Nakul Mehta and Jankee Parekh showed first glimpse of son Sufi
टीवी के पॉप्युलर स्टार नकुल मेहता और उनकी वाइफ जानकी इस समय सातवें आसमान पर है क्योंकि उन्होंने अपनी शादी के 8 साल बाद अपने पहले बच्चे का स्वागत किया. जानकी और नकुल के घर 3 फरवरी को बेटे का जन्म हुआ था, बेटे के जन्म के कुछ समय बाद नकुल और जानकी ने अपने बेटे के नाम का खुलासा किया था. हालाँकि अभी तक दोनों ने अपने बेटे का चेहरा फैंस को नहीं दिखाया, फैंस नकुल के बेटे के चेहरा देखने को काफी बेताब है. लेकिन अब फैंस का इंतज़ार ख़त्म हो गया हाल ही में नकुल ने अपने फैंस को बेटे की एक झलक दिखाई.
नकुल मेहता और जानकी पारेख ने 3 फरवरी को बेटे सूफी का दुनिया में स्वागत किया था. वही दोनों ने फैंस से बेटे का चेहरा अभी तक छुपा रखा है, लेकिन आज नकुल ने इंस्टाग्राम पर बेबी सूफी के साथ एक खुशहाल तस्वीर शेयर की इस तस्वीर ने नकुल सूफी को गोद में लिए हुए दिखाई दिए. वही बेटे को गोद में लिए नकुल बेहद खुश नज़र आये. नकुल ने बेटे के साथ तस्वीर शेयर कर बेहद मज़ेदार कैप्शन लिखा: इन में से एक जेंट टिंडर के सर्वर को क्रैश करने के लिए तैयार हैं. हालांकि इस तस्वीर में बेबी का चेहरा नहीं नज़र आ रहा लेकिन फैंस इस तस्वीर को खूब पसंद कर रहे है और कमेंट लाइक कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है.
वही नकुल की पत्नी जानकी ने भी बेटे के साथ एक वीडियो शेयर की है. इस वीडियो में जानकी नज़र आयी और उनका बीटा सूफी बेबी झूले पर लेता नज़र आया. इस वीडियो में जानकी बेबी के साथ सांग जाती नज़र आई. जानकी ने बेटे के साथ लुका छुपी बहुत हुई गाना गया.गाने के अंत में जानकी ने बेटे को आई लव यू कहा. इस वीडियो पर फैंस और सेलेब्स जन्म कर कमेंट कर रहे है. इस वीडियो में भी बेटे की सिर्फ झलक दिखी उसका चेहरा अभी भी फैंस के सामने नहीं दिखाया गया.
वही आपको बतादें कि नकुल मेहता ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड जानकी पारेख को करीब नौ साल तक डेट किया था उसके बाद साल 2012 में बेहद धूमधाम से दोनों ने शादी की थी, और अब शादी के 8 साल बाद अपने नन्हे सूफी का स्वागत किया है.
Women's Day Wishes: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस हर साल 8 मार्च को मनाया जाता है। यह दिन महिलाओं…
Maha Shivratri Wishes: महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर, भगवान शिव की महिमा का गुणगान करते…
Chitragupt Aarti: सभी भक्तों को श्री चित्रगुप्त महाराज के चरणों में सादर प्रणाम। न्याय के…
Kunj Bihari Aarti: जय श्री कृष्ण! प्रेम और भक्ति के सागर, हमारे प्यारे बांके बिहारी,…
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…