टेलीविजन के सबसे लंबे समय तक चलने वाले पारिवारिक नाटकों में से एक, ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में एक बार फिर से शॉकिंग टर्न आने वाला है कार्तिक और नायरा की बीच चल रहे आपसे मनमुटाव के बाद शो का यह आगामी ट्रैक पूरी कहानी ही बदल देगा ।
नायरा की बिज़नेस में सक्सेस कार्तिक के मन में इनसिक्योरिटी पैदा कर देती है वह बात बात पर नायरा से नाराज हो जाता है।
हाल में चल रहे शो के ट्रैक में कार्तिक, नायरा और मिहिर के रिश्ते को लेकर शक करने लगा हे और इसके चलते वह नायरा से काफी खफा भी रहने लगा है ।कार्तिक की गलतफहमी इस हद तक बढ़ जाती है की उसे लगता है कि नायरा का मिहिर के साथ संबंध है।
कार्तिक और नायरा की ज़िन्दगी में उतार चढ़ाव के बाद वे दोनों एक बार फिर अलग हो जाते हे। इसी गलतफहमियो के कहते परेशां नायरा का बहुत बुरा कार एक्सीडेंट हो जाता है और नायरा मर जाते है । शो के आने वाले समय में 5 साल का गैप आ जायगा और कार्तिक और उसके परिवार को लगता है कि नायरा मर चुकी है जबकि नायरा उस एक्सीडेंट से बचने के बाद अपने और कार्तिक के बच्चे को जन्म देती है और उसे अकेले ही पालती है।
शो में इस ट्रैक के साथ ही गायू का किरदार निभा रहीं एक्ट्रेस देबलीना चटर्जी भी शो छोड़ने वाली हैं।रिपोर्ट के मुताकि देबलीना इसलिए ये शो छोड़ रही है क्योंकि लीप के बाद शो में देबलीना मां का रोल नहीं करना चाहती थीं। देबलीना के पहले कार्तिक की माँ का रोले कर रही पारुल चौहान भी शो छोड़ चुकी है क्योकि वो अभी दादी का रोल करने के लिए तैयार नहीं है ।
यह है की शो के इस ट्रैक का इसकी TRP पर क्या असर पड़ता है। और भी लेटेस्ट अपडेट्स के लिए जूस रहिये गजब खबरों के साथ।
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…