टीवी इंडस्ट्री से बॉलीवुड में जगह बनाने वाली एक्ट्रेस मौनी रॉय शादी के बाद से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी सुर्खियों में रहती है. आज यानी 9 अगस्त को शादी के बाद मौनी के पति सूरज नांबियार का पहला जन्मदिन है. पति के जन्मदिन पर मौनी ने बेहद रोमांटिक तस्वीरें शेयर कर उन्हें बर्थडे विश किया. वही सोशल मीडिया पर सूरज के जन्मदिन जश्न की कुछ तस्वीरें भी सामने आयी है.
मौनी रॉय ने अपने पति के जन्मदिन पर कुछ खास पलों की तस्वीरें शेयर की है. इन तस्वीरों में मौनी और सूरज साथ क्वालिटी टाइम बिताते नज़र आये. वही मौनी ने लिप लॉक करते हुए भी पति के साथ तस्वीर शेयर की जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. तस्वीरें शेयर कर मौनी ने लिखा: जन्मदिन मुबारक हो मेरी ज़िंदगी के चमकते सितारे और दुनिया में सबसे शानदार किस और कडल. अनंत काल बिताने के लिए इंतजार नहीं कर सकती. मेरा सब कुछ, मेरा सबसे खास हिस्सा. मैं खुशनसीब हूं कि मैंने आपको अपनी हकीकत में विश किया। फैंस कमेंट कर सूरज को लगातार जन्मदिन की बधाइयाँ दे रहे है.
वही शादी के बाद सूरज का ये पहला बर्थडे था ऐसे में मौनी ने एक ग्रैंड पार्टी होस्ट की जिसमे टीवी इंडस्ट्री से जुड़े कई सितारों ने शिरकत की और पार्टी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाईं हुई है. इस पार्टी में जन्नत जुबैर, अर्जुन बिजलानी अपनी पत्नी नेहा स्वामी, मंदिरा बेदी, प्रज्ञा कपूर, मीट ब्रदर्स, अनुराधा खुराना, आकांक्षा मल्होत्रा समेत कई लोगो ने धमाल मचाया.
आपको बतादें कि मौनी रॉय 27 जनवरी को बॉयफ्रेंड सूरज नांबियार संग शादी के बंधन में बंधी थी. कपल ने गोवा में साउथ इंडियन और बंगाली रीति रिवाजों से शादी की थी. मौनी की मुलाकात सूरज नांबियार से दुबई में हुई थी. सूरज नांबियार दुबई बेस्ड बैंकर है. मौनी और सूरज पहली बार साल 2019 में न्यू ईयर पार्टी में मिले थे, यह पार्टी दुबई के एक नाइट क्लब में थी. मौनी और सूरज ने अपने रिलेशनशिप को लम्बे समय तक छुपाकर रखा था.
वर्क फ्रंट की बात करे तो मौनी रॉय जल्द ही फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में विलेन के किरदार में नजर आने वाली हैं. इसके साथ ही वो बाकि अन्य प्रोजेक्ट पर भी काम कर रही हैं. मौनी टीवी इंडस्ट्री का पुराना और जाना-माना चेहरा रह चुकी हैं.
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…