Entertainment News

वरुण ठाकुर से संजय गगनानी तक इन 40 सेलेब्स ने 2021 में रचाई शादी

शादियों का सीजन चल रहा है ऐसे में बॉलीवुड से लेकर टेलीविज़न तक कई सेलेब्स हाल ही शादी के बंधन में बंधे है. तो आइये आज हम जानते है किन किन सेलेब्स ने साल 2021 में शादी रचाई है.

अभिषेक गुनाजी और राधा पाटिल (Abhishek Gunaji and Radha Patil)

Milind Gunaji’s son Abhishek Gunaji ties the knot in a private ceremony

दिग्गज अभिनेता मिलिंद गुनाजी के बेटे अभिषेक गुनाजी ने अपनी लॉन्ग-टाइम गर्लफ्रेंड राधा पाटिल संग सात फेरे लिए हैं। दोनों 17 दिसंबर 2021 शुक्रवार शाम को एक निजी समारोह में शादी के बंधन में बंधे.

पारस मदान और सौमिता दास (Paaras Madaan and Soumita Das)

Paaras Madaan and Soumita Das got married recently

टीवी के पॉपुलर सीरियल बेहद-2 के एक्टर पारस मदान ने हाल ही में शादी कर ली है। पारस ने अपनी गर्लफ्रेंड सौमिता दास के साथ शादी कर ली है. टीवी कपल की शादी शनिवार 11 दिसंबर को एक गुरुद्वारे में हुई। 

वरुण ठाकुर और निकिता सहोता (Varun Thakur and Nikita Sahota)

Varun Thakur got married in 2021

कॉमेडियन और अभिनेता वरुण ठाकुर ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड निकिता सहोता संग महाबलेश्वर में 7 दिसंबर 2021 को सात फेरे लिए. दोनों काफी समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे

विनीत कुमार (Vineet Kumar)

Vineet Kumar got married in 2021

‘मुक्काबाज़’ एक्टर विनीत कुमार सिंह ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड रुचिरा गोरमरे से शादी कर ली है. विनीत और रुचिरा ने शादी 29 नवंबर को ही कर ली थी, लेकिन अपने फैंस के साथ ये खुशखबरी आज शेयर की है।

राहुल तेवतिया (Rahul Tewatia)

Rahul Tewatia got married in 2021

आईपीएल टीम ‘राजस्थान रॉयल्स’ के ऑलराउंडर खिलाड़ी राहुल तेवतिया ने अपनी मंगेतर रिद्धि पन्नू के साथ शादी रचा ली है. राहुल तेवतिया ने 29 नवंबर को शादी की थी, इनकी शादी में कई क्रिकेटर शामिल हुए थे.

श्रेयस गोपाल (Shreyas Gopal)

Shreyas Gopal got married in 2021

भारत के ऑल-राउंडर क्रिकेटर श्रेयस गोपाल ने 24 नवंबर 2021 को अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड निकिता शिव संग अपने करीबी दोस्तों और फैमिली की मौजूदगी में शादी रचाई है.

वरुण धवन (Varun Dhawan)

Varun Dhawan got married in 2021

बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन ने 24 जनवरी को अपने बचपन के प्यार नताशा दलाल से शादी की है. वरुण नताशा एक दूसरे को तब से जानते है जब वो क्लास 6th में थे. वरुण और नताशा स्कूल फ्रेंड्स थे, लेकिन दोनों का रिलेशनशिप 12वीं से शुरू हुई थी. एक दूसरे को लम्बे अरसे तक डटे करने के बाद साल 2021 में दोनों ने सात फेरे लिए.

परजान दस्तूर (Parzan Dastur)

Parzan Dastur marry in 2021

कुछ कुछ होता है में छोटे सरदार का किरदार निभाने वाले चाइल्ड आर्टिस्ट परजान दस्तूर भी इसी साल शादी के बंधन में बंधे. परजान ने मुंबई में अपनी मंगेतर डेलना श्रॉफ संग 5 जनवरी को शादी रचाई है, कपल ने मुंबई में पारसी रीति-रिवाजों में शादी की है।

दीया मिर्ज़ा (Dia Mirza)

Dia Mirza’s tied knot with Vaibhav Rekhi

बॉलीवुड एक्ट्रेस दिया मिर्ज़ा ने 15 फरवरी 2021 को बिजनेसमैन वैभव रेखी से दूसरी शादी की. इससे पहले दीया ने साहिल सांघा से 18 अक्टूबर, 2014 को शादी की थी लेकिन 11 साल के लम्बे साथ के बाद साल 2019 में दोनों ने आपसी सहमति से एक-दूसरे से अलग होने का फैसला लिया था.

