Nisha Rawal to Poonam Pandey, these celebs get locked up in Kangana Ranaut's jail
एकता कपूर जल्द ही अपना रियलिटी शो ‘लॉकअप’ दर्शकों के बीच लाने वाली है. वही ये शो अब सिर्फ 4 दिन में शुरू हो जायेगा। इस शो को बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत होस्ट करने वाली है. कंगना की जेल में 16 सेलिब्रिटीज कैद होंगे, जिन्हें कंगना अपने इशारों पर नचाती हुई दिखेंगी. वही अभी तक शो के 3 कंटेस्टेंट का खुलासा हो चुका है. तो आइये जानते है कौन कौन से सेलिब्रिटी कंगना के लॉकअप में बंद हो चुके है.
कंगना रनौत जल्द ही एक नए शो के साथ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक देने जा रही हैं। वही इस शो में टीवी की हसीना निशा रावल की एंट्री हुई है इसकी जानकारी निशा ने अपने सोशल मीडिया पर दी. निशा ने कुछ समय पहले अपने पति करन मेहरा के साथ तलाक की वजह से काफी सुर्खियां बटोरी थी. निशा ने करन पर घरेलू हिंसा का आरोप लगा कर उन्हें जेल भी भिजवाया था.
कंगना रनौत के शो लॉक अप में अब एक और कैदी की एंट्री हो गई है। इस बार स्टैंड अप कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी कैद में आए हैं। इससे पहले निशा रावल इस शो में एंट्री ले चुकी हैं। मुनव्वर फारुकी कंगना के खिलाफ ट्वीट करने को लेकर काफी चर्चा मे आए थे.
अक्सर विवादों में रही बोल्डनेस के लिए मशहूर एक्ट्रेस पूनम पांडे शो की तीसरी कैदी बनी हैं. खबरों के अनुसार पूनम पांडे ने जनवरी, 2022 में पति सैम बॉम्बे से शादी तोड़ ली है। इतना ही नहीं उन्होंने इस शादी को अवैध भी बताया है।
भारत की जानी-मानी महिला पहलवान बबीता फोगाट अब कंगना रनौत के शो लॉक अप में आने के लिए एकदम तैयार हैं। टीवी अदाकारा निशा रावल, पूनम पांडे और स्टैंड अप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी के बाद अब बबीता फोगाट इस रियलिटी शो की चौथी कंटेस्टेंट बन गई हैं। हाल ही में एकता कपूर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक प्रोमो वीडियो शेयर करते हुए इस बात की जानकारी दी है कि अब रेसलिंग चैंपियन कंगना रनौत के शो लॉक अप में नजर आएंगी।
एक समय में टीवी के जाने माने एक्टर अली मर्चेंट थे लेकिन वो अब लंबे समय से टीवी से गायब हैं। अब इसी बीच खबर आ रही है कि अली मर्चेंट कंगना रनौत के रिएलिटी शो लॉक अप में कैद होने वाले हैं। जल्द ही अली मर्चेंट को कंगना के शो मे देखा जा सकता है.
कंगना रनौत के शो लॉक अप में अपने पांचवे कैदी के रूप में टेलीविजन के हैंडसम हंक करणवीर बोहरा मिल गए है. करणवीर बोहरा शो लॉकअप के नए कैदी, जो कंगना रनौत की जेल में रहेंगे. इस बात की जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया के जरिये फैन्स को दी वही फैंस करणवीर को शो का मजेदार कंटेस्टेंट बता रहे हैं.
बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने-माने फैशन डिजाइनर स्वप्निल शिंदे परिवर्तन करके सायशा शिंदे बन चुकी है. सायशा कंगना रनौत के शो में नज़र आ सकती है. रिपोर्ट के अनुसार सायशा कंगना की लॉकअप में बंद होने को तैयार है.
सोशल मीडिया पर अक्सर विवादित वीडियो बनाने वाली एक्ट्रेस पायल रोहतगी लंबे समय से फिल्मों से दूर हैं लेकिन अपने विवाद बयानों उन्होंने अक्सर सुर्खियों में अपनी जगह बनाई है. वही अब खबर है की पायल भी कंगना की जेल में नजर आएंगी।
राजनीतिक विश्लेषक और बिग बॉस 13 में वाइल्ड कार्ड के जरिए पहुंचने वाले तहसीन पूनावाला भी कंगना के लॉकअप में बंद होने वाले है.
वही ‘द खबरी’ के अनुसार स्वामी चक्रपाणी और दो स्प्लिट्सविला कंटेस्टेंट भी हैं जिनके नाम सामने नहीं आए हैं वो भी शो का हिस्सा बनने वाले है.
Women's Day Wishes: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस हर साल 8 मार्च को मनाया जाता है। यह दिन महिलाओं…
Maha Shivratri Wishes: महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर, भगवान शिव की महिमा का गुणगान करते…
Chitragupt Aarti: सभी भक्तों को श्री चित्रगुप्त महाराज के चरणों में सादर प्रणाम। न्याय के…
Kunj Bihari Aarti: जय श्री कृष्ण! प्रेम और भक्ति के सागर, हमारे प्यारे बांके बिहारी,…
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…