Entertainment News

श्वेता-पलक से लेकर हेमा-ईशा तक, मां-बेटी ने कमाया बॉलीवुड में नाम

इस दुनियां में सबसे खुबसूरत रिश्ता मां बेटी का होता है। बेटी अपनी मां की परछाई होती हैं। जो गुण मां में होते हैं। वह गुण बेटी में आ ही जाते हैं।मां और बच्चों का रिश्ता बहुत खूबसूरत होता है और इसे परदे पर भी बेहद खूबसूरती से दिखाया जाता है। हमारे बी टाउन में भी कई ऐसी मां बेटी हैं जो दोनों ही बेहतरीन एक्ट्रेसेस हैं। आइए जानते हैं उनके बारे में.

श्वेता तिवारी और पलक तिवारी(Shweta Tiwari and Palak Tiwari)

श्वेता और पलक पावरफुल मां-बेटी है

श्वेता तिवारी टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी अभिनेत्री हैं। वहीं, उनकी बेटी पलक तिवारी ने भी मां के नक्शेकदम पर चलने की ठानी है।आपको बता दें श्वेता ने अपनी बेटी को सिंगल मदर बनकर पाला है। उन्होंने पलक को संस्कार तो दिए ही साथ ही उसे एक्टिंग के गुण भी सिखाया है। पलक ने पहले बिजली-बिजली गाने से तहलका मचाया। और उसके बाद बॉलीवुड के दबंग खान के साथ फिल्मे की। वहीं श्वेता तिवारी को तो हर कोई जानता है।

आलिया भट्ट और सोनी राजदान(Alia Bhatt and Soni Razdan)

आलिया के लिए उनकी मां उनकी दुनियां है

एक्ट्रेस आलिया भट्ट और उनकी मां सोनी राजदान का। सोनी ब्रिटिश मूल की भारतीय एक्ट्रेस हैं और अब बतौर डायरेक्टर काम करती हैं। सोनी को महेश भट्ट की सुपरहिट फिल्म सड़क में भी देखा गया था। सोनी तकरीबन 19 फिल्मों में काम कर चुकी हैं जिसमें सुपरहिट फिल्म सारांश भी शामिल है। वहीं बात करें बेटी आलिया की तो उन्होंने साल 2012 में फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। हाल ही में रिलीज हुई उनकी फिल्म राजी में उनकी मां भी नजर आ रही हैं।

अमृता सिंह और सारा अली खान(amrita singh soha ali khan)

सारा अपनी मां की तरह ही टैलेंटैड है

अमृता सिंह और सारा अली खान का स्पेशल बॉन्ड हम अक्सर सोशल मीडिया पर देखते रहते हैं। सैफ अली खान से अलग होने के बाद अमृता सिंह ने अपने बच्चों इब्राहिम अली खान और सारा अली खान की परवरिश अकेले अपने दम पर की। अमृता सिंह चुलबुली एक्ट्रेस रही है। वहीं उनकी बेटी सारा अली खान भी उनकी तरह सक्सेसफुल और चुलबुली एक्ट्रेस है।सारा अली खान बहुत डाउन टू अर्थ हैं, एक रॉयल फैमिली से ताल्लुक होने के बाद भी वह सभी के साथ कॉर्डियल रहती हैं। सारा अपनी मां अमृता सिंह से बहुत क्लोज हैं और ये मां-बेटी की पावरफुल जोड़ी अक्सर घूमते-फिरते भी खूब दिखते हैं।

काजोल और तनुजा(kajol and tanuja)

कजोल मां की तरह ही सक्सेसफुल एक्ट्रेस है

एक्ट्रेस तनुजा भी एक लेजेंड एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने अपने समय में कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया। उनकी बेटी काजोल भी आज एक जाना-माना नाम है। तनुजा और काजोल शुरू से ही बहुत क्लोज रहे हैं और काजोल ने कई बार इंटरव्यू में अपने और अपनी मां के स्ट्रांग बॉन्ड के बारे में बताया है। वह अक्सर मां के साथ तस्वीरों को शेयर करती रहती हैं।काजोल ने अपने एक पुराने इंटरव्यू में कहा था, ‘मुझे लगता है कि मैं आज एक बेहतर इंसान सिर्फ अपनी मां की वजह से हूं, क्योंकि जब मैं बच्ची थी तो मेरी मां ने हर चीज मुझे सिखाई। मैं उनकी शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने मेरी ऐसी परवरिश की।’

डिंपल कपाड़िया और ट्विंकल खन्ना (dimple kapadia and twinkle khanna)

