Entertainment News

मौनी रॉय से मोहित रैना तक इन सेलेब्स ने साल के पहले महीने में रचाई शादी

नया साल शुरू हो चुका है वही इस नए साल का पहला महीना कुछ दिनों में खत्म होने वाला है. नए साल में बॉलीवुड के कई सेलेब्स ने कोरोना की मार झेली है इसके साथ ही कई सेलेब्स ऐसे है जिनके लिए नए साल की शुरुआत काफी अच्छी रही. कई सेलेब्स ने इस साल के शुरुआती महीने में अपनी ज़िंदगी की नयी शुरुआत की है. 27 जनवरी को मौनी रॉय ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड सूरज संग शादी रचाई कर अपनी ज़िंदगी के नए फैज़ में कदम रखा है. वही मौनी रॉय से मोहित रैना तक कई सेलेब्स साल के पहले महीने जनवरी में शादी के बंधन में बंधे है तो आइये आज जानते है जनवरी 2022 में किन सेलेब्स ने शादी रचाई है.

मौनी रॉय (Mouni Roy)

Mouni Roy married in the first month of the year 2022

टीवी इंडस्ट्री से बॉलीवुड में जगह बनाने वाली एक्ट्रेस मौनी रॉय 27 जनवरी को बॉयफ्रेंड सूरज नांबियार संग शादी के बंधन में बंध गयी है. दोनों की शादी का आयोजन गोवा में किया गया है. आज सुबह दोनों साउथ इंडियन रीति-रिवाजों के साथ शादी के बंधन में बंध चुके है. कहा जा रहा है की आज शाम दोनों बंगाली रीति रिवाजों से भी शादी करेंगे. दोनों की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है साथ ही फैन्स इस कपल को शादी की ढ़ेरो बधाइयां दे रहे है.

यश पंडित (Yash Pandit)

Yash Pandit married in the first month of the year 2022

स्टार प्लस के पॉपुलर शो ‘गुम है किसी के प्यार में’ के मुख्य किरदारों में से एक पुलकित का किरदार निभा रहे एक्टर यश पंडित शादी के बंधन में बंध चुके हैं. यश पंडित ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड महिमा मिश्रा से 22 जनवरी को शादी रचाई है. दोनों की शादी में उनके करीबी दोस्त और परिवार के सदस्य ही शामिल थे.

राहुल शर्मा (Rahul Sharma)

Rahul Sharma married in the first month of the year 2022

टीवी शो एक घर बनाऊंगा के एक्टर राहुल शर्मा ने भी अपनी मंगेतर संग जनवरी ने शादी रचाई है. राहुल शर्मा ने 22 जनवरी 2022 को नेहा शर्मा के साथ जयपुर में शाही अंदाज में फेरे लिए. कोरोना महामारी के चलते शादी में सिर्फ करीबी दोस्त और परिवार के लोग ही शामिल हुए थे. आपको बता दे की राहुल और नेहा शर्मा की अरेंज मैरिज है.

मानसी श्रीवास्तव (Mansi Srivastava)

Mansi Srivastava married in the first month of the year 2022

कुंडली भाग्य फेम एक्ट्रेस मानसी श्रीवास्तव भी अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड कपिल तेजवानी के साथ शादी के बंधन में बंध गई हैं. मानसी 22 जनवरी को कपिल तेजवानी को लम्बे समय तक डेट करने के बाद सात फेरे लिए। मानसी और कपिल ने हिंदू रीति-रिवाज के साथ शादी रचाई है. मानसी श्रीवास्तव की शादी में टीवी जगत के कई सितारे पहुंचे थे.

मोहित रैना (Mohit Raina)

Mohit Raina married in the first month of the year 2022

टीवी के पॉपुलर शो ‘देवों के देव महादेव’ में भगवान शिव का किरदार निभाने वाले एक्टर मोहित रैना ने नए साल के पहले दिन ही शादी रचा ली थी. मोहित ने गर्लफ्रेंड अदिति शर्मा से शादी की है. शादी के बाद मोहित ने सोशल मीडिया पर शादी की तस्वीर शेयर कर ये खुशखबरी अपने फैन्स को दी.

Akansha Sharma

Recent Posts

Krishna ji Aarti | श्री कृष्ण जी की आरती

Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…

5 दिन ago

अनंत अंबानी – राधिका मर्चेंट से नागा चैतन्य-शोभिता तक, 2024 में इन कपल्स ने रचाई शादी

कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…

1 सप्ताह ago

Shivji Aarti | श्री शिव जी की आरती

Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…

2 सप्ताह ago

Hanuman ji Aarti | श्री हनुमान जी की आरती

Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…

2 सप्ताह ago

Mokshada Ekadashi 2024 : कब है मोक्षदा एकादशी 2024, शुभ मुहूर्त, पूजन विधि और उपाय

मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…

2 सप्ताह ago

श्री रामचन्द्र जी की आरती | Ramchandra ji Aarti

Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…

2 सप्ताह ago