Nakuul Mehta revealed the name of his son, decided months ago
टीवी के पॉप्युलर स्टार नकुल मेहता और उनकी वाइफ जानकी इस समय सातवें आसमान पर है क्योंकि उन्होंने अपनी शादी के 8 साल बाद अपने पहले बच्चे का स्वागत किया. जानकी और नकुल के घर 3 फरवरी को बेटे का जन्म हुआ था, वही हाल ही में नकुल और जानकी ने अपने बेटे के नाम का खुलासा किया.
बेटे के जन्म के बाद नकुल और जानकी ने बेटे के नाम का खुलासा किया है जिसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर कुछ फोटोज शेयर कर फैंस को दी. इन तस्वीरों में कई कलर के गुब्बारे नज़र आए वही बीच में सूफी नाम के लेटर के बलून दिखे. नकुल और जानकी ने अपने बेटे का नाम सूफी रखा है. वही जानकी ने भी एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया.
वही इन तस्वीरों को शेयर करते हुए नकुल ने कैप्शन में लिखा: ‘ये नाम मैंने और जानकी ने उस समय सोचा था जब मेरी पत्नी तीन महीने की प्रेग्ननेंट थी। बिना लड़का और लड़की का भेद रखे हमने ये नाम सोचा था। सूफी आर्ट फिलोसॉफी, लिट्रेचर, सोल, गाने और स्प्रिचुएलिटी का सिम्बल है। जब से हमारा बेटा पैदा हुआ है जब से हमारी जिंदगी में ढ़ेर सारी खुशियों ने दस्तक दे दी है। वो बात अलग है कि अब हम दोनों तुम्हारे साथ रातभर जागते हैं।’ वही यह सेम कैप्शन जानकी ने भी अपने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा.
दोनों इन तस्वीरों में काफी खुश और एक्साइटेड नज़र आए. नकुल मेहता और जानकी मेहता की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. फ्रेंड्स और फैंस दोनों को काफी बधाइयाँ दे रहे है. बच्चे के नाम के बाद फैंस उनके बेटे की झलक देखने के लिए भी काफी बेसब्र है.
वही आपको बतादें कि नकुल मेहता ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड जानकी पारेख को करीब नौ साल तक डेट किया था उसके बाद साल 2012 में बेहद धूमधाम से दोनों ने शादी की थी, और अब शादी के 8 साल बाद अपने नन्हे सूफी का स्वागत किया.
Women's Day Wishes: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस हर साल 8 मार्च को मनाया जाता है। यह दिन महिलाओं…
Maha Shivratri Wishes: महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर, भगवान शिव की महिमा का गुणगान करते…
Chitragupt Aarti: सभी भक्तों को श्री चित्रगुप्त महाराज के चरणों में सादर प्रणाम। न्याय के…
Kunj Bihari Aarti: जय श्री कृष्ण! प्रेम और भक्ति के सागर, हमारे प्यारे बांके बिहारी,…
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…