डिंपल और ट्विंकल खन्ना सोशल मीडिया पर एक्टिव है

ट्विंकल खन्ना लेजेंड हिंदी सिनेमा के सुपरस्टार राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया की बेटी हैं। उन्होंने फिल्मों में अपनी किस्मत आजमाई, लेकिन कुछ समय बाद ही उन्होंने अपने लिए एक अलग रास्ता चुना। वहीं डिंपल कपाड़िया अपने जमाने की सबसे बेहतरीन अदाकारा रही हैं और आज न सिर्फ नेशनल लेवल पर बल्कि इंटरनेशनल लेवल पर छाई हुई हैं।यह मां-बेटी की जोड़ी अक्सर सोशल मीडिया पर एक-दूसरे के लिए प्यार लुटाते देखे जाते हैं और जब भी मिलते हैं तो साथ में मस्ती करते हुए दिखते हैं।

शर्मिला टैगोर और सोहा अली खान(sharmila tagore soha ali khan)

शर्मिला बॉलीवुड की सक्सेसफुल एक्ट्रेस है

शर्मिला टैगोर अपने समय की सबसे उम्दा अदाकारा रही हैं। उन्होंने हिंदी सिनेमा को कुछ बेहद शानदार फिल्मों से नवाजा। शर्मिला टैगोर ने भारतीय क्रिकेटर मंसूर अली खान से शादी की और उसके कुछ समय बाद फिल्मों से किनारा कर लिया। उनके बच्चे सैफ अली खान, सबा खान और सोहा अली खान को सब जानते हैं। शर्मिला टैगोर एक स्ट्रॉन्ग माइंडेड महिला हैं और उन्होंने यही सीख अपने बच्चों को भी दी। उनकी बेटी और अभिनेत्री सोहा अली खान को ही लीजिए। सोहा ने कई अच्छी फिल्मों में काम किया है और अपने अभिनय से लोगों के दिलों को जीता है।आज वह वेब सीरीज में भी नजर आ चुकी हैं। सोहा अली खान और शर्मिला टैगोर एक स्ट्रॉन्ग मां-बेटी की जोड़ी हैं। सोहा अक्सर अपनी मां के साथ टाइम बिताती नजर आती हैं और सोशल मीडिया पर भी उनके साथ कई तस्वीरें शेयर करती रहती हैं।

हेमा मालिनी और ईशा देओल(Hema Malini and Esha Deol)

हेमा ईशा की जोड़ी लजवाब है

बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी एक सक्सेसफुल एक्ट्रेस हैं।हेमा अपनी एक्टिंग और खुबसूरती से 80 के जमाने से लोगों के दिलों में तो राज कर रहीं है। उनकी बेटी ईशा देओल ने भी बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम किया। भले ही वह अपनी मां की तरह कामयाब नहीं हो पाई।लेकिन अपनी छाप तो छोड़ ही दी। बेटी ईशा ने बॉलीवुड में फ्लॉप होने के बाद शादी कर घर बसा लिया.

कोकंणा सेन और अपर्णा सेन(Kokanna Sen and Aparna Sen)

कोकंणा और अपर्णा दोनों अच्छी एक्ट्रेस है

एक्ट्रेस कोँकणा सेन की मां अपर्णा सेन बंगाली सिनेमा की बड़ी हिट एक्ट्रेस रही हैं। वह एक स्क्रिन राइटर होने के साथ-साथ फिल्ममेकर भी हैं। वहीं, बेटी कोंकणा सेन बॉलीवुड में अपने दमदार अभिनय के लिए जानी जाती हैं। कोंकणा ओमकारा और फैशन जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम कर चुकी हैं।

Kanchan Sanodiya

Recent Posts

Women’s Day Wishes | अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं

Women's Day Wishes: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस हर साल 8 मार्च को मनाया जाता है। यह दिन महिलाओं…

1 महीना ago

Mahashivratri Wishes 2025: भोले की भक्ति में खो जाओ, हर हर महादेव कहते जाओ, दुख- दर्द सब मिट जाएंगे…

Maha Shivratri Wishes: महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर, भगवान शिव की महिमा का गुणगान करते…

2 महीना ago

Chitragupt ji Aarti | श्री चित्रगुप्त जी की आरती

Chitragupt Aarti: सभी भक्तों को श्री चित्रगुप्त महाराज के चरणों में सादर प्रणाम। न्याय के…

2 महीना ago

Kunj Bihari ji Aarti | श्री कुंज बिहारी की आरती

Kunj Bihari Aarti: जय श्री कृष्ण! प्रेम और भक्ति के सागर, हमारे प्यारे बांके बिहारी,…

3 महीना ago

Krishna ji Aarti | श्री कृष्ण जी की आरती

Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…

4 महीना ago

अनंत अंबानी – राधिका मर्चेंट से नागा चैतन्य-शोभिता तक, 2024 में इन कपल्स ने रचाई शादी

कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…

4 महीना ago