6 जून 1988 को उत्तराखंड के ऋषिकेश में जन्मी नेहा कक्कड़ आज म्यूजिक इंडस्ट्री का फेमस नाम है. नेहा कक्कड़ अपनी दमदार सिंगिंग से लोग के दिलो पर राज करती है. नेहा को सेल्फी क्वीन भी कहा जाता है नेहा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है. सोशल मीडिया पर उनके चाहने वालो की कमी बिलकुल भी नहीं है. नेहा अक्सर अपने फैंस के साथ अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती है, जो शेयर करते ही वायरल हो जाती है. नेहा के गाने भी फैंस को इतने पसंद आते है कि गाने गाते ही वायरल हो जाते है. आज के समय में इतनी पॉपुलर नेहा कक्क्ड़ का यहां तक पहुंचने का सफर आसान नहीं था. नेहा ने कड़ी मेहनत कर खुद को इस मुकाम तक पहुंचाया है.
सोशल मीडिया पर एक्टिव नेहा कक्कड़ ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अपनी अपनी तस्वीर शेयर की है जो लगातार वायरल हो रही है. नेहा ने दो तस्वीरें शेयर की है जिसमे से एक तस्वीर में नेहा काफी छोटी दिखी इसके साथ ही वो जागरण में गाना गाती नज़र आयी, साथ ही इस तस्वीर में उनके मम्मी, पापा और भाई सिंगर टोनी कक्कड़ भी नज़र आये. वही दूसरी पिक नेहा की लेटेस्ट तस्वीर है जिसमे वो अपने सर के साथ नज़र आयी. इन तस्वीर को शेयर कर नेहा ने अपने स्ट्रगल के दिनों को याद करते हुए इमोशनल कैप्शन लिखा.
तस्वीर शेयर कर नेहा ने लिखा: आप यहां स्पष्ट रूप से देख सकते हैं कि जब मैंने गाना शुरू किया तो मैं कितना छोटी थी। वहीं सिर्फ मैं ही नहीं, आप टोनी कक्कड़ भैयू को भी यहां देख सकते हैं, मां के आगे बैठे हैं और पापा उनके बगल में बैठे हैं। वो कहते हैं ना कि संघर्ष असली होता है, हमारे लिए वह सच में स्ट्रगल वाले दिन थे जो असली हैं. हम कक्कड़ एक प्राउड परिवार है.”
इसके आगे नेहा ने लिखा: ‘जब आप दाईं ओर स्वाइप करते हैं, तो आप एक सुंदर आदमी के साथ मेरी लेटेस्ट पिक देखेंगे। ये वही हैं जिसने मेरे जीवन की इस सबसे सुंदर तस्वीर हमें सौंपा है। धन्यवाद सर आपने सबसे प्यारी तस्वीर हमें देकर मुझे और ज्यादा मेहनत करने की शक्ति दी है। जय माता दी!!’
नेहा कक्कड़ ने बचपन में खिलौनों से खेलने की उम्र में परिवार की सिचुएशन की वजह से माइक थाम लिया था. नेहा जब छोटी थी उस समय उनके परिवार की फाइनेंसियल कंडीशन काफी ख़राब थी नेहा का पूरा परिवार ऋषिकेश के एक छोटे से कमरे में रहता था. आज वही नेहा कक्कड़ ने अपनी सफलता से कुछ समय पहले करोड़ो का बंग्ला खरीदा था. नेहा कक्कड़ से पहले सोनू कक्कड़ ने गाना गाने की शुरुआत की थी.
नेहा कक्कड़ बचपन में जागरण में अपनी बड़ी बहन सोनू कक्कड़ और मम्मी पापा के साथ गाना गाया करती थी. साल 2006 मे नेहा ने इंडियन आइडल 2 में हिस्सा लिया था. लेकिन नेहा शो में ज्यादा टाइम के लिए रुक तो न सकीं, पर नेहा ने अपनी आवाज से लोगों के दिल को जीता था और आज नेहा कक्कड़ बॉलीवुड की पॉपुलर सिंगर्स में से एक है इतना ही नहीं जिस शो से नेहा ने अपने करियर की शुरुआत की थी आज नेहा उसी शो इंडियन आइडल की जज है.
नेहा ने बॉलीवुड को कई हिट सांग दिए है. नेहा ने सैकंड हैंड जवानी, कला चश्मा, दिलबर, आंख मारे और ओ साकी साकी जैसे कई शानदार और हिट गाने गाए हैं.
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…