Nakul Mehta welcomed his first child, shared the good news
टीवी के पॉप्युलर स्टार नकुल मेहता और उनकी वाइफ जानकी इस समय सातवें आसमान पर है क्योंकि उन्होंने अपनी शादी के 8 साल बाद हाल ही में अपने पहले बच्चे का स्वागत किया. सोशल मीडिया पर नकुल ने अपने बच्चे के आने की जानकारी फैंस के साथ शेयर की. जानकी और नकुल ने अपने घर एक नन्हे राजकुमार का स्वागत किया जानकी ने 3 फरवरी को बेटे को जन्म दिया.
अपने बेटे की जन्म की खुशखबरी देते हुए नकुल ने अपने इंस्टाग्राम पर एक बेहद क्यूट फोटो शेयर की. इस पिक में उनके नई बोर्न बेबी ने अपने माता पिता यानि जानकी और नकुल के हाथ को पकड़ा हुआ है. यह पिक सभी के दिलो को पिघलाने वाली है. इसको शेयर करते हुए नकुल ने कैप्शन लिखा: 3 फरवरी, 2021. यह हम है. बराबर मात्रा में आभारी और स्लीपी। इस पिक को शेयर करते ही फैंस और फ्रेंड्स नकुल जानकी को उनके नए जीवन की शुरुआत के लिए ढेरो बधाइयाँ देने लगे. वही जानकी ने भी अपने सोशल मीडिया पर सेम पिक सेम कैप्शन के साथ शेयर की.
जानकी ने अपने प्रेगनेंसी टाइम को काफी एन्जॉय किया था, और वो हमेशा अपने बेबी बंप के साथ फोटो शेयर करती नज़र आयी. जानकी ने कुछ समय पहले ही बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए कई खूबसूरत फोटो फैंस के साथ शेयर की थी जिससे काफी पसंद किया गया था.
नकुल मेहता ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड जानकी पारेख को करीब नौ साल तक डेट किया था उसके बाद साल 2012 में बेहद धूमधाम से दोनों ने शादी की थी, और अब शादी के 8 साल बाद अपने नन्हे राजकुमार का स्वागत किया. दोनों अपनी लाइफ की इस नई जर्नी के लिए काफी एक्साइटेड है.
Women's Day Wishes: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस हर साल 8 मार्च को मनाया जाता है। यह दिन महिलाओं…
Maha Shivratri Wishes: महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर, भगवान शिव की महिमा का गुणगान करते…
Chitragupt Aarti: सभी भक्तों को श्री चित्रगुप्त महाराज के चरणों में सादर प्रणाम। न्याय के…
Kunj Bihari Aarti: जय श्री कृष्ण! प्रेम और भक्ति के सागर, हमारे प्यारे बांके बिहारी,…
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…