गौहर खान और ज़ैद दरबार की डेटिंग इस समय काफी सुर्खियों में है. वही इस कपल ने सोशल मीडिया पर अपनी वेडिंग की ऑफिशियल डेट अनाउंस कर दी है. दोनों 25 दिसंबर यानी क्रिसमस पर एक-दूसरे से निकाह करेंगे.
गौहर और ज़ैद ये चर्चित कपल क्रिसमस वाले दिन एक दूसरे से निकाह करने वाले है. शादी की डेट की बताते हुए गौहर ने एक नोट भी शेयर किया जिसमे लिखा था, ‘साल 2020 भले ही साधारण रहा, लेकिन हमारी लव स्टोरी साधाराण नहीं है. हमें यह अनाउंस करते हुए बहुत खुशी हो रही है कि मैं और जैद शादी कर रहे हैं. अभी जो सिचुएशन है उसे देखते हुए हम अपने इस बड़े दिन को अपने परिवार के साथ सेलिब्रेट करेंगे। हम आशा करते हैं कि सभी को उनका हमसफर मिले और हर दिल को उसके धड़कने की वजह मिले.
साथ ही यही सेम नोट ज़ैद ने भी अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. वही शादी की डेट बताते हुए इस कपल ने अपनी बेहद प्यारी फोटोज शेयर करी है. फोटोज में दोनों ट्रेडिशनल लुक में दिख रहे है, गौहर ने लहंगा पहना है तो वही जैद ने क्रीम कलर की शेरवानी पहनी हुई है ये दोनों साथ में बहुत प्यारे लग रहे हैं. फैंस और इनके सेलेब्स दोस्त इस अनाउंसमेंट के बाद कमेंट कर उन्हें बधाई दे रहे है. साथ ही फैंस इस कपल पर अपना काफी प्यार बरसा रही है.बतादें की ज़ैद ने जुलाई में गौहर को प्रपोज किया था हाल ही में ये कपल दुबई में वेकेशन एन्जॉय करने गया हुआ था. वही गौहर ने 05 नवंबर 2020 को अपनी इंगेजमेंट रिंग की प्यारी तस्वीर शेयर की थी.
वही कुछ दिनों पहले जैद दरबार के पिता और म्यूजिक कंपोजर इस्माइल दरबार ने दोनों के रिलेशन पर कहा था कि अगर जैद और गौहर शादी करना चाहते हैं तो मैं दोनों को आशीर्वाद क्यों नहीं दूंगा? दोनों बच्चे रिलेशनशिप में हैं. जैद 29 के हैं और उन्हें पता है कि क्या करना चाहिए। इस्माइल ने बताया था कि जैद ने गौहर खान संग रिलेशनशिप की बात अपनी स्टेप मॉम आयशा को फोन कर बताई थी. साथ ही इस्माइल ने कहा अगर जैद खुश हैं तो मैं भी खुश हूं.
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…