टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने के बाद जैवलिन स्टार नीरज चोपड़ा लगातार चर्चा में बने है. एथलेटिक्स में भारत को पहला गोल्ड मेडल जीतने के बाद नीरज का शेड्यूल और काफी बिजी हो गया है. नीरज चोपड़ा विज्ञापन, डांस शो, कौन बनेगा करोड़पति से लेकर कई बड़े-बड़े इवेंट्स में नजर आ चुके हैं. काफी सारे वर्क लोड के बाद अब आखिरकार नीरज ने अपने चिल करने का समय निकल लाया है और वो इस समय खुद को आराम देने मालदीव पहुंचे है.
नीरज चोपड़ा ने अपने बिजी शेड्यूल से समय निकालकर खुद को आराम देने का मूड बनाया है और छुट्टियां मनाने मालदीव पहुंच गए हैं. मालदीव जाने से पहले नीरज ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर कर बताया था कि वो अपने बिजी रूटीन से हटकर अब एक ब्रेक लेने जा रहे हैं. नीरज ने ट्विटर पे एक पोस्ट शेयर किया था जिसमे नीले रंग के पाने से घिरा मालदीव आइलैंड नज़र आया इसे शेयर कर नीरज ने लिखा: ‘अलार्म ऑफ, वेकेशन मोड ऑन’.
वही मालदीव पहुंच कर नीरज ने अपने इंस्टाग्राम पर पहली खूबसूरत तस्वीर शेयर की है. अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर इस फोटो के कैप्शन में उन्होंने ‘सुकून’ लिखा। मालदीव में नीरज जिस रिजॉर्ट में ठहरे हैं, वहां उनका काफी शानदार तरीके से स्वागत किया गया. पिछले कुछ समय से मालदीव सेलेब्स का फेवरेट डेस्टिनेशन बन चुका है. सोशल मीडिया पर अक्सर कोई ना कोई स्टार्स मालदीव में छुट्टियां मनाते अपनी फोटो शेयर करते रहते हैं.
नीरज के फैन्स में उनके खेल की तरह ही उनके हॉलीडे को लेकर भी खासा क्रेज है. फैन्स नीरज के एयरपोर्ट लुक को भी काफी पसंद कर रहे है साथ ही उनकी जमकर तारीफ भी कर रहे है. खेल से लेकर एक्टिंग और अपने परफेक्ट डांस मूव्स से नीरज लोगों के दिलों पर छा गए हैं. इसके साथ ही टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने के बाद जैवलिन स्टार नीरज चोपड़ा की फैन फॉलोइंग काफी तेजी से बढ़ गयी है.
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…