बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्क्ड़ और सिंगर रोहनप्रीत शादी के बाद से लगातार चर्चा में बने हुए है. वहीं शादी और हनीमून की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल भी हुई थी.
वही हाल ही में अभी नेहा ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया था जिसने सभी फैंस को हैरान कर दिया था। दरअसल नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह ने एक फोटो शेयर की थी जिसको देख कर लग रहा था कि उनके घर जल्द ही नन्हा मेहमान आने वाला है. इस तस्वीर में नेहा ने रोहन के साथ फोटो शेयर करी जिसमे नेहा कक्कर बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नज़र आयी.
इस पोस्ट के बाद सभी ने अटकले लगानी शुरू कर दी कई नेहा माँ बनने वाली है वही टोनी कक्कड़ ने इस पोस्ट पर कमेंट किया था की मैं मामा बन जाऊंगा। साथ ही रोहन ने भी कमेंट कर कहा था कि अब तो ज्यादा ध्यान रखना पड़ेगा नेहु। इन सभी चीज़ो को देख कर साफ़ ज़ाहिर हो रहा था कि नेहा माँ बनने वाली है.
लेकिन नेहा के माँ बनने की यह खबर फेक है। दरअसल बात यह है कि नेहा और रोहन का न्यू सांग आने वाला है. इस बात की जानकारी नेहा ने खुद इंस्टाग्राम पर गाने का पोस्ट शेयर कर दी. इस सांग में नेहा प्रेग्नेंट नज़र आएंगी. नेहा का यह लुक उनके अपकमिंग सांग का है. नेहा सही में माँ नहीं बनने वाली है. कल तक नेहा के माँ बनने की खबर ने सभी को हैरान कर दिया था, उसके बाद अब इस खबर से भी लोगो को झटका लगा.
नेहा ने काफी अच्छे से अपने फैंस को उल्लू बना दिया है. नेहा और रोहन का अपकमिंग सांग ख्याल रख्या कर 22 दिसंबर को रिलीज़ होगा। फैंस इस गाने को लेकर अब काफी उत्साहित हो गए है. फैंस लगातार कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है. आपको बात दें कि नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह ने इसी साल 26 अक्टूबर को ही दिल्ली के गुरुद्वारे में शादी की थी।
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…