शादियों का सीजन चल रहा है ऐसे में बॉलीवुड से लेकर टेलीविज़न तक कई सेलेब्स हाल ही शादी के बंधन में बंधे है. तो आइये आज हम जानते है किन किन सेलेब्स ने साल 2021 में शादी रचाई है.
दिग्गज अभिनेता मिलिंद गुनाजी के बेटे अभिषेक गुनाजी ने अपनी लॉन्ग-टाइम गर्लफ्रेंड राधा पाटिल संग सात फेरे लिए हैं। दोनों 17 दिसंबर 2021 शुक्रवार शाम को एक निजी समारोह में शादी के बंधन में बंधे.
टीवी के पॉपुलर सीरियल बेहद-2 के एक्टर पारस मदान ने हाल ही में शादी कर ली है। पारस ने अपनी गर्लफ्रेंड सौमिता दास के साथ शादी कर ली है. टीवी कपल की शादी शनिवार 11 दिसंबर को एक गुरुद्वारे में हुई।
कॉमेडियन और अभिनेता वरुण ठाकुर ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड निकिता सहोता संग महाबलेश्वर में 7 दिसंबर 2021 को सात फेरे लिए. दोनों काफी समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे
‘मुक्काबाज़’ एक्टर विनीत कुमार सिंह ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड रुचिरा गोरमरे से शादी कर ली है. विनीत और रुचिरा ने शादी 29 नवंबर को ही कर ली थी, लेकिन अपने फैंस के साथ ये खुशखबरी आज शेयर की है।
आईपीएल टीम ‘राजस्थान रॉयल्स’ के ऑलराउंडर खिलाड़ी राहुल तेवतिया ने अपनी मंगेतर रिद्धि पन्नू के साथ शादी रचा ली है. राहुल तेवतिया ने 29 नवंबर को शादी की थी, इनकी शादी में कई क्रिकेटर शामिल हुए थे.
भारत के ऑल-राउंडर क्रिकेटर श्रेयस गोपाल ने 24 नवंबर 2021 को अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड निकिता शिव संग अपने करीबी दोस्तों और फैमिली की मौजूदगी में शादी रचाई है.
बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन ने 24 जनवरी को अपने बचपन के प्यार नताशा दलाल से शादी की है. वरुण नताशा एक दूसरे को तब से जानते है जब वो क्लास 6th में थे. वरुण और नताशा स्कूल फ्रेंड्स थे, लेकिन दोनों का रिलेशनशिप 12वीं से शुरू हुई थी. एक दूसरे को लम्बे अरसे तक डटे करने के बाद साल 2021 में दोनों ने सात फेरे लिए.
कुछ कुछ होता है में छोटे सरदार का किरदार निभाने वाले चाइल्ड आर्टिस्ट परजान दस्तूर भी इसी साल शादी के बंधन में बंधे. परजान ने मुंबई में अपनी मंगेतर डेलना श्रॉफ संग 5 जनवरी को शादी रचाई है, कपल ने मुंबई में पारसी रीति-रिवाजों में शादी की है।
बॉलीवुड एक्ट्रेस दिया मिर्ज़ा ने 15 फरवरी 2021 को बिजनेसमैन वैभव रेखी से दूसरी शादी की. इससे पहले दीया ने साहिल सांघा से 18 अक्टूबर, 2014 को शादी की थी लेकिन 11 साल के लम्बे साथ के बाद साल 2019 में दोनों ने आपसी सहमति से एक-दूसरे से अलग होने का फैसला लिया था.
स्कैम 1992 वेब सीरीज़ फेम अंजलि बरोट शादी के बंधन में बंध गई हैं. उन्होंने ब्वॉयफ्रेंड गौरव अरोड़ा संग सात फेरे लिए. दोनों की शादी 16 फरवरी को हुई है.
