'Naamkarann' Actor Viraf Patel To Marry His Fiancée Saloni Khanna On THIS Date
टीवी के जाने-माने एक्टर विराफ पटेल अपनी लव लाइफ को लेकर चर्चा में बने है. दरअसल विराफ पटेल स्टेटस जल्द ही मैरिड होने वाला है. विराफ कल यानि 7 मई को अपनी मंगेतर एक्ट्रेस सलोनी खन्ना से शादी करने वाले है.
टीवी सीरियल ‘एक बूंद इश्क’ एक्टर विराफ पटेल कल अपनी मंगेतर सोनाली से मुंबई के बांद्रा कोर्ट में शादी करने वाले है. दोनों ने इसी साल 20 फरवरी को सगाई की थी. अपनी शादी को लेकर विराफ ने टाइम्स ऑफ़ इंडिया को दिए इंटरव्यू में बताया था कि सावधानी को देखते हुए दोनों की शादी सिंपल ही रहेगी. इसके साथ ही विराफ ने बताया कि “ये हम दोनों के लिए काफी स्पेशल डे होने वाला है। मैं चाहता हूं कि सभी हमें गुड लक विश करें और अपना प्यार और आशीर्वाद हम पर बरसाएं। मैं पारसी हूं और सलोनी पंजाबी है, तो ये दो कल्चर्स को सेलिब्रेट करने जैसा है।”
अब हम आपको विराफ और सोनाली की लव स्टोरी बताते है. दोनों की मुलाकात एक ऑनलाइन शो के दौरान हुई थी. विराफ ने एक इंटरव्यू में बताया कि “जब मैं सलोनी से मिला, मैं उसी समय उसकी तरफ अट्रेक्ट हो गया। इसके बाद कुछ दिनों तक हम मिले फिर मैंने उसे बता दिया कि मैं उसे पसंद करता हूं और उसे और अच्छे से जानना चाहता हूं। विराफ और सोनाली ने दो साल तक एक दूसरे को डेट किया था.
आगे विराफ ने बताया कि शादी मेरे कुछ समय से दिमाग में थी और सलोनी से मिलने के बाद मुझे एहसास हुआ कि वो मेरे लिए है. हम अपने जीवन में इस नए सफर को शुरू करना चाहते हैं। सलोनी बेहद सॉफ्ट बोलने वाली लड़की हैं और हम बहुत अच्छे दोस्त भी रह चुके है। मैं खुश हूं कि हम एक-दूसरे से मिले. मैंने अपने घुटनों पर बैठकर उन्हें 20 फरवरी को प्रपोज किया था- ये काफी रोमांटिक था और हम दोनों साथ काफी खुश महसूस कर रहे हैं.
विराफ ने सोनी टीवी के सीरियल ‘माही वे’ से अपना डेब्यू किया था. इसके बाद उन्हें लाइफ ओके के सीरियल ‘एक बूंद इश्क’ में मृत्युंजय का किरदार निभाया था. विराफ ने स्टार प्लस के शो ‘नामकरण’ से लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा था.
Women's Day Wishes: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस हर साल 8 मार्च को मनाया जाता है। यह दिन महिलाओं…
Maha Shivratri Wishes: महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर, भगवान शिव की महिमा का गुणगान करते…
Chitragupt Aarti: सभी भक्तों को श्री चित्रगुप्त महाराज के चरणों में सादर प्रणाम। न्याय के…
Kunj Bihari Aarti: जय श्री कृष्ण! प्रेम और भक्ति के सागर, हमारे प्यारे बांके बिहारी,…
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…