अंजली बारोट (Anjali Barot)

Anjali Barot got married in 2021

स्कैम 1992 वेब सीरीज़ फेम अंजलि बरोट शादी के बंधन में बंध गई हैं. उन्होंने ब्वॉयफ्रेंड गौरव अरोड़ा संग सात फेरे लिए. दोनों की शादी 16 फरवरी को हुई है.

शमता अंचल (Shamta Anchal)

Shamta Anchal got married in 2021

टीवी के छोटे पर्दे की जानी मानी अभिनेत्री शमता अंचन ने अपने बॉयफ्रेंड गौरव वर्मा से 8 फरवरी, 2021 को अपने परिवार के सदस्यों, करीबी दोस्तों और रिश्तेदारों की हाजिरी में प्राइवेट सेरेमनी में शादी रचाई थी. शादी से पहले गौरव और शमता अंचन ने करीब एक साल एक-दूसरे को डेट किया हुआ है और फिर शादी करने का फैसला कर लिया।

राहुल वैद्य (Rahul Vaidya)

Rahul Vaidya got married in 2021

सिंगर राहुल वैद्य और एक्ट्रेस दिशा परमार ने 16 जुलाई 2021 को सात फेरे लिए थे. राहुल और दिशा पिछले कुछ सालों से बहुत अच्छे दोस्त थे। लेकिन बिग बॉस में राहुल ने दिशा को नेशनल टीवी पर उनके जन्मदिन के मौके प्रपोज किया था.

प्रियांक शर्मा (Priyank Sharma)

Priyaank Sharma and Shaza Morani’s wedding

पद्मिनी कोल्हापुरे के बेटे और श्रद्धा कपूर के कजिन प्रियांक शर्मा ने अपनी गर्लफ्रेंड और बॉलीवुड के मशहूर प्रोड्यूसर करीम मोरानी की बेटी शाजा मोरानी से साल 2021 की 4 फरवरी को कोर्ट मैरिज की. प्रियांक शर्मा और शाजा साल 2018 से रिलेशनशिप में हैं. इन दोनों की मुलाकात न्यूयॉर्क अकादमी के दौरान हुई थी और तभी से दोनों एक-दूसरे को डेट करने लगे.

निधि दत्ता (Nidhi Dutta)

Nidhi Dutta got married in 2021

फिल्म निर्माता जेपी दत्ता और अभिनेत्री बिंदिया गोस्वामी की बेटी निधि दत्ता 7 मार्च को निर्देशक बिनॉय गांधी के साथ शादी के बंधन में बंधी है. दोनों की शादी जयपुर के एक शाही निजी होटल में हुई थी. निधि दत्ता और बिनॉय गांधी ने पिछले साल अगस्त में करीबी दोस्तों के बीच सगाई की थी.

जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah)

Jasprit Bumrah and Sanjana Ganesan Tie the Knot in Private Ceremony

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने टीवी प्रजेंटर संजना गणेशन से गोवा में 15 मार्च को शादी रचाई. बुमराह और संजना ने परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में बेहद प्राइवेट शादी रचाई.

हरमन बावेजा (Harman Baweja)

Harman Baweja tied knot with Sasha Ramchandani

फिल्म अभिनेता और निर्माता हरमन बावेजा ने 21 मार्च को अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड साशा रामचंदानी के साथ लिए सात फेरे. दोनों कोलकाता में पारंपरिक रिवाज से गुरुद्वारा में शादी के बंधन में बंधे. हरमन की वाइफ एक हेल्थ कोच है.

सुगंधा मिश्रा (Sugandha Mishra)

Sugandha Mishra got married in 2021

कॉमेडियन सुगंधा मिश्रा और संकेत भोसले ने 26 अप्रैल को पंजाब के फगवाड़ा स्थित क्लब कबाना रिजॉर्ट में पारंपरिक अंदाज में शादी रचाई थी. पिछले कुछ समय तक दोनों ने एक दूसरे को डेट किया और फिर शादी का फैसला किया.

ज्वाला गुट्टा (Jwala Gutta)

Vishnu Vishal and Jwala Gutta get married

साउथ फिल्मों के सुपरस्टार विष्णु विशाल और बैडमिंटन स्टार ज्वाला गुट्टा ने बीते साल सितंबर में दोनों ने सगाई की थी. वही ज्वाला और विष्णु ने  करीबी दोस्त और परिवार के लोग के बीच 22 अप्रैल को साथ फेरे लिए.