टीवी के छोटे पर्दे की जानी मानी अभिनेत्री शमता अंचन ने अपने बॉयफ्रेंड गौरव वर्मा से 8 फरवरी, 2021 को अपने परिवार के सदस्यों, करीबी दोस्तों और रिश्तेदारों की हाजिरी में प्राइवेट सेरेमनी में शादी रचाई थी. शादी से पहले गौरव और शमता अंचन ने करीब एक साल एक-दूसरे को डेट किया हुआ है और फिर शादी करने का फैसला कर लिया।
सिंगर राहुल वैद्य और एक्ट्रेस दिशा परमार ने 16 जुलाई 2021 को सात फेरे लिए थे. राहुल और दिशा पिछले कुछ सालों से बहुत अच्छे दोस्त थे। लेकिन बिग बॉस में राहुल ने दिशा को नेशनल टीवी पर उनके जन्मदिन के मौके प्रपोज किया था.
पद्मिनी कोल्हापुरे के बेटे और श्रद्धा कपूर के कजिन प्रियांक शर्मा ने अपनी गर्लफ्रेंड और बॉलीवुड के मशहूर प्रोड्यूसर करीम मोरानी की बेटी शाजा मोरानी से साल 2021 की 4 फरवरी को कोर्ट मैरिज की. प्रियांक शर्मा और शाजा साल 2018 से रिलेशनशिप में हैं. इन दोनों की मुलाकात न्यूयॉर्क अकादमी के दौरान हुई थी और तभी से दोनों एक-दूसरे को डेट करने लगे.
फिल्म निर्माता जेपी दत्ता और अभिनेत्री बिंदिया गोस्वामी की बेटी निधि दत्ता 7 मार्च को निर्देशक बिनॉय गांधी के साथ शादी के बंधन में बंधी है. दोनों की शादी जयपुर के एक शाही निजी होटल में हुई थी. निधि दत्ता और बिनॉय गांधी ने पिछले साल अगस्त में करीबी दोस्तों के बीच सगाई की थी.
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने टीवी प्रजेंटर संजना गणेशन से गोवा में 15 मार्च को शादी रचाई. बुमराह और संजना ने परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में बेहद प्राइवेट शादी रचाई.
फिल्म अभिनेता और निर्माता हरमन बावेजा ने 21 मार्च को अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड साशा रामचंदानी के साथ लिए सात फेरे. दोनों कोलकाता में पारंपरिक रिवाज से गुरुद्वारा में शादी के बंधन में बंधे. हरमन की वाइफ एक हेल्थ कोच है.
कॉमेडियन सुगंधा मिश्रा और संकेत भोसले ने 26 अप्रैल को पंजाब के फगवाड़ा स्थित क्लब कबाना रिजॉर्ट में पारंपरिक अंदाज में शादी रचाई थी. पिछले कुछ समय तक दोनों ने एक दूसरे को डेट किया और फिर शादी का फैसला किया.
साउथ फिल्मों के सुपरस्टार विष्णु विशाल और बैडमिंटन स्टार ज्वाला गुट्टा ने बीते साल सितंबर में दोनों ने सगाई की थी. वही ज्वाला और विष्णु ने करीबी दोस्त और परिवार के लोग के बीच 22 अप्रैल को साथ फेरे लिए.
मशहूर टीवी सीरियल ”ये जादू है जिन का” के लीड रोल एक्टर विक्रम सिंह चौहान ने अपनी गर्लफ्रेंड स्नेहा शुक्ला संग 30 अप्रैल 2021 को सात फेरे लिए. विक्रम सिंह चौहान ने अपनी गर्लफ्रेंड स्नेहा शुक्ला संग हाल ही में प्राइवेट तौर पर शादी रचाई. सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर कर विक्रम ने फैंस के साथ इस खबर को शेयर किया था.
बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस यामी गौतम ने फिल्म ‘उरी’ के डायरेक्टर आदित्य धर से 4 जून को गुपचुप तरीके से शादी रचा ली है. यामी ने किसी को भी अपनी शादी की खबर नहीं लगने दी. शादी के बाद यामी ने सोशल मीडिया पर फैन्स के साथ सोशल मीडिया पर अपनी शादी की तस्वीर शेयर कर उन्हें सरप्राइज कर दिया था.
