of Mahadev

टीवी शो ‘सिया के राम’ वैसे तो राम और सीता की कहानी पर आधारित था, लेकिन इस शो में भगवान शिव का किरदार भी दिखाया गया था. इस शो में भगवान शिव का किरदार एक्टर रोहित बक्शी ने निभाया था. रोहित को इस किरदार में काफी पसंद क़िया गया था.

अमित मेहरा (Amit Mehra)

Amit Mehra became popular by playing the character of Mahadev

पवनपुत्र हनुमान को भगवान भोलेनाथ का ही अंश माना जाता हैं. ऐसे में जब सीरियल ‘संकटमोचन महाबली हनुमान’ बनाया गया था, तो उस शो में भगवान शिव का किरदार एक्टर अमित मेहरा ने निभाया था. अमित को इस रोल में काफी पसंद किया गया था.

सुनील शर्मा (Sunil Sharma)

टीवी शो श्री गणेश काफी लम्बे समय तक दशकों का पसंदीदा शो बना रहा लॉक डाउन के समय इस शो ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। वही इस शो में सुनील शर्मा ने भगवन शिव का रोल प्ले किया था और इस रोल में वो काफी जचे थे.

संतोष शुक्ला (Santosh Shukla)

Santosh Shukla became popular by playing the character of Mahadev

एक्टर संतोश शुक्ला ने शो ‘जय जय शिव शंकर’ में शिव का किरदार निभाया था, लेकिन उन्हें इस किरदार से ज्यादा पॉपुलैरिटी नहीं मिल पाई थी. संतोष शुक्ल इसके सिवा भगवान विष्णु का भी किरदार निभा चुके है वही उन्हें बिग बॉस शो में भी देखा गया था.

सौरभ राज जैन (Saurabh Raj Jain)

Saurabh Raj Jain became popular by playing the character of Mahadev

स्टार प्लस पे प्रसारित किया गया टीवी शो ‘महाभारत’ में कृष्ण का किरदार निभा कर फेमस हुए सौरभ राज जैन भगवान शिव का रोल भी प्ले कर चुके हैं. सौरभ टीवी शो ‘महाकाली: अंत ही आरंभ है’ में शिव का किरदार निभा चुके है. वही सौरभ के हर किरदार की तरह शिव के किरदार में भी खूब पसंद किया गया.

तरुण खन्ना (Tarun Khanna)

Tarun Khanna became popular by playing the character of Mahadev

एक्टर तरुण खन्ना को छोटे पर्दे पर सब से अधिक बार भगवन शिव का किरदार निभाते देखा गया है. तरुण ने छोटे पर्दे पर कम से कम आठ बार महादेव शिव का किरदार निभाया है. दर्शक भी तरुण को महादेव के किरदार में खूब पसंद करते है.

कपिल आर्य (Kapil Arya)

Kapil Arya became popular by playing the character of Mahadev

एक्टर कपिल आर्य को जग जननी माँ वैष्णो देवी शो में शिव के किरदार में देखा गया था. कपिल को इस शो में उनके अभिनय के लिए दर्शकों ने खूब पसंद किया था.

Aakanksha Sharma

Recent Posts

Krishna ji Aarti | श्री कृष्ण जी की आरती

Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…

5 दिन ago

अनंत अंबानी – राधिका मर्चेंट से नागा चैतन्य-शोभिता तक, 2024 में इन कपल्स ने रचाई शादी

कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…

1 सप्ताह ago

Shivji Aarti | श्री शिव जी की आरती

Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…

2 सप्ताह ago

Hanuman ji Aarti | श्री हनुमान जी की आरती

Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…

2 सप्ताह ago

Mokshada Ekadashi 2024 : कब है मोक्षदा एकादशी 2024, शुभ मुहूर्त, पूजन विधि और उपाय

मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…

2 सप्ताह ago

श्री रामचन्द्र जी की आरती | Ramchandra ji Aarti

Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…

2 सप्ताह ago