Nikki Tamboli's latest Stunning and hot Black Bikini Look
फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी फिर जल्द ही अपने नए सीजन के साथ लोगों का मनोरंजन करने आने वाला है. हाल ही रोहित शेट्टी का शो खतरों के खिलाडी सीजन 11 को लेकर खूब चर्चा बनी हुई है. खतरों के खिलाड़ी के सभी कंटेस्टेंट केपटाउन पहुचं चुके है. शो की शूटिंग भी शुरू हो चुकी है इसी बीच शो की कंटेस्टेंट निक्की तम्बोली अपनी हॉट तस्वीरों को लेकर चर्चा में बनी हुई है.
हाल ही में खतरों के खिलाडी सीजन 11 की कंटेस्टेंट निक्की तम्बोली ने सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में निक्की ब्लैक बिकिनी पहने काफी अट्रैक्टिव और हॉट लग रही हैं. इस पिक में निक्की के साथ हैंडसम हंक्स वरुण सूद और विशाल आदित्य सिंह भी नजर आये. तीनो बीच के किनारे पोज़ देते दिखे. वही तस्वीर को शेयर करते हुए निक्की ने कैप्शन में लिखा, “केपटाउन में मेरे देसी बॉयज”. फैंस निक्की की इस तस्वीर को खूब पसंद कर रहे है साथ ही लाइक कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है.
वही इससे पहले निक्की तम्बोली ने रेड कलर की ड्रेस पहने अपनी बेहद खूबसूरत तस्वीरें शेयर की थी. इन तस्वीरों में निक्की का गॉर्जियस अंदाज़ नजर आया. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए निक्की ने इसे अपना कमबैक बताया था. इन तस्वीरों को निक्की ने शेयर करते हुए लिखा था, “चमत्कार गर्व करने वाली प्राणी होते हैं, वे उनके सामने खुद का खुलासा कभी नहीं करते जो भरोसे पर यकीन नहीं। इसके साथ ही निक्की ने हैशटैग में लिखा: #believe#comeback#daretobedifferent#daretoovercome.
वही इससे पहले निक्की ने केपटाउन पहुंचने के बाद मोनोकनी पहने अपनी तस्वीर शेयर की थी जिससे काफी पसंद किया गया था. इस तस्वीर में निक्की ने ब्लू प्रिंटेड मोनोकनी पहनी थी जिसमें वो बेहद हॉट लग रही थी.
बतादें कि निक्की को बिग बॉस 14 से पहचान मिली है बिग बॉस में नज़र आने के बाद निक्की की काफी फैन फॉलोविंग हो गयी है। हाल ही में बीते दिनों निक्की ने अपने भाई को खो दिया था. भाई के जाने से निक्की बेहद टूट गई थीं.
Women's Day Wishes: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस हर साल 8 मार्च को मनाया जाता है। यह दिन महिलाओं…
Maha Shivratri Wishes: महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर, भगवान शिव की महिमा का गुणगान करते…
Chitragupt Aarti: सभी भक्तों को श्री चित्रगुप्त महाराज के चरणों में सादर प्रणाम। न्याय के…
Kunj Bihari Aarti: जय श्री कृष्ण! प्रेम और भक्ति के सागर, हमारे प्यारे बांके बिहारी,…
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…