Entertainment News

नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह ने अपने रिलेशन से जुड़े किये बड़े खुलासे

बॉलीवुड की मशहूर गायिका नेहा कक्कड़ ने कुछ समय पहले सिंगर रोहनप्रीत सिंह के साथ धूम धाम से शादी करी थी. नेहा अपनी लाइफ के इस टाइम को काफी ज्यादा एन्जॉय कर रही है. वही लोगो को इनकी लवस्टोरी के बारे में अभी तक ज्यादा पता नहीं था दोनों ने खुल कर अपनी लव स्टोरी शेयर नहीं करी थी लेकिन हाल ही में द कपिल शर्मा शो में आये इस जोड़े ने अपनी लवस्टोरी के बारे में खुल कर बात करी और कई अनसुने किस्से भी शेयर किये. आइए जानते है नेहा और रोहनप्रीत के ये किस्से।

Neha Kakkar and Rohanpreet Singh in The Kapil Sharma Show

द कपिल शर्मा शो में अपनी पहली मुलाकात के बारे में बात करते हुए नेहा कक्कड़ ने बताया कि- ये दोनों पहली बार अगस्त के महीने में चंडीगढ़ में मिले थे. नेहा ने कहा की रोहनप्रीत को भी पहली मुलाकात से जुड़ी सारी बातें याद हैं. वही जब रोहनप्रीत से पहली मुलाकात का पूछा गया तो रोहन ने बताया कि उन्हें ऑडिशन के लिए बुलाया गया था. साथ ही रोहन ने आगे बताया कि जिस गाने पर उन्हें ऑडिशन के लिए बुलाया गया था उस गाने को नेहा ने ही लिखा था और म्यूजिक भी नेहा ने ही दिया था.

Neha Kakkar and Rohanpreet Singh

वही उसके बाद बात आई कि रोहन को नेहा की और नेहा को रोहन की ऐसी कौन सी खूबियां हैं जो अच्छी लगती हैं इस बात पर रोहन ने बेहद प्यारा जवाब दिया और कहा कि नेहा से मिलने के बाद उनके जीवन में बड़ा बदलाव देखने को मिला. रोहन के मुताबिक लोगों को नेहा जितनी अच्छी लगती है उससे कई ज्यादा अच्छी वो है. इसके बाद नेहा ने रोहनप्रीत के बारे में बात करते हुए कहा कि वे बहुत क्यूट और प्यारे थे और रोहन की ये खूबी नेहा को उनके करीब खीँच लायी थी. वही नेहा ने आगे रोहन की तारीफ में कहा कि वे एक अच्छे इंसान भी हैं और हैंडसम भी हैं.

साथ ही नेहा ने एक और खुलासा किया कि शूट खत्म होने के बाद रोहन ने नेहा से उनकी स्नैपचैट आईडी भी मांगी थी. लेकिन रोहन ने नेहा को व्हाट्सएप पर मैसेज किया था.आगे आपको बतादें कि रोहन को इस रिलेशन में थोड़ी झिझक भी थी इस बात का खुलासा भी खुद नेहा ने किया था नेहा ने बताया कि उन्होंने रोहनप्रीत से इस बारे में बात करी कि वे शादी करना चाहती हैं. मगर नेहा ने बताया कि शुरुआत में रोहनप्रीत को थोड़ी झिझक हुई थी. वे बार-बार यही कह रहे थे कि वे अभी 25 साल के हैं. लेकिन प्यार रोहन को भी था तो वो ज्यादा देर रुक नहीं पाए और एक दिन रोहन ने अपनी तरफ से नेहा को आखिर कार बोल ही दिया कि वो उनके बिना नहीं रह सकते.

Wedding picture of Neha Kakkar and Rohanpreet Singh

इसके बाद दोनों ने दिल्ली में परिवार और करीबी दोस्तों के बीच धूम धाम से शादी की. शादी के बाद दोनों ने दुबई में अपना हनीमून एन्जॉय किया जिसकी तस्वीरें दोनों ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर करी थी फैंस ने इन दोनों की तस्वीरों को काफी पसंद किया था. शादी के बाद दोनों एक साथ बेहद खुश है.

Aakanksha Sharma

Recent Posts

Women’s Day Wishes | अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं

Women's Day Wishes: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस हर साल 8 मार्च को मनाया जाता है। यह दिन महिलाओं…

1 सप्ताह ago

Mahashivratri Wishes 2025: भोले की भक्ति में खो जाओ, हर हर महादेव कहते जाओ, दुख- दर्द सब मिट जाएंगे…

Maha Shivratri Wishes: महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर, भगवान शिव की महिमा का गुणगान करते…

2 सप्ताह ago

Chitragupt ji Aarti | श्री चित्रगुप्त जी की आरती

Chitragupt Aarti: सभी भक्तों को श्री चित्रगुप्त महाराज के चरणों में सादर प्रणाम। न्याय के…

1 महीना ago

Kunj Bihari ji Aarti | श्री कुंज बिहारी की आरती

Kunj Bihari Aarti: जय श्री कृष्ण! प्रेम और भक्ति के सागर, हमारे प्यारे बांके बिहारी,…

1 महीना ago

Krishna ji Aarti | श्री कृष्ण जी की आरती

Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…

3 महीना ago

अनंत अंबानी – राधिका मर्चेंट से नागा चैतन्य-शोभिता तक, 2024 में इन कपल्स ने रचाई शादी

कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…

3 महीना ago