Neha Dhupia shares pictures from her 'Surprise' baby shower
बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया ने हाल ही में अपने फैन्स के साथ अपनी दूसरी प्रेगनेंसी की गुड न्यूज़ शेयर की थी. नेहा जल्द ही इस साल अपने दूसरे बच्चे को जन्म देने वाली है. वही मंगलवार यानी 31 अगस्त को नेहा की गोदभराई की रस्म हुई है, जिसकी कुछ तस्वीरें नेहा ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है.
नेहा धूपिया ने हाल ही में अपने परिवार और दोस्तों के साथ अपना बेबी शावर एन्जॉय किया. नेहा के दोस्त सोहा अली खान और बाकी दोस्तों ने नेहा के लिए सरप्राइज बेबी शावर का इंतजाम किया था. नेहा ने अपने बेबी शावर के दौरान पर्पल कलर की ड्रेस पहन रखी है. नेहा ने बेबी शावर की कुछ तस्वीरें अपने सोशल मीडिया पर शेयर की है.
इन तस्वीरों में नेहा अपने दोस्तों के साथ नज़र आयी. इस दौरान सहेलियों ने खूब मस्ती की और नेहा ने केक काट कर जश्न सेलिब्रेट किया। नेहा के बेबी शॉवर का केक बहुत सुंदर है, केक को क्यूट बेबी शू से सजाया था, जो पिंक और ब्लू शेड्स में दिखा. नेहा के बेबी शॉवर में केवल उनकी करीबी दोस्त और घर के लोग ही शामिल हुए। दोस्तों के साथ तस्वीर शेयर करते हुए नेहा ने लिखा: ‘मुझे पता नहीं था आज का दिन इस तरह से बीतेगा, गोदभराई पर इतना खास सरप्राइज। मैं अपनी लड़कियों को यही कहना चाहती हूं कि आपने अपनी खूफिया धूपिया को सरप्राइज कर दिया। मैं आप सबसे प्यार करती हूं अगली बार सरप्राइज थोड़ा पहले बता देना’। ये हैं जिन्होंने मेरे इस दिन को और भी खास बना दिया। आप सबको मेरा प्यार’।
वही बाकी तस्वीरों में नेहा अपने माता पिता के साथ भी दिखी. साथ ही तस्वीरों में नेहा की बेटी मेहर भी नज़र आयी. नेहा ने अंगद के साथ भी तस्वीरें शेयर की जिसमे से एक में अंगद नेहा के गाल पर किस करते नज़र आये तो वही दूसरी तस्वीर में नेहा अंगद के गाल पर किस करती दिखी.
आपको बता दे कि नेहा ने साल 2018 में गुपचुप तौर पर एक्टर अंगद बेदी से शादी की थी. शादी के कुछ समय बाद ही नेहा ने बेटी मेहर को जन्म दिया और अब जल्दी ही अपने दूसरे बच्चे को जन्म देने वाली है.
Women's Day Wishes: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस हर साल 8 मार्च को मनाया जाता है। यह दिन महिलाओं…
Maha Shivratri Wishes: महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर, भगवान शिव की महिमा का गुणगान करते…
Chitragupt Aarti: सभी भक्तों को श्री चित्रगुप्त महाराज के चरणों में सादर प्रणाम। न्याय के…
Kunj Bihari Aarti: जय श्री कृष्ण! प्रेम और भक्ति के सागर, हमारे प्यारे बांके बिहारी,…
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…