पिछले कुछ सालों से भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री लगातार अपडेट हो रही है. ये इंडस्ट्री अब पूरे देश में अपने पैर जमाती जा रही है। वही अब भोजपुरी स्टार्स की पॉपुलैरिटी भी लगातार बढ़ती जा रही है. वही फैंस अपने पसंदीदा सेलेब्स की पर्सनल लाइफ के बारे में जानने में दिलचस्पी रखते है तो आइये आज जानते है भोजपुरी इंडस्ट्री के सेलेब्स के रियल लाइफ पार्टनर के बारे में.
भोजपुरी इंडस्ट्री के पॉपुलर अभिनेता रवि किशन ने अपने अभिनय से दर्शकों के दिल पर राज किया है. वही रवि किशन के दिल पर राज करने वाली उनकी पत्नी प्रीति है. रवि ने प्रीति से साल 1993 में प्रेम विवाह किया था. कपल तीन बेटी और एक बेटे के माता पिता है. रवि किशन की पत्नी नॉन फिल्मी बैकग्राउंड से हैं और लाइमलाइट से दूर रहती है. रवि किशन ने एक इंटरव्यू में बताया था कि प्रीति में उन्हें भगवान दिखते हैं और वह अपनी पत्नी के पैर छूते हैं।
भोजपुरी इंडस्ट्री की बोल्ड और हॉट एक्ट्रेस मोनालिसा ने भोजपुरी के पॉपुलर एक्टर विक्रांत सिंह राजपूत से शादी की है। दोनों की शादी सलमान खान के पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस 10 में रहते हुए नेशनल टीवी पर हुई थी। करीब 9 साल एक दूसरे को डेट करने के बाद दोनों ने शादी की थी. दोनों अक्सर सोशल मीडिया पर कपल गोल्स देते नज़र आते है.
भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव का अपने करियर में कई एक्ट्रेस के साथ नाम जुड़ चुका है. लेकिन खेसारी लाल यादव ने इंडस्ट्री में आने से पहले ही चंदा देवी से शादी कर ली थी. उनकी पत्नी नॉन फिल्मी बैकग्राउंड से हैं। खेसारी लाल अपनी पत्नी चंदा को अपना गुड लक मानते हैं। कपल बेटी कृति और बेटे ऋषभ के माता पिता है।
भोजपुरी सिनेमा के दिग्गज एक्टर पवन सिंह ने दो शादी की है. पवन ने साल 2014 में नीलम सिंह से शादी की थी लेकिन साल 2015 में नीलम ने सुसाइड कर ली थी। इसके बाद पवन सिंह ने साल 2018 में ज्योति सिंह से दूसरी शादी की। उनकी पत्नी ज्योति लाइमलाइट से दूर रहती है.
भोजपुरी एक्टर और बीजेपी नेता दिनेश लाल यादव उर्फ़ निरहुआ ने साल 2000 में शादी की थी. निरहुआ ने मंशा देवी से शादी की थी। उनकी पत्नी भी फिल्मी बैकग्राउंड से नहीं हैं। कपल की एक बेटी अदिति और दो बेटे आदित्य और अमित है.
भोजपुरी इंडस्ट्री के पॉपुलर एक्टर और भाजपा सांसद मनोज तिवारी दर्शको के बीच काफी फेमस है. मनोज तिवारी ने दो शादी की है. एक्टर ने पहली शादी रानी तिवारी से की थी लेकिन साल 2012 में दोनों एक दूसरे से अलग हो गए। इसके बाद उन्होंने 2020 में सुरभि तिवारी से दूसरी शादी की।
सूर्य की विषम स्थितियाँ जब भी सूर्य नीच का या पाप ग्रहों से संबंधित अथवा…
भारत को विभिन्न त्योहारों और उत्सवों का देश माना जाता है। हर दिन देश के…
भारत अपनी समृद्ध संस्कृति, परंपराओं और विविधताओं के लिए प्रसिद्ध है, यहां हर त्योहार हर्षोल्लास…
सर्वपितृ अमावस्या के दिन पितरों की विदाई की जाती है। आश्विन माह के कृष्ण पक्ष…
बॉलीवुड में कई सितारों के बच्चों ने साल 2024 में एक्टिंग में डेब्यू किया है।…
मिस यूनिवर्स बनने जा सपना तो हर कोई देखता है। मगर कुछ ही लोगों के…