कोरोना काल में कई सेलेब्स ने शादी करी है. बड़े -बड़े सितारे शादी के बंधन में बंध रहे हैं. इसी बीच अब पद्मिनी कोल्हापुरे के बेटे और श्रद्धा कपूर के कजिन प्रियांक शर्मा भी शादी के बंधन में बंधने वाले है. पूरे शर्मा और कपूर परिवार में प्रियांक की शादी तैयारी चल रही है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार प्रियांक 2021 में करीम मोरानी की बेटी शजा मोरानी संग शादी के बंधन में बंधने वाले है. वही बतादें की प्रियांक और शजा साल 2018 से रिलेशनशिप में हैं. इन दोनों की मुलाकात न्यू यॉर्क अकादमी के दौरान हुई थी और तभी से दोनों एक-दूसरे को डेट करने लगे. वही दोनों सोशल मीडिया पर साथ में तस्वीरें भी शेयर करते रहते है अब दोनों ने एक दूसरे के साथ शादी के पवित्र बंधन में बंधने का फैसला किया है. कपल जल्द ही कोर्ट मैरिज के लिए अप्लाई करने वाले हैं, क्योंकि शादी को लीगली रजिस्टर कराने के लिए एक माह के नोटिस की ज़रूरत होती है.
शादी के फंक्शन की बात करे तो प्रॉपर मैरिज-रिसेप्शन अगले साल फरवरी 2021 में होगा। बता दें कि कुछ वक़्त पहले खबरें आई थीं कि ये कपल आज यानि (8 दिसंबर, 2020) को कोर्ट मैरिज करने वाले है, लेकिन मोरानी परिवार के सदस्य ने इन बातों से इनकार किया और बताया था कि आज कुछ शगुन है जहां प्रियांक केवल ऑफिशियल तौर पर शज़ा के साथ शादी का रिश्ता रखने जा रहे है.
वही अगर दोनों के वर्कफ़्रंट की बात करें तो श्रद्धा के भाई प्रियांक ने स्क्रीन राइटर करण कश्यप की 2020 में आई सब कुशल मंगल है फिल्म के साथ बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया था. इस फिल्म में उन्हें रवि किशन की बेटी रीवा किशन के अपोजिट कास्ट किया गया है. ये फिल्म इन दिनों इरोज नॉउ पर स्ट्रीम हो रही है. दूसरी ओर बात करे शज़ा मोरानी की तो शज़ा ने ऑलवेज कभी कभी और हैप्पी न्यू ईयर जैसी फिल्मों में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया है.
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…