Entertainment News

निशा रावल से रश्मि देसाई तक इन एक्ट्रेस का हो चुका है मिसकैरेज

टीवी के पॉपुलर शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में नैतिक का किरदार निभाने वाले एक्टर करन मेहरा पर उनकी पत्नी निशा रावल ने मारपीट का आरोप लगाया था. वही निशा रावल ने मीडिया के सामने आकर भी अपने साथ हुई दर्दनाक कहानी को बयां किया है। साथ ही पति करण मेहरा का किसी और लड़की से अफेयर का खुलासा किया था. इसके साथ ही निशा ने अपने ब्यान ने अपने मिसकैरेज का भी खुलासा किया था. ऐसा पहला बार नहीं है जब किसी एक्ट्रेस ने अपने बच्चे को खोया निशा रावल से पहले भी कई एक्ट्रेस मिसकैरेज का दर्द झेल चुकी है को तो आइये आज जानते है किन किन एक्ट्रेस का मिसकैरेज हुआ.

निशा रावल (Nisha Rawal)

Nisha Rawal have had a miscarriage

निशा रावल और करन मेहरा के बीच की कड़वाहट देख फैन्स काफी हैरान है. मंगलवार को निशा ने मीडिया के सामने अपना पक्ष रखते हुए कई बड़े खुलासे  किए. निशा के मुताबिक 2014 में उनका मिसकैरेज हुआ था. तब वे 5 महीने की प्रेग्नेंट थीं. इस बीच उनके पति करण मेहरा उनके साथ मारपीट भी करते थे. 

अंकिता भार्गव (Ankita Bhargava Patel)

Ankita Bhargava Patel have had a miscarriage

ये है मोहब्बतें फेम टीवी एक्टर करण पटेल की पत्नी टीवी एक्ट्रेस अंकिता भार्गव ने भी अपने बच्चे को खोया है.  अंकिता भार्गव जून, 2018 में 4 महीने की प्रेग्नेंट थीं। बच्चे के आने की खुशी में कपल ने बेबी बंप के साथ फोटोशूट भी कराया था। यहाँ तक की अंकिता ने मेडिटेशन क्लास, पिलाटे और ज्यादा से ज्यादा वॉक करना भी शुरू कर दिया था ताकि उनकी पहली डिलीवरी नॉर्मल हो सके। लेकिन ईश्वर को कुछ और ही मंजूर था। 20 जून को उनका मिसकैरेज हो गया था.

काजोल (Kajol)

Kajol have had a miscarriage

बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल और अजय देवगन ने भी अपने बच्चे को खोने का दुःख सहा है. आज काजोल और अजय के दो बच्चे है जिसके साथ दोनों काफी ख़ुशी से अपनी ज़िंदगी बिता रहे है. काजोल और अजय ने साल 1999 में शादी की थी शादी के बाद साल 2001 में काजोल अपने पहले बच्चे से प्रेग्नेंट थी लेकिन उनका मिसकैरेज हो गया था और उनका ऑपरेशन करना पड़ा था।

शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty)

Shilpa Shetty have had a miscarriage

बॉलीवुड की हॉटेस्ट एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी भी इस दर्द से गुजर चुकी है. शिल्पा ने भी अपने पहले बच्चे को खोया था. राज कुंद्रा से शादी के बाद जब अपने पहले बच्चे से शिल्पा प्रेग्नेंट थी लेकिन मिसकैरेज की वजह से उनके बच्चे की मौत गई थी. अब शिल्पा के दो बच्चे है वियान और समीक्षा।

रश्मि देसाई (Rashami Desai)

Rashami Desai have had a miscarriage

टेलीविजन की टॉप एक्ट्रेस रश्मि देसाई का भी मिसकैरेज हो गया था। रश्मि और नंदीश संधू ने साल 2012 में शादी की थी और इसके कुछ महीनों बाद ही रश्मि ने कंसीव कर लिया था, लेकिन उनका मिसकैरेज हो गया।

सायरा बानो (Saira Banu)

Saira Banu have had a miscarriage

1966 में सायरा बानो ने दिलीप कुमार से शादी रचाई थी। उस समय सायरा महज 22 साल की थी। शादी के कुछ साल बाद 1972 में सायरा बानो पहली बार प्रेग्नेंट हुई थीं। बहुत दुख की बात है कि हाई ब्लड प्रेशर की वजह से आठवें महीने में सायरा जी का बच्चा पेट में ही मर गया।

कश्मीरा शाह (Kashmira Shah)

Kashmira Shah have had a miscarriage

एक्ट्रेस कश्मीरा शाह ने कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक से शादी की। कश्मीरा 14 बार प्रेग्नेंट होने में वह नाकाम रहीं और उनका मिसकैरेज भी हो चुका है. एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि फैमिली प्लानिंग के लिए मैंने काम से दूरी बना ली थी। कई साल कंसीव करने की कोशिश की लेकिन नाकाम रही। इसके बाद कश्मीरा ने सरोगेसी का सहारा लिया। आज वह दो जुड़वां बेटों की मां हैं।

महिमा चौधरी (Mahima Chaudhry)

Mahima Chaudhry have had a miscarriage

महिमा चौधरी ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कई खुलासे किए। उन्होंने बताया कि शादीशुदा जिंदगी में वह खुश नहीं थी। इसके कारण उनका दो बार मिसकैरेज भी हुआ। इस दौरान उनके पति ने उनका साथ नहीं दिया। जिसके बाद महिमा ने शादी के कुछ सालों बाद पति बॉबी मुखर्जी को तलाक दे दिया। महिमा की एक बेटी है, जिसकी वह अकेली परवरिश कर रही हैं।

Aakanksha Sharma

Recent Posts

Krishna ji Aarti | श्री कृष्ण जी की आरती

Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…

5 दिन ago

अनंत अंबानी – राधिका मर्चेंट से नागा चैतन्य-शोभिता तक, 2024 में इन कपल्स ने रचाई शादी

कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…

1 सप्ताह ago

Shivji Aarti | श्री शिव जी की आरती

Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…

2 सप्ताह ago

Hanuman ji Aarti | श्री हनुमान जी की आरती

Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…

2 सप्ताह ago

Mokshada Ekadashi 2024 : कब है मोक्षदा एकादशी 2024, शुभ मुहूर्त, पूजन विधि और उपाय

मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…

2 सप्ताह ago

श्री रामचन्द्र जी की आरती | Ramchandra ji Aarti

Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…

2 सप्ताह ago