Neha Kakkar and Rohanpreet Singh made big revelations related to their relationship
बॉलीवुड की मशहूर गायिका नेहा कक्कड़ ने कुछ समय पहले सिंगर रोहनप्रीत सिंह के साथ धूम धाम से शादी करी थी. नेहा अपनी लाइफ के इस टाइम को काफी ज्यादा एन्जॉय कर रही है. वही लोगो को इनकी लवस्टोरी के बारे में अभी तक ज्यादा पता नहीं था दोनों ने खुल कर अपनी लव स्टोरी शेयर नहीं करी थी लेकिन हाल ही में द कपिल शर्मा शो में आये इस जोड़े ने अपनी लवस्टोरी के बारे में खुल कर बात करी और कई अनसुने किस्से भी शेयर किये. आइए जानते है नेहा और रोहनप्रीत के ये किस्से।
द कपिल शर्मा शो में अपनी पहली मुलाकात के बारे में बात करते हुए नेहा कक्कड़ ने बताया कि- ये दोनों पहली बार अगस्त के महीने में चंडीगढ़ में मिले थे. नेहा ने कहा की रोहनप्रीत को भी पहली मुलाकात से जुड़ी सारी बातें याद हैं. वही जब रोहनप्रीत से पहली मुलाकात का पूछा गया तो रोहन ने बताया कि उन्हें ऑडिशन के लिए बुलाया गया था. साथ ही रोहन ने आगे बताया कि जिस गाने पर उन्हें ऑडिशन के लिए बुलाया गया था उस गाने को नेहा ने ही लिखा था और म्यूजिक भी नेहा ने ही दिया था.
वही उसके बाद बात आई कि रोहन को नेहा की और नेहा को रोहन की ऐसी कौन सी खूबियां हैं जो अच्छी लगती हैं इस बात पर रोहन ने बेहद प्यारा जवाब दिया और कहा कि नेहा से मिलने के बाद उनके जीवन में बड़ा बदलाव देखने को मिला. रोहन के मुताबिक लोगों को नेहा जितनी अच्छी लगती है उससे कई ज्यादा अच्छी वो है. इसके बाद नेहा ने रोहनप्रीत के बारे में बात करते हुए कहा कि वे बहुत क्यूट और प्यारे थे और रोहन की ये खूबी नेहा को उनके करीब खीँच लायी थी. वही नेहा ने आगे रोहन की तारीफ में कहा कि वे एक अच्छे इंसान भी हैं और हैंडसम भी हैं.
साथ ही नेहा ने एक और खुलासा किया कि शूट खत्म होने के बाद रोहन ने नेहा से उनकी स्नैपचैट आईडी भी मांगी थी. लेकिन रोहन ने नेहा को व्हाट्सएप पर मैसेज किया था.आगे आपको बतादें कि रोहन को इस रिलेशन में थोड़ी झिझक भी थी इस बात का खुलासा भी खुद नेहा ने किया था नेहा ने बताया कि उन्होंने रोहनप्रीत से इस बारे में बात करी कि वे शादी करना चाहती हैं. मगर नेहा ने बताया कि शुरुआत में रोहनप्रीत को थोड़ी झिझक हुई थी. वे बार-बार यही कह रहे थे कि वे अभी 25 साल के हैं. लेकिन प्यार रोहन को भी था तो वो ज्यादा देर रुक नहीं पाए और एक दिन रोहन ने अपनी तरफ से नेहा को आखिर कार बोल ही दिया कि वो उनके बिना नहीं रह सकते.
इसके बाद दोनों ने दिल्ली में परिवार और करीबी दोस्तों के बीच धूम धाम से शादी की. शादी के बाद दोनों ने दुबई में अपना हनीमून एन्जॉय किया जिसकी तस्वीरें दोनों ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर करी थी फैंस ने इन दोनों की तस्वीरों को काफी पसंद किया था. शादी के बाद दोनों एक साथ बेहद खुश है.
Women's Day Wishes: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस हर साल 8 मार्च को मनाया जाता है। यह दिन महिलाओं…
Maha Shivratri Wishes: महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर, भगवान शिव की महिमा का गुणगान करते…
Chitragupt Aarti: सभी भक्तों को श्री चित्रगुप्त महाराज के चरणों में सादर प्रणाम। न्याय के…
Kunj Bihari Aarti: जय श्री कृष्ण! प्रेम और भक्ति के सागर, हमारे प्यारे बांके बिहारी,…
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…