जितेन्द्र कुमार, रघुबीर यादव, नीना गुप्ता स्टारर अमेजन प्राइम वीडियो की वेब सीरीज पंचायत का दूसरा सीजन हल ही में रिलीज हो चुका है. वही पिछले सीजन में इस सीरीज को जहां छोड़ा गया था, वही से एक नए कैरेक्टर ने एंट्री ली, यह कैरेक्टर और कोई नहीं बल्कि रिंकी थी. रिंकी जो कि प्रधान जी की बेटी है. सीजन 2 में रिंकी का किरदार एक्ट्रेस सानविका ने निभाया है. जिसे देख कर फैंस उनकी जमकर तारीफ कर रहे है और उन्हें लोग नया ‘क्रश’ बता रहे हैं. तो आइये आज जानते है नए क्रश सानविका के बारे में.
साल 2020 में आये पंचायत वेब सीरीज के दूसरे पार्ट ने आते ही दर्शकों का अच्छा खासा रिस्पांस पाया है. पहले सीजन में जितेन्द्र कुमार यानि अभिषेक सिंह को गांव की समस्याओं के साथ अपनी नौकरी से जूझते हुए दिखाया गया है। लेकिन दूसरे सीजन में अभिषेक और रिंकी का लव एंगल दिखाया गया है। वही इस वेब सीरीज की रिंकी का किरदार निभा रही एक्ट्रेस सानविका पर फैंस जम कर प्यार बरसा रहे है और उन्हें नया ‘क्रश’ बता रहे हैं.
एक्ट्रेस सानविका का जन्म 8 जनवरी 1990 को झारखंड के जमशेदपुर में हुआ था. पूजा ने साल 2011 में ‘कॉमेडी सर्कस का नया दौर’ से बतौर कंटेस्टेंट अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद उन्होंने फिल्मी दुनिया में कदम रखा. पूजा को आसमान से आगे, सावधान इंडिया, क्राइम पेट्रोल और दिल से दिल तक जैसे सीरियल्स में भी देखा गया है.
साल 2020 में आयी वेब सीरीज पंचायत से सानविका ने अपना ओटीटी पर डेब्यू किया है. उनकी मासूमियत दर्शकों को काफी पसंद आ रही हैं और सोशल मीडिया पर उनकी फैन फॉलोविंग काफी बढ़ रही है. वही उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रही है. फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे है. इसी तरह अपने ओटीटी डेब्यू में अभिनय से सानविका फैंस का दिल जीतने में कामयाब रही.
बता दें कि पंचायत के दूसरे सीजन को 20 मई को रिलीज किया जाना था. लेकिन रिलीज से पहले सीरीज के ऑनलाइन लीक होने की खबर आयी तो ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो ने इसे रिलीज से दो दिन पहले 18 मई को ही रिलीज कर दिया था.
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…