नेहा कक्कड़ के घर आने वाला नया मेहमान, फोटो शेयर कर दी जानकारी

बॉलीवुड की मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ जल्द ही माँ बनने वाली है. कुछ समय पहले ही नेहा कक्कड़ ने अपने फैंस के संग यह खुशखबरी शेयर की है.

Neha Kakkar and Rohanpreet Singh soon to be parents

सोशल मीडिया के थ्रू नेहा ने अपने फैंस के साथ माँ बनने की न्यूज़ शेयर की. नेहा ने सोशल मीडिया पर पति रोहनप्रीत सिंह संग एक तसवीर शेयर की है जिसमें वह बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए नजर आ रही हैं. इस फोटो में नेहा ब्लू डेनिम डंगरी पहने नजर आ रही हैं. नेहा ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है- ‘#KhyalRakhyaKar.’ वही इस फोटो पर रोहनप्रीत का कमेंट लोगो का दिन खींच रहा है. रोहनप्रीत सिंह ने इस तसवीर पर कमेंट करते हुए लिखा,’ अब तो कुछ ज्‍यादा ही ख्‍याल रखना पड़ेगा नेहू.

Neha Kakkar is going to become mother

नेहा का यह पोस्‍ट तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.वही फैंस कमेंट कर अपनी अलग अलग प्रतिक्रिया दे रहे है. साथ ही कुछ फैंस नेहा से सवाल भी पूछ रहे है कि क्या वो प्रेग्नेंट है, रोहन के इस कमेंट से और फ्लॉन्ट बंप से साफ़ ज़ाहिर है कि नेहा और रोहन के घर जल्द ही बच्चे की किलकारियां गूंजेंगी। साथ ही कई फ़ँस नेहा और रोहन को उनकी इस खुशखबरी की बधाइयाँ भी दे रहे है.

Neha kakkar and Rohanpreet Singh’s Honeymoon picture

वही रोहन प्रीत ने अपने सोशल मीडिया पर इस फोटो को शेयर किया और साथ ही कैप्शन में ‘#KhyalRakhyaKar लिखा. आपको बतादें कि नेहा कक्कड़ ने बॉयफ्रेंड रोहनप्रीत सिंह संग शनिवार 24 अक्टूबर को दिल्‍ली के एक गुरुद्वारे में शादी की थी. नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत की शादी की फोटोज और वीडियोज ने सोशल मीडिया पर खूब तहलका मचाया था. इसके बाद अपने हनीमून के लिए दोनों दुबई गए थे और यहां से भी दोनों ने अपने फैंस के साथ अपनी ढेरों तस्वीरें और वीडियो शेयर की थी. रोहनप्रीत और नेहा कक्कड़ की शादी से लेकर हनीमून तक के, सोशल मीडिया पर खूब चर्चे रहे थे और अब सिंगर की प्रेग्नेंसी भी खूब सुर्खियां बटोर रही है.

साथ ही आपको बतादें कि द कपिल शर्मा शो में अपनी पहली मुलाकात के बारे में नेहा कक्कड़ ने अपनी और रोहणकी पहली मुलाकात का बताया था कि – ये दोनों पहली बार अगस्त के महीने में चंडीगढ़ में मिले थे. वही जब रोहनप्रीत से पहली मुलाकात का पूछा गया तो रोहन ने बताया कि उन्हें ऑडिशन के लिए बुलाया गया था. साथ ही रोहन ने आगे बताया कि जिस गाने पर उन्हें ऑडिशन के लिए बुलाया गया था उस गाने को नेहा ने ही लिखा था और म्यूजिक भी नेहा ने ही दिया था.

Aakanksha Sharma

Recent Posts

Krishna ji Aarti | श्री कृष्ण जी की आरती

Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…

5 दिन ago

अनंत अंबानी – राधिका मर्चेंट से नागा चैतन्य-शोभिता तक, 2024 में इन कपल्स ने रचाई शादी

कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…

1 सप्ताह ago

Shivji Aarti | श्री शिव जी की आरती

Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…

2 सप्ताह ago

Hanuman ji Aarti | श्री हनुमान जी की आरती

Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…

2 सप्ताह ago

Mokshada Ekadashi 2024 : कब है मोक्षदा एकादशी 2024, शुभ मुहूर्त, पूजन विधि और उपाय

मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…

2 सप्ताह ago

श्री रामचन्द्र जी की आरती | Ramchandra ji Aarti

Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…

2 सप्ताह ago