Nia Sharma shared stunning pictures of brother vinay's wedding
टीवी की सुपरबोल्ड एक्ट्रेस निया शर्मा के घर में इन दिनों शादी का माहौल चल रहा है. ये शादी का माहौल निया के भाई विनय की शादी के लिए है. निया ने शादी की रस्मों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है जो लगातार वायरल हो रही हैं.
निया ने सोशल मीडिया पर अपने भाई की मेहंदी सेरेमनी की तस्वीरें शेयर की है. निया ने मेहंदी रस्मों की तीन तस्वीरें शेयर की हैं. जिसमे से एक तस्वीर में निया अपने भाई के हाथ पर खुद मेहंदी लगाते हुए नज़र आयी है. अपने भाई की महंदी सेरेमनी में निया पीला रंग का सूट पहने नज़र आयी. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए निया ने कैप्शन में लिखा- ‘भाई की शादी.’
वही निया ने हाल ही में अपनी भाई की शादी की कुछ तस्वीरें शेयर की. शादी के दौरान निया वाइट रंग का लहंगा पहने नज़र आयी. सफेद ड्रेस के साथ निया ने लाल रंग की लिपस्टिक और लाल रंग की जूती पहन रखी थी. शादी की तस्वीरों में निया ने अपने भाई और भाभी की तस्वीर शेयर की. इन तस्वीरों विनय अपने पत्नी महक को वरमाला पहनाते दिखे एक तस्वीर में निया और विनय डांस करते दिखे. निया की शेयर की तस्वीरों पर फैंस लगातार कमेंट कर उनके भाई को शुभकामनाएं दे रहे है.
निया शर्मा का भाई विनय शर्मा दिल्ली में स्थित किसी एमएनसी में काम करता है. सामने आई तस्वीरों में निया और उनके भाई के बीच जबरदस्त बॉन्डिंग देखी गयी है। निया सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है और अक्सर उन्हें उनके भाई के साथ मस्ती करते देखा गया है.
Women's Day Wishes: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस हर साल 8 मार्च को मनाया जाता है। यह दिन महिलाओं…
Maha Shivratri Wishes: महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर, भगवान शिव की महिमा का गुणगान करते…
Chitragupt Aarti: सभी भक्तों को श्री चित्रगुप्त महाराज के चरणों में सादर प्रणाम। न्याय के…
Kunj Bihari Aarti: जय श्री कृष्ण! प्रेम और भक्ति के सागर, हमारे प्यारे बांके बिहारी,…
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…