Entertainment News

किश्वर मर्चेंट बनी माँ बेटे को दिया जन्म, पापा ने बेटे का किया ज़ोरदार स्वागत

मशहूर टीवी एक्ट्रेस किश्वर मर्चेंट ने 27 अगस्त को अपने घर पहले बच्चे का स्वागत किया. पहले बच्चे के रूप में किश्वर ने बेटे को जन्म दिया है. बेटे के जन्म के बाद से किश्वर और सुयश ने अपने सोशल मीडिया पर बेटे की कुछ तस्वीरे तो शेयर की है लेकिन बेटे के चेहरा अभी तक फैन्स को नहीं दिखाया है. इंटरनेट पर ये तस्वीरें जमकर वायरल हुई थी. वहीं, अब सोशल मीडिया पर किश्वर के घर लौटने की फोटो और वीडियो छाई हुई है.

Kishwer Merchant Receives Special Welcome As She Arrives Home After Baby’s Birth

किश्वर मर्चेंट को बेटे के जन्म के बाद हॉस्पिटल से छुट्टी मिल गयी है जिसके बाद वो बेटे संग घर पहुंची तो वहाँ किश्वर का जोरदार स्वागत किया गया जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहीं हैं. इस वीडियो में देखा गया है कि घर के अंदर ही रस्मों के लिए किश्वर को पहले रोका जाता है और फिर कमरे के अंदर उन्हें एंट्री दी जाती है. वही इस वीडियो में न्यू बेबी के कमरे की झलक भी दिखाई दी. बच्चे के कमरे में उसके स्वागत के लिए ‘वेलकम होम बनी’ लिखा था और उसके बेड पर ढेर सारे टेडी बेयर रखे नजर आये.

Suyyash Rai Share Endearing Picture Of his ‘Kanhaiya’on Janmashtami

वही सुयश ने जन्माष्टमी के मौके पर अपने बेटे को कृष्णा की तरह सजाकर एक तस्वीर शेयर की थी, लेकिन तस्वीर में बेटे के चेहरे को स्माइली से ढक दिया था। दरअसल वे चाहते हैं कि पुरानी परंपराओं के अनुसार अभी कुछ दिनों तक बच्चे का चेहरा न दिखाएं।

बच्चे के जन्म पर सुयश और किश्वर ने बेटे संग तस्वीर शेयर कर खुशखबरी फैन्स के साथ शेयर की थी. इस तस्वीर में किश्वर बेटे को गोद लिए मुस्कुराती नजर आयी वही सुयश भी साथ मुस्कुराते नज़र आये. तस्वीर शेयर कर किश्वर ने कैप्शन में लिखा: 27.8.21 वेलकम बेबी राय. लड़का हुआ है. किश्वर के तस्वीर शेयर करते ही ये सोशल मीडिया पर खूब वायरल होने और फ्रेंड्स और फैन्स दोनों को ढेरों बधाइयाँ देने लगे.

Kishwer Merchant speaks of problems she faced during pregnancy, delivery

वही किश्वर ने एक तस्वीर शेयर की जिसमे वो हॉस्पिटल बेड पर बैठी बेटे को गोद में लिए नज़र आयी. इस तस्वीर को शेयर कर किश्वर ने कैप्शन में लिखा: My Bugs Bunny, मुझे पता है कि बहुत सारी दिक्कतें हैं… सी-सेक्शन, पेन किलर्स, थकान, चिंता और ब्रेस्टफीडिंग के साथ बहुत अच्छी नहीं रही… लेकिन जैसा  कि हमने आज एक दूसरे से वादा किया, हम दोनों एक-दूसरे की मदद करेंगे, इस जर्नी में चीजों को बेहतर बनाने के लिए. लव यू माय बेटा #sukishkababy.”

आपको बतादे कि सुयश और किश्वर ने साल 2016 में शादी की थी। साल 2011 में शो प्यार की ये एक कहानी के सेट पर दोनों की पहली मुलाकात हुई थी। इसके बाद दोनों बात करने लगे। धीरे-धीरे दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई। सुयश और किश्वर काफी समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद साल 2016 में शादी के बंधन में बंधे.

Akansha Sharma

Recent Posts

Krishna ji Aarti | श्री कृष्ण जी की आरती

Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…

5 दिन ago

अनंत अंबानी – राधिका मर्चेंट से नागा चैतन्य-शोभिता तक, 2024 में इन कपल्स ने रचाई शादी

कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…

1 सप्ताह ago

Shivji Aarti | श्री शिव जी की आरती

Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…

2 सप्ताह ago

Hanuman ji Aarti | श्री हनुमान जी की आरती

Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…

2 सप्ताह ago

Mokshada Ekadashi 2024 : कब है मोक्षदा एकादशी 2024, शुभ मुहूर्त, पूजन विधि और उपाय

मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…

2 सप्ताह ago

श्री रामचन्द्र जी की आरती | Ramchandra ji Aarti

Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…

2 सप्ताह ago