On screen playing the the role of ex lovers, Neil bhatt and Aishwarya sharma's celebrated their roka ceremony
कुछ महीने पहले ही स्टार प्लस पर शुरू हुआ टीवी शो ‘गुम है किसी के प्यार में’ में विराट और पाखी का रोल निभाने वाले नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा ने अपने रिलेशनशिप को ऑफिशल कर दिया है.दोनों ने हाल ही में अपना रोका सेरेमनी कर लिया है. जिसकी खबर दोनों ने सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस को दी.
नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा का बुधवार यानि 27 जनवरी को रोका हुआ है. दोनों के रिलेशनशिप में होने की चर्चा काफी लंबे समय से थी, लेकिन दोनों के लिंक-अप की कभी कोई खबर ऑफिशल नहीं थी. अब दोनों ने अपना रिलेशन ऑफिसियल कर दिया है. रोके सेरेमनी की पिक दोनों ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की जिसके बाद फैंस और फ्रेंड्स उन्हें खूब बधाइयाँ दे रहे है. खबर है कि दोनों जल्द ही शादी के बंधन में भी बंध सकते है.
नील ने इंस्टाग्राम पर ऐश्वर्या के साथ खूबसूरत पिक शेयर की जिसे शेयर करते हुए नील ने कैप्शन में लिखा: “पागलपंती से लेकर मजे करने तक का सफर शानदार रहा। हम दोनों के बीच जो प्यार हुआ, वह अब जिंदगी भर का साथ होने जा रहा है। हम एक हो रहे हैं।” इन फोटोज में दोनों रोमांटिक पोज़ देते नज़र आए और फैंस इस पिक पर जम कर प्यार बरसाते दिखे. वही ऐश्वर्या ने भीअपने इंस्टाग्राम पर फैंस के साथ पिक शेयर की और सेम कैप्शन लिखा.
तस्वीरों में नील और ऐश्वर्या लाइट ऑलिव ग्रीन ट्रेडिशनल आउटफिट में ट्विनिंग करते नजर आए थे. ऐश्वर्या फूलो के प्रिंट वाले शरारे में बहुत खूबसूरत लग रही थीं, वहीं नील भी कुर्ता पायजामा में काफी हैंडसम दिखे दोनों साथ बेहद प्यारे दिख रहे थे.
साथ ही आपको बतादे कि सुतो के अनुसार ऐश्वर्या शर्मा और नील भट्ट ‘गुम है किसी के प्यार में’ शो के दौरान साथ काम करते हुए करीब आए और एक-दूसरे को दिल दे बैठे। शो में दोनों ने एक्स-लवर्स का रोल प्ले करते नज़र आए है.
Women's Day Wishes: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस हर साल 8 मार्च को मनाया जाता है। यह दिन महिलाओं…
Maha Shivratri Wishes: महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर, भगवान शिव की महिमा का गुणगान करते…
Chitragupt Aarti: सभी भक्तों को श्री चित्रगुप्त महाराज के चरणों में सादर प्रणाम। न्याय के…
Kunj Bihari Aarti: जय श्री कृष्ण! प्रेम और भक्ति के सागर, हमारे प्यारे बांके बिहारी,…
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…