सिंगर नेहा कक्कड़ और आदित्य नारायण की शादी की खबरे पिछले कुछ समय से लगातार चर्चा का विषय बनी हुई हैं।इन दिनों नेहा कक्कड़ ‘इंडियन आइडल 11’ में बतौर जज और आदित्य नारायण बतौर होस्ट नजर आ रहे है। इसी शो के सेट पर दिग्गज गायक उदित नारायण ने अपने बेटे आदित्य नारायण के लिए नेहा को बहु बनाने की इच्छा जाहिर की तभी से इन दोनों की शादी के कई कयास लगाए जा चुके है।नेहा-आदित्य की शादी की खबरें सुनकर उनके फैंस काफी एक्साइटेड हैं।
शादी की खबरों के बीच नेहा और आदित्य को गोवा बीच पर स्पॉट किया गया जहा नेहा के भाई सिंगर टोनी कक्कड़ भी नजर आ रहे है सोशल पर इनकी गोवा बीच की एक तस्वीर भी वायरल हो रही है ।
आपको बता दे नेहा और आदित्य अपने फैंस को एक और खुशखबरी देने वाले हैं।नेहा कक्कड़ और आदित्य नारायण ने हाल ही में गोवा में एक गाने की शूटिंग की।गाने का नाम ‘गोवा बीच’ है जो 10 फ़रवरी को रिलीज़ होगा ।यह गाना नेहा और उनके भाई टोनी ने गाया है ।
बीते दिनों नेहा और आदित्य इंडियन आइडल के मंच पर बैचलर पार्टी सेलिब्रेट करते नजर आए थे।नेहा ने होने वाली दुल्हन की तरह ‘ब्राइड टू बी’ के ग्लासेस लगा रखे हैं। इस दौरान नेहा ने ग्रीन कलर की साड़ी पहनी हुई है जिसमे वो काफी खूबसूरत लग रही हैं।आदित्य नारायण ने नेहा कक्कड़ को बेहद रोमांटिक अंदाज में रेड रोज दे कर प्रोपोज़ किया। आदित्य नेहा की बैचलर पार्टी में कार्तिक आर्यन और सारा अली खान ने भी खूब एन्जॉय किया।दरअसल कार्तिक और सारा अपनी आने वाली फिल्म ‘लव आजकल 2’ के प्रमोशन के लिए पहुंचे थे।
इस दौरान आदित्य और नेहा ने स्टेज पर ‘काटे नहीं कटते दिन ये रात’ पर रोमांटिक अंदाज में डांस कर रहे हैं। वीडियो में डांस-डांस करते आदित्य नेहा को गोद में उठा लेते हैं और अपने प्यार का इजहार करते हैं।आदित्य नेहा की सिज़लिंग केमिस्ट्री देख कर कार्तिककहते हैं कि ‘आदित्य मुझे आपको बधाई देनी है। 14 फरवरी को आपकी शादी है।’ कार्तिक की बधाई सुनकर आदित्य और नेहा शरमा जाते हैं।
इंडियन आइडल के मंच पर ही आदित्य नेहा की शादी की बात चली और शगुन भी दिया गया और इसी मंच पर दोनों की शादी की डेट भी फिक्स की गयी दोनों वैलेंटाइन डे यानी 14 फरवरी को आदित्य और नेहा शादी के बंधन में बंधेंगे। शो के सेट पर दोनों की शादी की चर्चा तो चल ही रही है लेकिन क्या असल जिंदगी में भी ये सात फेरे लेंगे? बहरहाल ये तो आने वाले समय में ही पता चलेगा।
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…