साउथ की पॉपुलर एक्ट्रेस प्रणीता सुभाष ने भी इसी साल शादी की है. प्रणीता ने 30 मई 2021 को बिजनेसमैन नीतिन राजू संग साथ फेरे लिए थे. शादी के अगले दिन प्रणीता ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी शादी की जानकारी फैंस को दी थी.
टीवी एक्ट्रेस शाइनी दोशी ने भी इसी साल शादी रचाई थी. शाइनी ने अपने बॉयफ्रेंड लवेश खैरजानी के साथ 15 जुलाई को सात फेरे लिए थे. शादी में सिर्फ 25 मेहमान ही शामिल हुए वही यह शादी शाइनी के घर पर ही हुई थी.
बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर की छोटी बेटी रिया कपूर ने भी साल 2021 में 14 अगस्त को मुंबई में अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड करण बूलानी के साथ सात फेरे लिए थे. दोनों की शादी में सिर्फ करीबी रिश्तेदार और दोस्त ही शामिल हुए थे.
बॉलीवुड एक्ट्रेस अंगिरा धार ने इस साल 30 अप्रैल 2021 को डायरेक्टर आनंद तिवारी से सीक्रेट वेडिंग की थी.
‘ये है मोहब्बतें’ फेम एक्टर अभिषेक मलिक ने 18 अक्टूबर को अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड सुहानी चौधरी से शादी रचाई है. कपल दिल्ली में एक भव्य समारोह में एक-दूजे का हो गया था। अभिषेक और फैशन स्टाइलिस्ट सुहानी पिछले कुछ समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे जिसके बाद दोनों ने शादी का फैसला किया.
पंजाबी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के मशहूर सिंगर और एक्टर परमिश वर्मा भी अपनी गर्लफ्रेंड गीत ग्रेवाल संग इसी साल शादी के बंधन में बंधे है. परमिश ने गर्लफ्रेंड गीत संग 20 अक्टूबर को ग्रैंड वेडिंग की थी. दोनों लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे थे, जिसके बाद दोनों ने शादी रचाने का फैसला किया.
टीवी शो ‘ये हैं मोहब्बतें’ में ‘सिम्मी भल्ला’ का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस शिरीन मिर्जा ने अपने बॉयफ्रेंड हसन सरताज से 23 अक्टूबर को शादी रची थी. शिरीनी ने अपने करीबी दोस्तों और परिवार वालों की मौजूदगी में धूमधाम से शादी की थी.
टीवी सीरियल ‘सपने सुहाने लड़कपन के’ फेम एक्टर अंकित गेरा ने भी इस साल शादी कर ली है. अंकित ने नाइजीरिया में रहने वाली भारतीय मूल की राशि पुरी से सीक्रेट वेडिंग कर के अपने फैन्स को सरप्राइज कर दिया है. दोनों की शादी 5 जून को चंडीगढ़ में हुई थी.
टीवी एक्ट्रेस पूजा बनर्जी और कुणाल वर्मा कोरोना में पिछले साल कोर्ट मैरिज कर चुके थे वही दोनों एक बेटे कृशिव के माता-पिता भी हैं, लेकिन लॉकडाउन की वजह से उनकी शादी पूरे रीति-रिवाजों की वजह से नहीं हो पाई थी. इसलिए हाल ही में दोनों ने बंगाली रीति रिवाज से गोवा में डेस्टिनेशन वेडिंग की थी, दोनों की शादी में उनका एक साल का बेटा भी मौजूद था.
बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव और एक्ट्रेस पत्रलेखा ने एक दूसरे को करीब 11 सालों तक डेट करने के बाद 15 नवम्बर को शादी रचाई. इस कपल ने धूम धाम से चंडीगढ़ में करीबी दोस्तों और परिवार वालों की मौजूदगी में सात फेरे लिए थे.