विक्रम सिंह (Vikram Singh Chauhan)

Vikram Singh Chauhan ties the knot with Sneha Shukla

मशहूर टीवी सीरियल ”ये जादू है जिन का” के लीड रोल एक्टर विक्रम सिंह चौहान ने अपनी गर्लफ्रेंड स्नेहा शुक्ला संग 30 अप्रैल 2021 को सात फेरे लिए. विक्रम सिंह चौहान ने अपनी गर्लफ्रेंड स्नेहा शुक्ला संग हाल ही में प्राइवेट तौर पर शादी रचाई. सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर कर विक्रम ने फैंस के साथ इस खबर को शेयर किया था.

यामी गौतम (Yami Gautam)

Yami Gautam ties the knot with Uri director Aditya Dhar

बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस यामी गौतम ने फिल्म ‘उरी’ के डायरेक्टर आदित्य धर से 4 जून को गुपचुप तरीके से शादी रचा ली है. यामी ने किसी को भी अपनी शादी की खबर नहीं लगने दी. शादी के बाद यामी ने सोशल मीडिया पर फैन्स के साथ सोशल मीडिया पर अपनी शादी की तस्वीर शेयर कर उन्हें सरप्राइज कर दिया था.

प्रणीता सुभाष (Pranitha Subhash)

Pranitha Subhash got married in 2021

साउथ की पॉपुलर एक्ट्रेस प्रणीता सुभाष ने भी इसी साल शादी की है.  प्रणीता ने 30 मई 2021 को बिजनेसमैन नीतिन राजू संग साथ फेरे लिए थे.  शादी के अगले दिन प्रणीता ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी शादी की जानकारी फैंस को दी थी.

शाइनी दोशी (Shiny Doshi)

Shiny Doshi get married to boyfriend lavesh

टीवी एक्ट्रेस शाइनी दोशी ने भी इसी साल शादी रचाई थी. शाइनी ने अपने बॉयफ्रेंड लवेश खैरजानी के साथ 15 जुलाई को सात फेरे लिए थे. शादी में सिर्फ 25 मेहमान ही शामिल हुए वही यह शादी शाइनी के घर पर ही हुई थी.

रिया कपूर (Rhea Kapoor)

Newlyweds Rhea Kapoor and Karan Boolani

बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर की छोटी बेटी रिया कपूर ने भी साल 2021 में 14 अगस्त को मुंबई में अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड करण बूलानी के साथ सात फेरे लिए थे. दोनों की शादी में सिर्फ करीबी रिश्तेदार और दोस्त ही शामिल हुए थे.

अंगिरा धार (Angira Dhar)

Anand Tiwari and actress Angira Dhar get married secretly

बॉलीवुड एक्ट्रेस अंगिरा धार ने इस साल 30 अप्रैल 2021 को डायरेक्टर आनंद तिवारी से सीक्रेट वेडिंग की थी.

अभिषेक मलिक (Abhishek Malik)

Abhishek Malik marries girlfriend Suhani Choudhary

‘ये है मोहब्बतें’ फेम एक्टर अभिषेक मलिक ने 18 अक्टूबर को अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड सुहानी चौधरी से शादी रचाई है. कपल दिल्ली में एक भव्य समारोह में एक-दूजे का हो गया था। अभिषेक और फैशन स्टाइलिस्ट सुहानी पिछले कुछ समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे जिसके बाद दोनों ने शादी का फैसला किया.

परमिश वर्मा (Parmish Verma)

Parmish Verma got married in 2021

पंजाबी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के मशहूर सिंगर और एक्टर परमिश वर्मा भी अपनी गर्लफ्रेंड गीत ग्रेवाल संग इसी साल शादी के बंधन में बंधे है. परमिश ने गर्लफ्रेंड गीत संग 20 अक्टूबर को ग्रैंड वेडिंग की थी. दोनों लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे थे, जिसके बाद दोनों ने शादी रचाने का फैसला किया.

शिरीन मिर्ज़ा (Shireen Mirza)

Shireen Mirza got married in 2021

टीवी शो ‘ये हैं मोहब्बतें’ में ‘सिम्मी भल्ला’ का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस शिरीन मिर्जा ने अपने बॉयफ्रेंड हसन सरताज से 23 अक्टूबर को शादी रची थी. शिरीनी ने अपने करीबी दोस्तों और परिवार वालों की मौजूदगी में धूमधाम से शादी की थी.

अंकित गेरा (Ankit Gera)

Ankit Gera secretly got married

टीवी सीरियल ‘सपने सुहाने लड़कपन के’ फेम एक्टर अंकित गेरा ने भी इस साल शादी कर ली है. अंकित ने नाइजीरिया में रहने वाली भारतीय मूल की राशि पुरी से सीक्रेट वेडिंग कर के अपने फैन्स को सरप्राइज कर दिया है. दोनों की शादी 5 जून को चंडीगढ़ में हुई थी.

