बॉलीवुड की पॉपुलर प्लेबैक सिंगर नेहा कक्कड़ और आदित्य नारायण की शादी की खबरों के बीच उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में नेहा एक वीडियो बनाती नजर आ रही हैं जिसमे वो अपने गाने ‘याद पिया की आने लगी’ सॉन्ग पर लिप सिंक करते हुए नजर आ रही है।
नेहा ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर यह वीडियो शेयर किया है। इसमें नेहा कार के अंदर बैठी दिख रही हैं। वेस्टर्न ड्रेस के साथ नेहा ने हाथों में चूड़ा पहना हुआ और वो इसे फ्लॉन्ट कर रही हैं।
‘इंडियन आइडल’ के मंच पर नेहा कक्कड़ और आदित्य नारायण की शादी की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं इसी बीच नेहा के हाथों में चूड़ा देख उनके फैंस भी हैरान हैं तो क्या नेहा और आदित्य सच में 14 फ़रवरी को शादी करने जा रहे है?
बता दें कि ‘इंडियन आइडल’ के मंच पर नेहा और आदित्य के प्रपोज करने से लेकर शगुन देने तक सभी रस्में निभाई जा चुकी हैं।इसी शो के मंच पर आदित्य के पिता उदित नारायण ने नेहा को अपने घर की बहु बनांने की इच्छा जाहिर की थी। नेहा के माता पिता ने भी इस रिश्ते को अपनी मंजूरी दे दी तभी से शो में दोनों की शादी रस्मे निभाई जा रही है। ‘इंडियन आइडल’ के मंच पर ही सिंगर कुमार सानू आदित्य की तरफ से नेहा को शगुन की चुनरी देते है साथ ही नेहा और आदित्य साथ में बैचलर पार्टी भी एन्जॉय करते नजर आये ।
आपको बता दे नेहा के भाई टोनी कक्कड़ का एक सिंगल म्यूजिक वीडियो ‘गोवा बीच’ रिलीज़ होने वाला है जिसमे नेहा ने भी अपनी आवाज दी है। गाने में आदित्य नेहा के साथ रोमांस करते दिखेंगे।
हाल ही में ‘इंडियन आइडल 11 ‘ में सुपरस्टार धर्मेंद्र आने वाले है और आदित्य उनसे अपनी और नेहा की शादी के बारे में बताते है और कहते है की नेहा ने अब तक हाँ नहीं कही। इसपर धर्मेंद्र आदित्य के साथ शोले फिल्म का पानी की टंकी वाला आइकॉनिक सीन रीक्रिएट करते है। इसपर नेहा कहती है की वो शादी की लिए तैयार है और जैसे ही आदित्य नीचे आते है वो धरम जी को गले लगाते हुए कहती है की हम शादी के लिए तैयार है । शो में नेहा और आदित्य की शादी का फॉर्मेट चल रहा है। अब ये शो की टीआरपी के लिए दिखाया जा रहा है या वाकई दोनों शादी करने जा रहे हैं ये तो 14 फरवरी को पता चलेगा।
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…