सिंगर नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह की शादी की रस्मे शुरू हो गई है। हमारी प्यारी सी नेहु यानि नेहा कक्कड़ को रोहनप्रीत के नाम की महेंदी लग गई है।
नेहा की मेहंदी की कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें उनके हाथों पर मेहंदी लगाई जा रही है। दिल्ली के मशहूर राजू मेहंदी वाला की टीम ने नेहा कक्कड़ के हाथों पर शादी की मेहंदी लगाई है। राजू मेहंदी वाला ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर तस्वीरें शेयर की और लिखा, नेहा कक्कड़ जैसी शानदार गायिका के हाथों पर ब्राइडल मेहंदी लगाना हमारे लिए गर्व की बात है।
इसी के साथ नेहा कक्कड़ के हल्दी सेरेमनी की भी फोटोज सामने आई हैं जिसमें वे अपनी क्लोज सर्किल के साथ ट्रेडिशनल आउटफिट में नजर आ रही हैं। येल्लो कलर की थीम में सभी लोग बेहद प्यारे लग रहे है।
होने वाली दुल्हन नेहा येल्लो कलर की साड़ी पहने बालो में गजरा लगाए बेहद खूबसूरत लग रही है वही दूल्हे राजा रोहनप्रीत सिंह भी मैटिंग येलो कुर्ते पजामे में हैंडसम लग रहे है। दोनों ने हल्दी सेरेमनी की कुछ रोमांटिक तस्वीरें शेयर की है।
इसके अलावा डेकोरेशन्स की तस्वीरें भी आनी शुरू हो गई हैं. नेहा कक्कड़ की मैरिज को लेकर फैन्स के बीच भी काफी उत्सुकता देखने को मिल रही है। नेहा और रोहनप्रीत सिंह पिछले कुछ समय से रिलेशनशिप में हैं और आखिरकार दोनों ने 2020 को अपना वेडिंग ईयर चूज कर लिया है।
रिपोर्ट्स की मानें तो नेहा दिल्ली में शादी करने जा रही हैं. प्री वेडिंग सेरेमनी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होनी शुरू हो गई हैं। शादी कुछ करीबियों की मौजूदगी में होगी. इसके बाद पंजाब में एक ग्रैंड रिसेप्शन की भी तैयारी है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक आज दोनों कोर्ट मैरिज करेंगे और इसके बाद 26 अक्टूबर को पंजाब में ग्रैंड रिसेप्शन होगा।
नेहा ने हाल ही में रोका सेरेमनी का वीडियो जारी किया था जिसमें वह रोहनप्रीत के साथ डांस करती नजर आई थीं। नेहा ने रोका वीडियो शेयर करते हुए लिखा था, ‘हमारे रोका सेरेमनी का क्लिप। मैं रोहनप्रीत और परिवार से बहुत प्यार करती हूं। शुक्रिया मिसेज एंड मिस्टर कक्कड़, मतलब मम्मी-पापा इस शानदार सेरेमनी के लिए।’
आपको बता दे हाल ही में नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह का वीडियो सॉन्ग ‘नेहू दा व्याह’ रिलीज हुआ है। वीडियो में नेहा और रोहनप्रीत की रोमांटिक जोड़ी को खूब पसंद किया जा रहा है। ‘नेहू दा व्याह’ गाने को नेहा कक्कड़ ने लिखा है और रोहनप्रीत सिंह के साथ मिल कर गाया है। वीडियो में दोनों की लव स्टोरी को दिखाया गया है।
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…