मशहूर टीवी एक्ट्रेस किश्वर मर्चेंट ने 27 अगस्त को अपने घर पहले बच्चे का स्वागत किया. पहले बच्चे के रूप में किश्वर ने बेटे को जन्म दिया है. बेटे के जन्म के बाद से किश्वर और सुयश ने अपने सोशल मीडिया पर बेटे की कुछ तस्वीरे तो शेयर की है लेकिन बेटे के चेहरा अभी तक फैन्स को नहीं दिखाया है. इंटरनेट पर ये तस्वीरें जमकर वायरल हुई थी. वहीं, अब सोशल मीडिया पर किश्वर के घर लौटने की फोटो और वीडियो छाई हुई है.
किश्वर मर्चेंट को बेटे के जन्म के बाद हॉस्पिटल से छुट्टी मिल गयी है जिसके बाद वो बेटे संग घर पहुंची तो वहाँ किश्वर का जोरदार स्वागत किया गया जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहीं हैं. इस वीडियो में देखा गया है कि घर के अंदर ही रस्मों के लिए किश्वर को पहले रोका जाता है और फिर कमरे के अंदर उन्हें एंट्री दी जाती है. वही इस वीडियो में न्यू बेबी के कमरे की झलक भी दिखाई दी. बच्चे के कमरे में उसके स्वागत के लिए ‘वेलकम होम बनी’ लिखा था और उसके बेड पर ढेर सारे टेडी बेयर रखे नजर आये.
वही सुयश ने जन्माष्टमी के मौके पर अपने बेटे को कृष्णा की तरह सजाकर एक तस्वीर शेयर की थी, लेकिन तस्वीर में बेटे के चेहरे को स्माइली से ढक दिया था। दरअसल वे चाहते हैं कि पुरानी परंपराओं के अनुसार अभी कुछ दिनों तक बच्चे का चेहरा न दिखाएं।
बच्चे के जन्म पर सुयश और किश्वर ने बेटे संग तस्वीर शेयर कर खुशखबरी फैन्स के साथ शेयर की थी. इस तस्वीर में किश्वर बेटे को गोद लिए मुस्कुराती नजर आयी वही सुयश भी साथ मुस्कुराते नज़र आये. तस्वीर शेयर कर किश्वर ने कैप्शन में लिखा: 27.8.21 वेलकम बेबी राय. लड़का हुआ है. किश्वर के तस्वीर शेयर करते ही ये सोशल मीडिया पर खूब वायरल होने और फ्रेंड्स और फैन्स दोनों को ढेरों बधाइयाँ देने लगे.
वही किश्वर ने एक तस्वीर शेयर की जिसमे वो हॉस्पिटल बेड पर बैठी बेटे को गोद में लिए नज़र आयी. इस तस्वीर को शेयर कर किश्वर ने कैप्शन में लिखा: My Bugs Bunny, मुझे पता है कि बहुत सारी दिक्कतें हैं… सी-सेक्शन, पेन किलर्स, थकान, चिंता और ब्रेस्टफीडिंग के साथ बहुत अच्छी नहीं रही… लेकिन जैसा कि हमने आज एक दूसरे से वादा किया, हम दोनों एक-दूसरे की मदद करेंगे, इस जर्नी में चीजों को बेहतर बनाने के लिए. लव यू माय बेटा #sukishkababy.”
आपको बतादे कि सुयश और किश्वर ने साल 2016 में शादी की थी। साल 2011 में शो प्यार की ये एक कहानी के सेट पर दोनों की पहली मुलाकात हुई थी। इसके बाद दोनों बात करने लगे। धीरे-धीरे दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई। सुयश और किश्वर काफी समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद साल 2016 में शादी के बंधन में बंधे.
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…