बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया और उनके पति अंगद बेदी इन दिनों मालदीव में वेकेशन एन्जॉय कर रहे हैं. इसी दौरान उन्होनें सोशल मीडिया पर पति संग एक फोटो शेयर की है. बता दे कि दोनों पिछले हफ्ते मालदीव पहुंचे हैं. शहर की उथल-पुथल लाइफ से दूर वे यहां क्वैलिटी टाइम बिता रहे हैं.
वही नेहा धूपिया ने अपने इंस्टाग्राम पर अंगद बेदी के साथ वाली एक तस्वीर शेयर की है. हालांकि इस तस्वीर में नेहा धूपिया ने अपना चेहरा हेट से छुपा रखा है. दोनों एक समुद्र से जु़ड़े पूल में खड़े हैं और फोटो के लिए पोज दे रहे हैं. अंगद ने नीले रंग का शॉर्ट्स पहना हुआ है जबकि नेहा काले रंग की बिकिनी में दिखाई दे रही है. इस तस्वीर को शेयर करते हुए नेहा पूछती हैं कि अंगद के साथ ये लड़की कौन है, जिसने चेहरा छुपा रखा है. “क्या मुझे परेशान होना चाहिए?”
इस फोटो पर नेहा के फैन्स और दोस्त ने प्रतिक्रियाएं दी हैं. अपारशक्ति खुराना ने मजाक में लिखा है, “ये मरेगा, अपन सारे भाभी जी सी नाल, विद फुल सपोर्ट”. अंगद ने इसका रिप्लाई देते हुए लिखा, “बचा ले मैनू, अपार दिखा अपनी शक्ति.”
एक फैन लिखते हैं, “आपको चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है, क्योंकि आपको पता है ये आप ही हैं.” एक अन्य ने लिखा, “अरे ये तो आप ही हैं, चिंता मत करिए”. वहीं कुछ लोगों ने दोनों की तारीफ करते हुए लिखा है, “आप लोग साथ में अच्छे लग रहे हैं.” नेहा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. इंस्टाग्राम पर इनके 4.3 मिलियन फॉलोवर्स हैं.
वही नेहा के इस पोस्ट के बाद उनके कई फैंस को थोड़ी हैरानी भी हुई. लेकिन इस दौरान अंगद बेदी ने भी अपने इंस्टाग्राम पर इस तरह की तस्वीरें शेयर की. जिसमें नेहा धूपिया का चेहरा साफ दिखाई दे रहा है और खिलखिलाकर हंस रही हैं.
वही अंगद बेदी ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा,”नेहा धूपिया के साथ मालदीव में खुशी के पल. वेकेशन, होलिडे.” दोनों के साथ उनकी बेटी मेहर भी इस वेकेशन पर आई हैं.
बात करें वर्कफ्रंट की तो नेहा धूपिया टॉक शो ‘नो फिल्टर नेहा’ को होस्ट करती हैं. उन्हें आखिरी बार प्रियंका बनर्जी की शॉर्ट फिल्म ‘देवी’ में देखा गया था. इस फिल्म में वह उन्होंने काजोल, शिवानी रघुवंशी, नीना कुलकर्णी और श्रुति हासन और के साथ काम करते हुए नजर आईं थी.
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…