वैसे तो माँ का दिन हर रोज़ होता है लेकिन हर साल मई महीने के दूसरे संडे को विश्व ने मदर डे मनाया जाता है. मदर्स डे कि शुरूआत एक अमेरिकन एक्टिविस्ट एना जार्विस से हुई है. एना जार्विस को अपनी माँ से खास लगाव था। जार्विस अपनी माँ के साथ ही रहती थी और उन्होने कभी शादी भी नहीं की थी. माँ के गुजर जाने के बाद एना ने माँ से प्यार जताने के लिए मदर्स डे की शुरूआत की। तब से हर साल मई माह के दूसरे रविवार को मदर्स डे मनाया जाता है. इस मोके पर हम बॉलीवुड की माओं को कैसे भूल सकते है तो मदर डे के खास मौके पर हम आपको बॉलीवुड की कुछ माओं पर आधारित फिल्मो के बारे में बताएंगे.
महबूब खान के निर्देशन में बनी फिल्म ‘मदर इंडिया’ ऐसी फिल्म है जो सभी को याद होगी. इस फिल्म में नरगिस ने एक लचर माँ का था इस फिल्म से नरगिस को बॉलीवुड में खूब पॉपुलैरिटी भी हासिल हुई थी. इस फिल्म में अपने बच्चों के लिए दुनिया से लड़ती माँ का किरदार बेहद दुखी था जिसने दर्शको के दिलो को छुआ और उन्हें रुलाया भी. माँ पर बनी यह फिल्म काफी सुपरहिट रही.
ऐश्वर्या राय बच्चन ने कई समय तक बॉलीवुड से ब्रेक लेने के बाद फिल्म जज्बा से अपना बॉलीवुड कमबैक किया था. इस फिल्म में माँ के कई भाव देखने को मिले थे. इस फिल्म में माँ की ममता भी दिखी, माँ का गुस्सा भी और साथ ही जब अपने बच्चे पर कोई मुसीबत आती है किस तरह एक माँ अपनी शक्ति से अपने बच्चे को सभी मुसीबतों से बचने का प्रयास करती है. इस फिल्म में माँ की शक्ति दिखाई गयी थी.
साल 2017 में आई श्री देवी स्टारर फिल्म मॉम भी माँ पर आधारित थी. इस फिल्म में श्रीदेवी के साथ नवाजुद्दीन सिद्दीक मुख्य भूमिका में थे. इस फिल्म में एक सौतेली माँ का बच्चे के लिए प्यार दिखाया गया है. फिल्म में श्री देवी की सौतेली बेटी का गैंगरेप हो जाता है जिसके बाद वो एक जासूस की मदद से उनको सबक सिखाती है.
यह फिल्म भी माँ की शक्ति पर आधारित है. इस फिल्म में रवीना टंडन माँ के किरदार में नज़र आती है. फिल्म में बेटी का रपे हो जाता है जिसके बाद बेटी की मौत हो जाती है पर उस बेटी माँ न ही हार मानती है और न ही टूटती है. बस हर कदम पर सिस्टम से लड़ती है और अपनी बेटी के गुनाहगारों को सजा दिलवाती है.
धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की फिल्म ‘मां’ में निरूपा रॉय ने मां का किरदार निभाया था। इस फिल्म में सर्कस का एक हाथी इस मां को कुचल देता है। तब धर्मेंद्र अपनी मां की मौत का बदला लेने के लिए एक-एक कर सर्कस के सारे जानवरों को मार देते हैं। इस फिल्म में एक बेटा अपनी मां की मौत का बदला लेता दिखाई दिया था।
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…