पूजा बनर्जी (Puja Banerjee)

Puja Banerjee Kunal verma 2nd wedding

टीवी एक्ट्रेस पूजा बनर्जी और कुणाल वर्मा कोरोना में पिछले साल कोर्ट मैरिज कर चुके थे वही दोनों एक बेटे कृशिव के माता-पिता भी हैं, लेकिन लॉकडाउन की वजह से उनकी शादी पूरे रीति-रिवाजों की वजह से नहीं हो पाई थी. इसलिए हाल ही में दोनों ने बंगाली रीति रिवाज से गोवा में डेस्टिनेशन वेडिंग की थी, दोनों की शादी में उनका एक साल का बेटा भी मौजूद था.

राजकुमार राव (Rajkummar Rao)

Rajkummar Rao Patralekha wedding

बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव और एक्ट्रेस पत्रलेखा ने एक दूसरे को करीब 11 सालों तक डेट करने के बाद 15 नवम्बर को शादी रचाई. इस कपल ने धूम धाम से चंडीगढ़ में करीबी दोस्तों और परिवार वालों की मौजूदगी में सात फेरे लिए थे.

श्रद्धा आर्य (Shraddha Arya)

Shraddha Arya Rahul Nagpal wedding picture

टीवी सीरियल कुंडली भाग्य फेम एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या ने 16 नवंबर 2021 को दिल्ली में नेवी बेस्ड राहुल नागपाल के साथ सात फेरे लिए है. दोनों की शादी के करीबी दोस्त और परिवार वाले मौजूद रहे. शादी के बाद दोनों ने दिल्ली में रिसेप्शन पार्टी भी की. दोनों की शादी की और रिसेप्शन की खूब तस्वीरें वायरल हुई थी.

जेसन थाम (Jason Tham)

Jason Tham and Deeksha Sonalkar got married recently

दिल दोस्ती और डांस एक्टर जेसन थाम ने गर्लफ्रेंड दीक्षा सोनाल्कर के साथ शादी के बंधन में बंध गए। दोनों की शादी 20 नवंबर को हुई थी. 21 नवंबर को रिसेप्शन के बाद उनका एक करीबी शादी समारोह था। उनकी शादी #DilThamKar के लिए एक दिलचस्प हैशटैग था जो जेसन और दीक्षा के उपनाम के साथ बनाया गया है। वही शादी एक बाद इस कपल की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं.

निकिता शर्मा (Nikita Sharma)

Nikita Sharma wedding in traditional culture

दो दिल एक जान टीवी शो में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस निकिता शर्मा ने 14 नवंबर को उत्तराखंड के एक गांव में अपने मंगेतर संग मंदिर में सात फेरे लिए है. निकिता ने उत्तराखंड स्थित भगवान शिव और माता पार्वती के विवाह के लिए प्रसिद्ध मंदिर को अपने विवाह के लिए चुना. निकिता की शादी में सिर्फ उनके करीबी और परिवार वाले ही मौजूद थे.

विशाल वशिष्ठ (Vishal Vashishtha)

Vishal Vashishtha recently got married

टीवी शो इश्क में मरजावां 2 फेम एक्टर विशाल वशिष्ठ ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड दीपाक्षी से 14 नवम्बर को शादी की. कपल ने गोवा में डेस्टिनेशन वेडिंग की थी. विशाल की शादी में सिर्फ परिवार वाले और करीबी दोस्त ही शामिल हुए.  

आयुष अग्रवाल (Ayush Agarwal)

Ayush Agrawal recently got married

टीवी शो ये रिश्ता क्या कहलाता है फेम आयुष अग्रवाल ने 31 अक्टूबर को साक्षी कोहली से शादी रचाई थी. दोनों ने परिवार वालों और दोस्तों की मौजूदगी में शादी की थी वही आयुष और साक्षी की शादी में शाइनी दीक्षित, अरिया अग्रवाल और रोहन मेहरा जैसे सेलेब्स ने खूब धूम मचाई थी. 

एवलिन शर्मा (Evelyn Sharma)

Evelyn Sharma secretly got married

फिल्म ‘ये जवानी है दीवानी’ में रणबीर कपूर के साथ नजर आ चुकी एक्ट्रेस एवलिन शर्मा ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड तुषान भिंडी संग 15 मई को ऑस्ट्रेलिया के ब्रिसबेन में देसी अंदाज में गुपचुप तरीके से शादी रचाई थी.