टीवी सीरियल कुंडली भाग्य फेम एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या ने 16 नवंबर 2021 को दिल्ली में नेवी बेस्ड राहुल नागपाल के साथ सात फेरे लिए है. दोनों की शादी के करीबी दोस्त और परिवार वाले मौजूद रहे. शादी के बाद दोनों ने दिल्ली में रिसेप्शन पार्टी भी की. दोनों की शादी की और रिसेप्शन की खूब तस्वीरें वायरल हुई थी.
दिल दोस्ती और डांस एक्टर जेसन थाम ने गर्लफ्रेंड दीक्षा सोनाल्कर के साथ शादी के बंधन में बंध गए। दोनों की शादी 20 नवंबर को हुई थी. 21 नवंबर को रिसेप्शन के बाद उनका एक करीबी शादी समारोह था। उनकी शादी #DilThamKar के लिए एक दिलचस्प हैशटैग था जो जेसन और दीक्षा के उपनाम के साथ बनाया गया है। वही शादी एक बाद इस कपल की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं.
दो दिल एक जान टीवी शो में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस निकिता शर्मा ने 14 नवंबर को उत्तराखंड के एक गांव में अपने मंगेतर संग मंदिर में सात फेरे लिए है. निकिता ने उत्तराखंड स्थित भगवान शिव और माता पार्वती के विवाह के लिए प्रसिद्ध मंदिर को अपने विवाह के लिए चुना. निकिता की शादी में सिर्फ उनके करीबी और परिवार वाले ही मौजूद थे.
टीवी शो इश्क में मरजावां 2 फेम एक्टर विशाल वशिष्ठ ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड दीपाक्षी से 14 नवम्बर को शादी की. कपल ने गोवा में डेस्टिनेशन वेडिंग की थी. विशाल की शादी में सिर्फ परिवार वाले और करीबी दोस्त ही शामिल हुए.
टीवी शो ये रिश्ता क्या कहलाता है फेम आयुष अग्रवाल ने 31 अक्टूबर को साक्षी कोहली से शादी रचाई थी. दोनों ने परिवार वालों और दोस्तों की मौजूदगी में शादी की थी वही आयुष और साक्षी की शादी में शाइनी दीक्षित, अरिया अग्रवाल और रोहन मेहरा जैसे सेलेब्स ने खूब धूम मचाई थी.
फिल्म ‘ये जवानी है दीवानी’ में रणबीर कपूर के साथ नजर आ चुकी एक्ट्रेस एवलिन शर्मा ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड तुषान भिंडी संग 15 मई को ऑस्ट्रेलिया के ब्रिसबेन में देसी अंदाज में गुपचुप तरीके से शादी रचाई थी.
बॉलीवुड फिल्म स्टार अनुष्का रंजन कपूर और आदित्य सील शादी के बंधन में बंध गए हैं. इस स्टार कपल ने मुंबई में गाजे-बाजे के साथ एक दूसरे से कल यानी 21 नवंबर को शादी रचाई. कपल की शादी में बॉलीवुड के पॉपुलर सेलेब्स भी शामिल हुए वही इनकी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हुई.
बलम पिचकारी और मैं परेशां जैसे हिट गाने देने वाली सिंगर शाल्मली खोलगड़े ने 22 नवंबर को अपने बॉयफ्रेंड फरहान शेख से गुपचुप शादी कर ली है। शाल्मली और फरहान की शादी में चुनिंदा लोग शामिल हुए थे.
‘कुंडली भाग्य’ एक्टर संजय गगनानी और पूनम प्रीत भी शादी के अटूट बंधन में बंध गए हैं। दोनों ने हाल ही में 28 नवंबर 2021 को धूमधाम से शादी रचाई. शादी और प्री-वेडिंग फंक्शन की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहीं हैं.
टीवी शो गुम हैं किसी के प्यार में लीड रोल में नजर आ रहे नील भट्ट ने ऐश्वर्या शर्मा से एक साल से अधिक समय तक डेट करने के बाद सात फेरे लिए. दोनों ने 30 नवंबर को धूमधाम से परिवार वालों और दोस्तों की मौजूदगी में शादी की है.
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…