Neha Kakkar, Rohanpreet's pre Holi fun with Tony Kakkar and family
बॉलीवुड सेलेब्स सभी त्यौहारों को बेहद धूम धाम से मनाते है. त्यौहार चाहे होली हो या दिवाली इनके जश्न में कोई कमी नहीं होती. वही जल्द ही होली का त्यौहार आने वाले है और बॉलीवुड में होली का जश्न भी शुरू हो गया है. हाल ही में बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्क्ड़ ने शादी के बाद पति रोहनप्रीत सिंह संग अपनी पहली होली मनाई.
होली में अभी कुछ समय बाकि है लेकिन बॉलीवुड की मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ के ऊपर होली का रंग चढ़ गया है. हाल ही में नेहा को शादी के बाद पति रोहनप्रीत और परिवार के संग होली खेलते देखा गया. होली खेलते हुए नेहा ने एक वीडियो अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया जो काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में नेहा अपनी फैमिली के साथ पूल में मस्ती करती नज़र आयी. वही सभी नेहा कक्कड़ के भाई टोनी कक्कड़ के लेटेस्ट सांग ‘तेरा सूट’ पर स्विमिंग पूल में डांस करते नजर आ रहे हैं.
वही वीडियो में रोहनप्रीत सिंह ने नेहा को अपनी गोद में उठाया हुआ है. वीडियो में सभी होली की प्री पार्टी इंजॉय करते हुए दिखे. नेहा का यह वीडियो काफी तेज़ी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो शेयर करते हुए नेहा ने कैप्शन में लिखा: ‘मारूं पिचकारी होके लेफ्ट, होके राइट. घरवालों के साथ घर में प्री होली फन.’ वही रोहन प्रीत सिंह ने सोशल मीडिया पर इस वीडियो को शेयर किया है.
होली के सेलिब्रेशन के लिए पूरा कक्कड़ परिवार ऋषिकेश पहुंचा हुआ है. वही कक्कड़ परिवार के साथ रोहनप्रीत सिंह भी ऋषिकेश में है. शादी के बाद नेहा अपनी पहली होली अपने मायके में सेलिब्रेट करेंगी. नेहा क्ककड़ और रोहनप्रीत ने पिछले साल अक्टूबर में शादी रचाई थी.
हाल ही में नेहा कक्कड़ का नया गाना ‘मरजानिया’ रिलीज हुआ, जिसमें ‘बिग बॉस 14’ की विनर रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला नजर आए थे.
Women's Day Wishes: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस हर साल 8 मार्च को मनाया जाता है। यह दिन महिलाओं…
Maha Shivratri Wishes: महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर, भगवान शिव की महिमा का गुणगान करते…
Chitragupt Aarti: सभी भक्तों को श्री चित्रगुप्त महाराज के चरणों में सादर प्रणाम। न्याय के…
Kunj Bihari Aarti: जय श्री कृष्ण! प्रेम और भक्ति के सागर, हमारे प्यारे बांके बिहारी,…
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…