अनुष्का रंजन (Anushka Ranjan)

Anushka Ranjan Kapoor and Aditya Seal got married recently

बॉलीवुड फिल्म स्टार अनुष्का रंजन कपूर और आदित्य सील शादी के बंधन में बंध गए हैं. इस स्टार कपल ने मुंबई में गाजे-बाजे के साथ एक दूसरे से कल यानी 21 नवंबर को शादी रचाई. कपल की शादी में बॉलीवुड के पॉपुलर सेलेब्स भी शामिल हुए वही इनकी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हुई.

शाल्मली खोलगड़े (Shalmali Kholgade)

Singer Shalmali Kholgade gets married to boyfriend Farhan Shaikh in an intimate ceremony

बलम पिचकारी और मैं परेशां जैसे हिट गाने देने वाली सिंगर शाल्मली खोलगड़े ने 22 नवंबर को अपने बॉयफ्रेंड फरहान शेख से गुपचुप शादी कर ली है। शाल्मली और फरहान की शादी में चुनिंदा लोग शामिल हुए थे.

संजय गगनानी (Sanjay Gagnani)

Sanjay gagnani Poonam Preet wedding

‘कुंडली भाग्य’ एक्टर संजय गगनानी और पूनम प्रीत भी शादी के अटूट बंधन में बंध गए हैं। दोनों ने हाल ही में 28 नवंबर 2021 को धूमधाम से शादी रचाई. शादी और प्री-वेडिंग फंक्शन की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहीं हैं.

नील भट्ट (Neil Bhatt)

Aishwarya Sharma & Neil Bhatt Tie The Knot

टीवी शो गुम हैं किसी के प्यार में लीड रोल में नजर आ रहे नील भट्ट ने ऐश्वर्या शर्मा से एक साल से अधिक समय तक डेट करने के बाद सात फेरे लिए. दोनों ने 30 नवंबर को धूमधाम से परिवार वालों और दोस्तों की मौजूदगी में शादी की है.

Akansha Sharma

Share
Published by
Akansha Sharma
Tags: Abhishek MalikAishwarya SharmaAngira DharAnjali BarotAnkit GeraAnushka RanjanAyush AgarwalDia mirzaEvelyn Sharmaharman bawejaJason ThamJasprit Bumrahjwala guttaNeil Bhattnidhi duttaNikita SahotaNikita SharmaPaaras MadaanParmish VermaParzan Dasturpoonam preetPranitha SubhashPriyank SharmaPuja BanerjeeRadha PatilRahul TewatiaRahul VaidyaRajkummar Raorhea kapoorsanjay gagnaniShalmali Kholgadeshamta anchalShiny DoshiShireen MirzaShraddha AryaShreyas GopalSoumita DasSugandha MishraVarun DhawanVarun ThakurVikram Singh ChauhanVineet KumarVishal VashishthaYami Gautamअंकित गेराअंगिरा धारअंजली बारोटअनुष्का रंजनअभिषेक गुनाजीअभिषेक मलिकआयुष अग्रवालएवलिन शर्माऐश्वर्या शर्माजसप्रीत बुमराहजैसन थामज्वाला गुट्टादीया मिर्ज़ानिकिता शर्मानिकिता सहोतानिधि दत्तानील भट्टपरजान दस्तूरपरमिश वर्मापारस मदानपूजा बनर्जीपूनम प्रीतप्रणिता सुभाषप्रियांक शर्मायामी गौतमराजकुमार रावराधा पाटिलराहुल तेवतियाराहुल वैद्यरिया कपूरवरुण ठाकुरवरुण धवनविक्रम सिंहविनीत कुमारविशाल वशिष्ठशमता अंचलशाइनी दोशीशाल्मली खोलगड़ेशिरीन मिर्ज़ाश्रद्धा आर्यश्रेयस गोपालसंजय गगनानीसुगंधा मिश्रासौमिता दासहरमन बावेजा

Recent Posts

Krishna ji Aarti | श्री कृष्ण जी की आरती

Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…

5 दिन ago

अनंत अंबानी – राधिका मर्चेंट से नागा चैतन्य-शोभिता तक, 2024 में इन कपल्स ने रचाई शादी

कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…

1 सप्ताह ago

Shivji Aarti | श्री शिव जी की आरती

Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…

2 सप्ताह ago

Hanuman ji Aarti | श्री हनुमान जी की आरती

Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…

2 सप्ताह ago

Mokshada Ekadashi 2024 : कब है मोक्षदा एकादशी 2024, शुभ मुहूर्त, पूजन विधि और उपाय

मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…

2 सप्ताह ago

श्री रामचन्द्र जी की आरती | Ramchandra ji Aarti

Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…

2 सप्ताह ago